*अमेरिका से वापसी के बाद लोकगायक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद*
गोरखपुर- भोजपुरी अवधी एसोसिएशन ऑफ़ नार्थ अमेरिका द्वारा आयोजित ग्लोबल विदेशिया कांक्लेव में पूर्वांचल के ख्याति प्राप्त लोकगायक डॉ राकेश श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया था। राकेश श्रीवास्तव ने अपने टीम के कलाकार पवन पक्षी, त्रिपुरारी मिश्र, हासिम, सुनील रॉब्सन एवं मो शकील के साथ ह्युस्टन एवं डेलास में पारंपरिक भोजपुरी गायन प्रस्तुत कर प्रवासी भारतीयों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
अमेरिका में भारत के कान्स्युलेट जनरल ए मंजूनाथ ने अपने आवास पर भारत से गए कलाकारों के सम्मान में रात्रि भोज भी आयोजित कर कलाकारों का सम्मान किया। इन सभी कलाकारों ने सोमवार को मुख्य मंत्री से मिलकर आशीर्वाद लिया। डॉ राकेश ने पूरे कार्यक्रम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमन्त्री ने सभी कलाकारों को बधाई देते हुए लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयास की सराहना की। यह कार्यक्रम भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन आईसीसीआर द्वारा प्रायोजित किया गया था ।
Jan 01 2024, 17:54