नागरिक विकास मोर्चा ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
![]()
ललितपुर- चार सूत्रीय समस्याओं को लेकर नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वर्णी कॉलेज से गुरूद्वारा तक गरीबों की गुमटी और डिब्बे हटाये गये थे, उन्हें फिर से उचित स्थान दिया जाये। इसके अलावा शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है, उन्हें विस्थापित किया जाये और भेदभावपूर्ण अभियान पर अंकुश लगाया जाये। इसके अलावा स्थाई अतिक्रमण को कई बार लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका द्वारा चिह्नित किया गया, लेकिन आज तक हटाया नहीं गया, इसे जल्द किसी सक्षम अधिकारी के समक्ष हटाया जाये। शहर के मुख्य मार्ग घण्टाघर से आजाद चौक का स्थाई अतिक्रमण हटाते हुये मार्ग चौड़ीकरण कराया जाये। साथ ही वन-वे का कच्चा व पक्का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए अभियान तय नहीं किया जाने की बात कही।
ज्ञापन देते समय अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, पार्षद मनमोहन चौबे, महेन्द्र शुक्ला, बाबूलाल दुबे, अमित दीक्षित, प्रमोद बबेले पत्रकार, करन पाल, जगदीश सेन, रवि कुशवाहा, यूनिस खान, गोपाल, रफीक खां, फूलचंद्र, दीपक टेलर, सुरेश सेन, दीपक, सरदार सिंह कुशवाहा, धन्नालाल जैन, महेश कुमार, चन्द्र, अफजल खान, फईम, चन्द्रभूषण रिछारिया आदि मौजूद रहे।
Jan 01 2024, 18:09