पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन
![]()
सिंदवाहा (ललितपुर)। ग्राम बारयो में पशुपालन विभाग द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने फीता काट कर किया। पं.दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्यार्पण किया।
इसके पश्चात गौ पूजन कार्यक्रम किया गया। मेले में 282 बड़े पशुओं एवं 757 छोटे पशुओं के उपचार के साथ दवाईओं का वितरण किया गया। ग्राम बारयो में 1200 पशुओं में खुरपका मुंहपका का टीकाकरण भी टीम द्वारा कराया गया।
तत्पश्चात एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें पशु चिकित्साधिकारी सिलावन डा.विवेक कुमार सचान द्वारा पशुओं की बीमारी कृमि नाशक दवा पान कब करायें। पशुओं में टीकाकरण पशुओं में बांझपन की समस्या कृत्रिम गर्भाधान एवं पशुओं के खान पान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सर्दियों में पशुओं को बचाव हेतु अलाव लगाने का भी सुझाव दिया। मोबाईल बैटेनरी यूनिट में पदस्थ पशु चिकित्सक डा.गौरव ने मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा हेतु टोल फ्री नंबर 1962 के बारे में भी जानकारी दी। जिसमें वृन्दावन, वलवीर यादव, हनुमत, अमित, हाकिम, उजागर, नरेंद्र, लक्ष्मन, कौशलेश, विनोद शर्मा, संजय, आजाद, सुरेश एवं पशु-चिकित्सालय से सुखस्वरूप पटैरिया तथा नाथूराम आदि मौजूद रहे।
Jan 01 2024, 18:09