नए एसएसपी ने संभाला पदभार


धनबाद:- सोमवार को नए एसएसपी एच पी जनार्दन ने नए भवन में पदभार ग्रहण किया. निर्वतमान एसएसपी संजीव कुमार ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वही मौके पर सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी तथा थाना के प्रभारी मौजूद थे.

समाहरणालय के 2 कार्यालय अधीक्षक हुए सेवानिवृत,उपायुक्त ने की उनके स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना


Dhanbad :- समाहरणालय के ट्रांसिट विभाग के कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार राम एवं नजारत के कार्यालय अधीक्षक कौड़ीराम रोहिदास शनिवार को सेवानिवृत हो गए.इस अवसर पर उपायुक्त वरुण रंजन ने दोनों कार्यालय अधीक्षक को निष्ठा और समर्पण भाव से अपने दायित्व का पालन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट किया।दोनों कार्यालय अधीक्षक को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़कर उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर दिनेश कुमार राम ने अपने 36 साल एवं कौड़ीराम रोहिदास ने अपने 38 साल के अनुभव सभी के समक्ष साझा किए. मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, स्थापना उप समाहर्ता सुशांत मुखर्जी, जिला नाजीर आनंद कुमार, डीडीएमए के संजय कुमार झा, शांतनु सरकार, रमेश तिवारी, तापस रंजन पाल, शौकत अली अंसारी, रितेश मंडल, दिनेश कुमार महतो, ओमप्रकाश, एनके कुशवाहा के अलावा पंचायती राज, आपूर्ति, निर्वाचन, कल्याण, अनुमंडल, समाज कल्याण सहित अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.

मेरे हे प्रीतम नववर्ष

हुआ जो नववर्ष का शुभागमन 

नवहर्ष भी संग आ गया 

हृदय कमल मेरा खिल गया

हिमाद्रि के श्ऋंग से

देखती हूँ आज 

भाल मेरा मिल गया 

सदन धन्य हुआ 

सूना मन प्रसन्न हुआ 

एकबार फिर -

मेरे चमन में

वसंत आ गया 

तन सराबोर हो 

झूम गया 

बैजंती की कलियों संग

रह-रह थिरक उठता है मन

देख प्रकृति का उत्कर्ष 

क्या कहूँ कितना कहूँ

मेरे हे प्रीतम नववर्ष।

  बैजंती कुमारी मिश्रा

तोपचाची झील पहुंच रहे सैलानी,मनमोहक दृश्य को देख हर कोई हो रहे फिदा


Dhanbad :- कई पिकनिक स्थलों में एक तोपचाची झील पर पिकनिक मनाने सैलानी पहुंचने लगे है. नए साल के आगमन से पहले सैलानी पिकनिक मनाने, घूमने, परिवार के साथ मौज मस्ती करने सुंदर झील पहुंच रहे. धनबाद जिला मुख्यालय से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूर दिल्ली हावड़ा नेशनल मार्ग के बगल में तोपचाची झील है. जिसे वाटर बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है. पहाड़ और घने जंगल के बीच बना तोपचाची झील अपने मनोरम आकर्षक पहचान के लिए जिला के साथ अन्य जिले और दूसरे राज्यो में प्रचलित है. अगर पिकनिक और अपने परिवार के साथ शुद्ध वातावरण, पर्यावरण, शांत माहौल में घूमने की इच्छा लोग रखते है तो पहाड़ जंगल के बीच बने यह झील सबसे बेहतर विकल्प है।

पिकनिक घूमने आए सैलानी झील के नजदीक जाकर सेल्फी लेकर सुनहरे समय को कैद कर मोबाइल में रख रहे है. कुछ लोग झील से दूर बनाए गए काजू लीची बगान और पेड़ो के समीप पिकनिक मना रहे है।लजीज व्यंजनों का भरपूर मजा ले रहे.

बता दे की तोपचाची झील जिसे वाटर बोर्ड भी कहते है। इसे अंग्रजो ने 1924 में बनाया था. अब यह झील अपने सेंचुरी से महज 1 साल दूर है. इस झील से माडा विभाग द्वारा कोयलांचल के बड़ी आबादी को पानी सप्लाई की जाती है.यहाँ आने वाले सैलानियों ने कहा परिवार ये साथ अगर कोई पिकनिक घूमने की सोच रहे तो यहाँ जरूर आये।पहाड़ जंगल के बीच बसा है यह झील।झारखण्ड़ बंगाल में ऐसा मनोरम दृश्य वाला झील ओर कही देखने को नही मिलता है।

उपायुक्त से मुलाकात के बाद आईएमए ने ली हड़ताल वापस


Dhanbad :- उपायुक्त वरुण रंजन के साथ मुलाकात करने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 30 दिसंबर 2023 से प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया है.उपायुक्त ने आज अपने कार्यालय कक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और चिकित्सकों की समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने सभी अस्पताल व नर्सिंग होम को एक रजिस्टर रखने की सलाह दी। जिसमें टाइगर फोर्स या गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मी गश्त के बाद हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही सहायता के लिए टाइगर फोर्स, स्थानीय पुलिस स्टेशन और पुलिस उपाधीक्षक का मोबाइल नंबर रखने की सलाह दी।

बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक श्री अमर कुमार पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह, डॉ मेजर चंदन, डॉ. प्रणय कुमार पूर्बे, डॉ. राकेश इंदर सिंह सहित आईएमए के अन्य सदस्य मौजूद थे।

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश


Dhanbad :- उपायुक्त वरुण रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।

जनता दरबार में कलियासोल अंचल से आए ग्रामवासियों ने डूमुरिया मौजा 197 पंचायत भवन के पीछे फुटबॉल मैदान के निर्माण का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद भी जबरन दखल करने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। 

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन के पीछे हाल ही में नरेगा के तहत एक फुटबॉल मैदान का कार्य चल रहा था, किसी तकनीकी कारण से नरेगा का कार्य बंद है। उपरोक्त निर्मित योजना के अलावा अवशेष जमीन पर आज दिनांक 26 दिसंबर 2023 को गांव के ही कालू महतो, दिनेश महतो एवं बिरेन महतो द्वारा गेभलिन बनाकर पेड़ तथा घर बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सरकारी जमीन पंचायत में एकमात्र है जिसमें उच्च विद्यालय बनाने की प्रस्ताव भेजा गया है, जो उच्च विद्यालय गांव में माध्यमिक विद्यालय में चल रहा है। उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि उक्त सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए फुटबॉल मैदान तथा उच्च विद्यालय बनाने की कृपा की जाए। इस मामले को उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने अंचलाधिकारी कालियासोल को हस्तत्रित करते हुए जांच के निर्देश दिए।

गोपीनाथडीह पंचायत क्षेत्र से आए अरविंद कुमार ने नौकरी का झांसा देकर ठगी के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले झारखंड सरकार द्वारा कोर्ट चपरासी की बहाली आई थी, जिसमें उन्होंने फॉर्म भरा था। 28 नवंबर 2023 को परीक्षा देने के बाद उन्हें फोन कॉल के माध्यम से नौकरी पक्की करने हेतु पैसों की डिमांड की गई थी। जिसके लालच में आकर उन्होंने एक लाख 20 हजार रुपए संबंधित के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पैसे डालने के बाद कोई खबर नहीं मिलने पर उन्होंने दोबारा फोन किया इसके बाद से उन्हें पैसा वापस नहीं करने एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उपायुक्त ने इस मामले को साइबर पुलिस को जांच करते हुए निष्पादन हेतु निर्देशित किया।इसके अलावा जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद से संबंधित आवेदन आए।

उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।

धनबाद: एडीएम ने किया भटिंडा फॉल का निरीक्षण

Dhanbad :- अपर जिला दंडाधिकारी कमलाकांत गुप्ता ने आज भटिंडा फॉल का निरीक्षण किया।एडीएम ने बताया कि आज से 2 जनवरी तक भटिंडा फॉल में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहेंगे।

 फॉल के खतरनाक स्थान पर बैरिकेडिंग की गई है। सिविल सर्जन को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वहां गोताखोर भी उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा पर्यटकों का नदी में तैरने एवं नहाने पर प्रतिबंध रहेगा।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के अध्यक्ष और समिति के सदस्यों के साथ मुलाकात की।

29 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक मैथन, तोपचांची सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर मौजूद रहेंगे दंडाधिकारी

Dhanbad :- उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) श्री कमलाकांत गुप्ता ने 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक जिले के पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.

29 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक मैथन डैम के गोगना छठ घाट, स्पोर्ट्स हॉस्टल, कालीपहाड़ी चौक, बोट घाट एवं मिलेनियम पार्क, तोपचांची में मंदिर के सामने, तोपचांची झील, लीची बगान, आम बगीचा, भटिंडा फॉल के प्रवेश द्वार, माटीगढ़ डैम, माटीगढ़ और चिटाही धाम राम राज मंदिर, टुण्डू में दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहेंगे.

धनबाद : जापानीज इन्सेफ्लाइटिस पर कार्यशाला का आयोजन

Dhanbad :- जापानीज इन्सेफ्लाइटिस पर आज एनसीडी सभागार में एक दिवसीय कार्यशल का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन ने किया.

इस अवसर पर जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार नेसभी प्रतिभागीयों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला. इसके पश्चात डॉ अमित कुमार तिवारी, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ ने पावर पॉइन्ट प्रजेनटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए इसके भयावहता एवं इसके रोकथाम के लिए जापानीज इन्सेफ्लाइटिस टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया.

साथ ही एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम के मामलों के बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यालय को ससम्य प्रतिवेदन समर्पित करने का आग्रह किया. जिससे त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित हो सके.

इस अवसर पर जिला वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह ने इस बीमारी की रोकथाम, बचाव एवं निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जापानीज इन्सेफ्लाईटिस गन्दे पानी में पनपने वाले क्युलेक्स विशनोई मच्छर के काटने से फैलता है. उन्होंने इसकी पहचान, आदत, प्रजनन स्थल एवं नियंत्रण संबंधित जानकारियां दी।  

कार्यशाला में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक, बुनियादी स्वास्थ्य निरीक्षक तथा शहरी स्वास्थ्य कार्यकम अन्तर्गत कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को मिला दुमका प्रक्षेत्र के डीआइजी का प्रभार,एचपी जनार्दनन बने धनबाद के नए एसएसपी

धनबाद : धनबाद के एसएसपी (वरीय पुलिस अधीक्षक) संजीव कुमार का तबादला कर दिया गया है. उन्हें दुमका प्रक्षेत्र का डीआइजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है). वहीं, धनबाद के नए एसएसपी एचपी जनार्दनन बनाए गए हैं, जो अभी पाकुड़ में बतौर एसपी पदस्थापित हैं.

उल्लेखनीय है कि संजीव कुमार जुलाई 2021 में धनबाद के एसएसपी बनाए गए थे.

लगभग दो वर्ष पूर्व संजीव कुमार की प्रोन्नति डीआइजी के रूप में हो चुकी थी. अब जाकर उन्हें डीआइजी के रूप में पदस्थापित किया जा रहा है.

इधर, धनबाद के प्रथम ग्रामीण एसपी रह चुके (2016-17 में) ह्रदीप पी. जनार्दनन को धनबाद

के एसएसपी पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. श्री जनार्दनन फिलवक्त पाकुड़ के एसपी के रूप में तैनात हैं. यह महज संयोग कहा जा सकता है कि हाल ही में धनबाद के उपायुक्त बने वरूण रंजन भी इससे पूर्व पाकुड़ के ही डीसी थे.