*फर्रुखाबाद में डीएम लागू की धारा 144*

फर्रुखाबाद- आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन ने जिले में धारा-144 लगा दी। इसके तहत जिले में आगामी आदेशों तक किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों सहित कई मामलों पर फरवरी की 27 तारीख तक रोक लगा दी है।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें आदेश जारी कर बताया कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 17 को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 25 को हजरत अली का जन्म दिवस फिर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 24 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। इसके अलावा इसी दौरान कई परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा। डीएम ने बताया कि आगामी त्योहारों तथा परीक्षाओं के दौरान एवं अन्य मुद्दों को लेकर किसी भी असामाजिक, अवांछनीय एवं स्वार्थी तत्व धार्मिक उन्माद व अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करके सार्वजनिक शांतिभंग करनें का प्रयास किया तो कार्यवाही होगी। जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए लिए धारा-144 लगाई गई है।

दबंग बनने नहीं दे रहे अंबेडकर पार्क की सड़क, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

फर्रुखाबाद- अंबेडकर पार्क को जाने वाली सड़क को दबंग नहीं बनने दे रहे हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम से लिखित शिकायत कर दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

तहसील क्षेत्र के गांव शाह आलमपुर मेंअंबेडकर पार्क स्थित है और अंबेडकर पार्क को जाने वाली सड़क को गांव के ही दबंग नहीं बनने दे रहे हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में सड़क दो-तीन बार बन चुकी है। लेकिन इस बार गांव के ही दबंग इसका विरोध कर रहे हैं और सड़क को बनने भी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही सड़क को बनवाने की एसडीएम से गुहार लगाई है।

*बिगड़ैल सांड ने एक गोवंश का फाडा पेट,घायल गौवंश की हुई मौत*

कायमगंज /फर्रुखाबादl बिगडैल सांड के हमले वाली घटना क्षेत्र के गांव झब्बूपुर की बताई जा रही है । ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक खूंखार सांड विचरण कर आए दिन लोगों तथा अन्य पशुओं पर हमलावर हो रहा है । 

आज उसने हमला करके एक गौवंश को अपने सींगों से रौंदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । सांड ने हमला कर गौवंश का पेट फाड़ दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सांड़ के आतंक से ग्रामीण दशहत में है।

 पशुचिकित्सा विभाग व राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। ग्रामीणों का कहना है खूंखार सांड़ तीन मवेशियों की अब तक जान ले चुका है। कई अन्य को घायल कर चुका है। क्षेत्र के गांव झब्बूपुर निवासी पशुपालक अर्जुन की गाय घर के बाहर टीनशेड में बंधी थी। 

शुक्रवार की रात सांड ने गौवंश पर हमला कर दिया और उसका पेट फाड़ दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गई। कुछ देर बाद गौवंश काल के गाल में समा गया। परिजनो ने पशुचिकित्सा विभाग को सूचना दी । जिस पर पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची। उसका पोस्टमार्टम किया गया। 

मामले की जानकारी पर राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। पशुपालक ने बताया कि उसका दुधारू गौवंश था। इधर ग्रामीणों ने बताया सांड का बेहद आतंक है। वह अब तक एक भैंस व दो गौवंश को मार चुका है। कई मवेशियो को घायल कर चुका है। दिन में सांड़ बागो की तरफ रहता है। रात में वह गांव की तरफ आ जाता है। सांड के आतंक से ग्रामीण भी दहशत जदा है।

 ग्रामीणों ने मांग की है सांड़ को पकड़ा कर गांव से ले जाकर किसी सुरक्षित के स्थान पर छोड़ दिया जाए । जिससे उसके आतंक से निजात मिल सके।

रैनबो किड्स शो में छात्र-छात्राओं ने बिखेरी छटा

कायमगंज /फर्रुखाबाद l उत्तम शिक्षा उचित प्रशिक्षण मिलने वाली प्रतिभाएं किसी भी मंच पर हों , वह अपनी प्रतिभा का परिचय दे ही देती हैं । ऐशा ही नजारा आज रैनबो किड्स शो में कब्बाली, नाट्य मंचन, फैशन शो में बच्चो ने धमाल मचाते हुए प्रस्तुत किया।

नगर के सीपी विद्या निकेतन की ओर से रैनबो किड्स शो का शुभारंभ एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल, निदेशक डा. मिथलेश अग्रवाल, एसडी कालेज प्रबंधक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व मोनिका अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

स्कूल की ओर से प्रधानाचार्य आरके बाजपेई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बच्चो ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। किड्स शो में देवा श्री गणेशा ग्रुप डांस देख लोगो ने कार्यक्रम की सराहना की।

इसके अलावा रेट्रो डांस में टाइमलेस ट्यूनस, कब्बाली, नाट्य मंचन, ग्रुप डांस, फैशन का आयोजन हुआ। स्कूल की तरफ से ज्योत्सना अग्रवाल ने स्कूल के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला।

इस मौके पर रजनी गोयल, पीयूष अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, महेश गुप्ता, उप प्रधानाचार्य डा. मनोज तिवारी, दीपक जैना, एसके बाजपेई, हरीश पचैरी, नीलम त्रिवेदी, रचना पुरवार, पंकज शुक्ला, मनोज श्रीवास्वत, मनोज कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की उपस्थित जन समुदाय ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

*डीएम ने विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने के दिए निर्देश*

फर्रुखाबाद l जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई l बैठक के दौरान में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

एवं आगामी वर्ष के लक्ष्य के लिये साइड सलेक्शन करके 28 फरवरी तक गड्ढे तैयार करने के भी निर्देश दिये l बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ,प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे l

शीत लहर से लोग ठिठुरते रहे, अलाव के सहारे लोग

फरूर्खाबाद । शीतलहर से हर कोई परेशान हैं। अलाव के सहारे बैठकर लोगो ने छुटकारा पाया तो कुछ तापकर अपनी अपनी किठुरन को दूर कर रहे थे ह्ण तो घरों में रजाई-कंबल में हैं, पर उन्हें देखने वाला कोई नहीं जिनका कहीं ठौर और आसरा नहीं हैं। शहर के रिक्शा, ठेला चालक और फुटपाथ पर रहने वालों की रोजी-रोटी पर आफत आ गई है। 

वहीं राहगीर अलाव के सहारे ठंड से बचाव कर रहे हैं ेसूर्य के दर्शन न होने के कारण गलन ज्यादा थीे कोहरे की चादर ओढ़कर दिन निकला। सर्द हवा के चलते लोग रजाइयों में दुबक कर सूरज निकलने का इंतजार करते रहे। कोहरे के साथ आसमान में बादल ने ठिठुरन और बढ़ा दी। हाड़कंपाऊ ठंड में जरा सी दूरी चलना भी मुश्किल हो रहा था। 

सबसे बुरा हाल दोपहिया वाहन सवारों का रहा। ठंडी हवा तीर की तरह शरीर में सुइयां चुभो रही थी। वैसे तो कई दिनों से शीतलहर चल रही है, पर रात में गिरते तापमान ने मुसीबत और बढ़ा दी है। राहगीर अलाव और चाय की चुस्कियों के सहारे सफर काटते रहे। पूरे दिन दोपहर बाद कुछ देर के लिए सूर्य देवता ने अपनी आंखें खोली इसके बाद वह भी बादलों की ओट में छिप गए।

*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से घर में मचा कोहराम*

शमशाबाद फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम बेला स राय गजा निवासी उमेश चंद्र मिश्रा का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई l मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया l

जैसे ही घर वालों को रोहित की मौत का समाचार मिला वैसे ही घर वालो का रो रो कर बुरा हाल था l ठ ठि या कन्नौज को रवाना हो गए घर वालों ने बताया कि रोहित चालक था और कन्नौज जनपद के थाना ठठिया क्षेत्र में एक दूध डेरी का वाहन चलाता था कुछ दिनों से वह घर पर था दूध डेरी संचालक द्वारा फोन कर उसे बुलाया गया था बुलावा आने पर 2 दिन पूर्व वहां गया था शाम को रोहित की घरवालों से मोबाइल से बातचीत हुई थी जिसमें रोहित ने डेरी संचालक पर गाली गलौज तथा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था।

बताते हैं कि कुछ समय बाद ही शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा रोहित की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना दी गई मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया आनंद-फानन में घर वाले लोग कन्नौज को रवाना हो गए बेटे की मौत की सूचना के बाद घर वालों ने डेरी संचालक पर मारपीट करने एवं हत्या करने का आरोप लगाया l

पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है l

*पूर्व प्रधान ने गांव में हो रहे फर्जी एस्टीमेट टेंडर को लेकर डीएम को दिया शिकायती पत्र*

फर्रुखाबाद। पूर्व प्रधान ने गांव में हो रहे कार्यों की जांच कराए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि ग्राम अमेठी जदीद में बिना स्टीमेट व फर्जी टेण्डर करके कार्य कराए जा रहे हैं।

जिसमें कोई बैठक ग्राम पंचायत की नहीं हुई है और न ही सदस्यों के सामने टेण्डर हुए हैं जिन सड़कों का निर्माण हो रहा है वह बहेलिया मोहल्ला में होरी के घर से शमशाद के घर तक। मेराज के घर के पास निर्माण हो रहा है।

सलीम मन्सूरी के घर के पास निर्माण हो रहा है और भी कई कार्य है, जिसके स्टीमेट व टेण्डर विना जानकारी के छुपाकर अपनी ही करीबी लोगों की फर्मों के टेण्डर दे दिया जाता है, जिनके नाम लकी कान्ट्रेक्टर व के०टी० कान्टेक्टर दो फर्म है, जिनकी जांच होनी चाहिए।

जवकि जिस फर्म को पेमेन्ट दिया जाता है वह फर्म उक्त सामान बेंचती ही नही है। ग्राम में जितना भी जून 2021 से एक दिसम्बर 2023 तक पेमेन्ट जिन फर्मों पर हुआ है, सवसे ज्यादा लकी कान्ट्रेक्टर फर्म है, वे सव फर्जी फर्म है, वह सामान रखती ही नही है। जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है l

*आप ने केंद्र सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरना देखकर उपवास किया*

फर्रूखाबाद l केंद्र सरकार की बढ़ती तानाशाही और संजय सिंह जी की फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ ने भारत माता की फोटो वाले बैनर पर पुष्प अर्पित करके एक दिवसीय उपवास कर, तानाशाही के खिलाफ लड़ने की शक्ति की कामना की। आप राज्य सभा सांसद संजय सिंह की अवैध गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने करेक्टर पहुंचकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना दिया l

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आवास पर ईडी द्वारा 12 घंटे तक छापेमारी कि गई, उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गयी लेकिन जाँच एजैसी को कुछ हासिल नहीं हुआ तो सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।फर्जी शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्तों ने 14 बार ईडी को बयान दिए लेकिन उन बयानों में कहीं भी संजय सिंह का नाम नहीं लिया l

सांसद संजय सिंह कोई अंजान व्यक्ति नहीं है,अभियुक्त को इतनी बार बयान देते हुए सांसद संजय सिंह का नाम याद नहीं आया ? अचानक से ईडी द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त से सांसद के खिलाफ बयान दिलवाया गया। महीने भर के अंदर अभियुक्त को जमानत मिल गई l

ईडी ने उसकी जमानत का कोई विरोध नहीं किया जमानत के कुछ ही दिन बाद उसको सरकारी गवाह बना दिया गया। सांसद ने मणिपुर हिंसा में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ सदन में आवाज उठाई तो उन्हें राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया और अभी तक वह निलंबित है l सांसद लगातार दलित, पिछडा, आदिवासी अल्पसंख्यकों व समाज के कमजोर वर्गों की आवाज लगातार उठाते रहे और सरकार से सवाल पूछते रहे है l

सांसद ने समय समय पर किसानों के हितों की रक्षा के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, पुरानी पेंशन की बहाली के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाते रहे हैं।सांसद संजय सिंह के खिलाफ ये पूरा मामला फर्जी बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस अवैध गिरफ्तारी के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलनरत हैं।जिससे संविधान की रक्षा करने वाले सांसद संजय सिंह सहित लाखों करोड़ लोगों को न्याय मिल सके।

*सपा मे शशांक बने जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष*

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड गंगानगर कॉलोनी के शशांक सक्सेना को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस दौरान लखनऊ से लौटते समय शशांक सक्सेना ने कहा कि उन्हें जो पार्टी में जिम्मेदारी दी गई है वह उसका निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करेंगे। उन्होंने बताया कि वह इससे पहले 2009 से समाजवादी पार्टी में काम कर रहे हैं, सर्वप्रथम वह विधानसभा अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड बनाए गए, उसके बाद छात्र सभा में 2013 से 2018 तक 3 बार महानगर अध्यक्ष रहे, इसके बाद सन 2021 में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष भी रहे।

इस दौरान जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के जनपद से बाहर होने के कारण शशांक सक्सेना को उन्होंने फोन पर बधाई दी और संगठन में सबके साथ मिलकर कार्य करने की अपेक्षा की है।

इस दौरान फर्रुखाबाद लोकसभा प्रभारी इरफान उल हक कादरी ने भी जिला महासचिव इलियास मंसूरी, पूर्व जिला अध्यक्ष युवजन सभा जितेंद्र यादव सिरौली के साथ जिला प्रवक्ता विवेक यादव के निवास पर शशांक सक्सेना को माला पहनाकर बंधाई दी।