आजमगढ़ : हिसामुद्दीनपुर गांव निवासी हरिकेश मिश्र का हुआ लेखपाल पद पर चयन , लोगों मे हर्ष

*सन्तोष मिश्रा* बूढ़नपुर ( आजमगढ ) बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर गांव निवासी हरिकेश मिश्र पुत्र दिवाकर मिश्र का लेखपाल के पद पर चयन हुआ है। हरिकेश मिश्र ने अपनी पढाई जूनियर हाईस्कूल की विवेकानंद शिशु मंदिर से की है। वही हाई स्कूल की परिक्षा उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा तो इंटर मिडियेट की परिक्षा रामरूप मेमोरियल इण्टर कॉलेज बूढ़नपुर से किया है। ग्रेजुएशन शिब्ली महाविद्यालय से किया। इसके बाद 2018 में इलाहाबाद से एस एस सी सी जी एल की तैयारी की 30 दिसंबर को लेखपाली के रिजल्ट में हरिकेश मिश्र पास हुऐ हैं। उन्होने बताया कि अगर इंसान किसी बात को ठान लें तो उसे पूरा कर सकता है। हरिकेश मिश्र आगे चलकर अपनी पढाई को जारी रखेंगे। उन्होने ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। इनके पिता दिवाकर मिश्र एक किसान है। इनकी माता शकुंतला देवी एक गृहणी है।
आजमगढ़ : सऊदी अरब में युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

*सिद्धेश्वर पांडेय* आजमगढ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल स्थिति मीरा मुहल्ला में उस समय कोहराम मच गया ,जब उसका पति सऊदी अरब में कमाने गए की मौत की खबर मिली । रविवार को सऊदी अरब से उसके पैतृक गांव अंबेडकर नगर जिला के भोजपुर पकरी में उसके शव लाने की प्रक्रिया चल रही थी। इस घटना से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला अंबेडकर नगर के भोजपुर पकरी गांव निवासी ताजीम हसनैन 40 पुत्र स्व, सैय्यद कल्बे बाकर शमीम का विवाह लगभग 14 साल पूर्व नगर पंचायत माहुल स्थिति मीरा मोहल्ला में स्व, दिलशाद हुसैन की पुत्री अरमान फातिमा से हुई थी। ताजीम 10 वर्ष पूर्व बाल बच्चो को माहुल मायके छोड़कर कमाने सऊदी अरब के अल कतीफ के इलाका में गया था। वहां प्राइवेट रूप में वह स्लाइडिंग का कार्य करता था। 24 दिसंबर को वह बेल्ट लगाकर स्लाइडिंग का कार्य करते समय अंसांतुलित हो कर गिर गया। गंभीर अवस्था में उसे सऊदी अरब के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,जहा इलाज के दौरान 29 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। पत्नी अरमान फातिमा ने 30 दिसंबर को सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को प्रार्थना पत्र भेजकर गुहार लगाई। भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद शव भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है। तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया ताजीम हसनैन अपने घर की माली हालत दूर करने का सपना लिए सऊदी अरब कमाने गया था। वह अपने घर परिवार वालों को अक्सर दिलासा देता रहा कि खुदा ने चाहा तो बहुत जल्द घर की माली हालत ठीक हो जाएगी। कुदरत को शायद यह मंजूर नहीं था। हादसे में ताजीम हसनैन की मौत की जानकारी के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग व नात रिश्तेदार ढांढस बंधाने में जुटे है। परिवार वालो के मुताबिक ताजीम हसनैन का शव भारत में आने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है।
*नेबुआडीह गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने एस डी एम से लगाई न्याय की गुहार*

*सन्तोष मिश्रा*

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अतरौलिया थाना क्षेत्र के नेबुआडीह गांव निवासी इसरार ने आरोप लगाया कि मेरी भूमिधरी गाटा संख्या 323  है। जिस पर इशहाक पुत्र रफीक खान निवासी अस्ती तहसील आलापुर अम्बेडकर नगर द्वारा  जमीन व मकान पर कब्जा किया जा रहा है।

पीड़ित व्यक्ति जब इस बात की शिकायत तहसील दिवस पर किया तो एस डी एम द्वारा हल्का लेखपाल से जमीन की रिपोर्ट मांगी गई। इस संबध हल्का लेखपाल आशीष कुमार द्वारा भूमिधरी जमीन को आबादी की जमीन बताकर  विपक्षी के पक्ष में रिपोर्ट लगाई गई।जब इसकी शिकायत मेरे द्वारा तहसीलदार से जनसूचना के तहत पुनः रिपोर्ट मांगी गई तो हल्का लेखपाल द्वारा कोई रिपोर्ट नही दी जा रही है।

इस भीषण ठंड में पीड़ित व्यक्ति किराए के मकान में रहने को मजबूर है। उसे न्याय नहीं मिल रहा है। तहसील व थाने का चक्कर काट रहा है। लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है।
*अहरौला पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक अभियुक्त को किया पकड़ी तिराहे से गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल*

*सिद्धेश्वर पांडेय*

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अहरौला थाने पर एक वादिनी द्वारा तहरीर दी थी कि विपक्षी दिवाकर पुत्र स्व राधेश्याम, रुची पुत्री त्रिभुवन, निवासी गण पकड़ी (मुबारकपुर) थाना अहरौला द्वारा वादिनी को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया।

तहरीर के आधार पर अहरौला पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा की विवेचना उप निरीक्षक राकेश तिवारी द्वारा की जा रही थी कि आज शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मुकदमे में वांछित एक आरोपी को पकड़ी तिराहे के पास देखा गया है। उप निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी व मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

पकड़े गए आरोपी का नाम विक्रम पुत्र त्रिभुवन निवासी पकड़ी, मुबारक पुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 18 वर्ष बताया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
*आजमगढ़ : बूढ़नपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह*


*सन्तोष मिश्रा* बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि के रूप में सिविल कोर्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा के हम नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हैं साथ ही यह अस्वस्थ करते हैं कि जब भी बुढ़नपुर के अधिवक्ता भाइयों के ऊपर किसी भी तरह का संकट आएगा तो हमारा संगठन हमेशा इनके साथ खड़ा रहेगा। हर लड़ाई में हिस्सा लेगा नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने पद एवं की गोपनीयता शपथ ली और कहा कि मैं अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ने का काम करूंगा साथ ही उन्होंने सम्मान दिलाने का काम करूंगा नवनिर्वाचित मंत्री रामविनय द्वारा सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया । उन्होंने कहा कि हम बार और ब्रंच के बीच के संबंध को मधुर करने का काम करेंगे साथ ही अधिवक्ता भाइयों के राजस्व को बढ़ाने का भी काम करेंगे पूर्व मंत्री योगेन्द्र यादव और पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश यादव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का विधवात स्वागत समारोह कराया इस अवसर पर सौरभ सहाय श्रीवास्तव सूर्य प्रकाश यादव योगेन्द्र यादव जगत नारायण तिवारी उमाशंकर पाण्डेय शैलेंद्र विनय कुमार यादव विजय प्रताप सिंह कपिल देव त्यागी अमित ईश्वर प्रताप सिंह राम मूरत पंकज श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव डब्ल्यू चौबे शीतला प्रसाद जगत नारायण तिवारी जय प्रकाश पांडे सुभाष पांडे दिनेश सिंह रविंदर आद्या प्रसाद यादव रमेश निषाद कालीचरण रामहित शर्मा सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
*आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग को लेकर पुष्कर मिश्रा और सूरज श्रीवास्तव ने डिप्टी सीएम से किया मुलाकात*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेशपाठक एवं परिवार_कल्याण मंत्री पुष्कर मिश्रा (प्रदेश कार्य समिति सदस्य सदस्य भाजपा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश )और लालगंज से जिला अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से मिलकर आजमगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अवगत कराया । उप-मुख्यमंत्री तुरंत फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित कर दिए। आजमगढ़ सदर हॉस्पिटल में डायलसिस यूनिट मे बेड की संख्या बढ़ाने, वहां की स्थिति में और सुधार लाने ।

24 घंटे पोस्टमार्टम की सुविधा करने,100 बेड अस्पताल तरवा व 100 बेड अस्पताल लालगंज व अतरौलिया में डॉक्टर्स व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने सहित वहाँ की स्थिति में सुधार लाने के लिए अनुरोध किया। जिसे तत्काल उपमुख्यमंत्री ने कॉल कर सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया तथा पीजीआई चक्रपानपुर आजमगढ़ में नए प्रस्तावित ट्रामा सेंटर व क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए अवगत किया।

आजमगढ़ : जेल अधीक्षक मेरठ डा.शशिकांत मिश्र का केक काटकर मनाया गया जन्म दिन

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश ग्राम निवासी मेरठ जेल अधीक्षक डा.शशिकांत मिश्र का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम एवम हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में गुरुवार को ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश के प्रांगण में इंस्टीट्यूशन के छात्र छात्राओं ,शिक्षकों, प्राचार्य, प्रधानाचार्यो,प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, क्षेत्रीय गणमान्य आगंतुकों तथा पारिवारिक के सदस्यों की उपस्थिती में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया । तथा उन्हें केक खिलाकर लोगों नें उनके दीर्घायु एवम मंगलमय जीवन की कामना किया गया ।

ओमप्रकाश मिश्र पीजी कालेज के प्राचार्य डा0धीरेंद्र मिश्र ने डा0शशिकांत मिश्र को तिलक लगाकर एवम अंगवस्त्रम भेंट कर जन्मदिन की बधाई दिया । ओम प्रकाश मिश्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला ने उन्हें बुके देकर जंम दिन की बधाई दी साथ-साथ ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्श परिवार के लोगों ने जेल अधीक्षक डा0शशिकांत मिश्र को दिल की गहराईयों से बधाईयां देकर ईश्वर से उनके मंगल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र, राम चन्द्र मिश्र, छोटे लाल चतुर्वेदी, प्रदुम्न मिश्र, विनीत दुवा, डा0आर एस एन त्रिपाठी, रंजन कुमार, कमाल अख्तर,डा0रुपेंद्र कुमार सिंह अमित सिंह, विजय चौहान, प्रभा तिवारी ,दुर्गेश मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़ ;कंपोजिट विद्यालय वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन , बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग हुए मंत्रमुग्ध

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । विकासखंड मार्टिनगंज के कंपोजिट विद्यालय महुजानेवादा पर वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरूआत किया।

इस अवसर पर सृष्टि अंशिका श्रेया सानिया पायल ने दहेज प्रथा पर गीत सुना करके लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं निपुण भारत पर महिमा आयुषी सुनैना नेहा अलका ने गीत सुना करके लोगों की वही लूटी दहेज प्रथा पर भी बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

वहीं महिमा हेमा अनुप्रिया अनुष्का शिवांगी अंश ने समूह गान के माध्यम से शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है उस पर गीत सुना करके लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आलोक कुमार सिंह ने कहा शिक्षक अपने जीवन में बच्चों को देश और समाज के लिए अपना संपूर्ण उत्कृष्ट योगदान देने की शिक्षा देता है जिससे स्वयं का जीवन और बच्चों द्वारा उसके दिए गए कार्यों को देश और समाज याद करता है इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह रणन्जय सिंह सुरेंद्र यादव सुजीत सिंह प्रेम कुमार सिंह ओम प्रकाश सिंह राज नारायण यादव अनिल राजभर रमेश चंद्र अजीत शर्मा प्रेम बहादुर सिंह विनोद यादव सर्वेश राय अब्दुल रहमान सियाराम अध्यापक गण एवं बच्चे मौजूद थे‌।

आजमगढ़ : कोहरे का कहर जारी, भीषण सड़क दुर्घटना में पांच घायल, गोविंद साहब दर्शन करने जाते समय हुआ हादसा

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।कोहरे का कहर जारी, भीषण सड़क दुर्घटना में पांच घायल, गोविंद साहब दर्शन करने जाते समय हुआ हादसा, तीन की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर ।

बता दे की स्थानीय क्षेत्र के तेजापुर नेशनल हाईवे 233 पर भोर में लगभग सुबह 7 बजे खड़ी पिकअप वाहन से वैगनार कार जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के पचखडे उड़ गए । कार में सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जो आजमगढ़ से अंबेडकर नगर गोविंद साहब दर्शन करने जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को लगभग 11:00 बजे अनाज से लदी हुई एक पिकअप खराब हो गई थी जिसे पिकअप चालक ने सड़क पर ही खड़ी छोड़ दिया था। आज सुबह अत्यधिक कोहरा होने के कारण आजमगढ़ से आ रही वेगनार कार पिकअप से जा टकराई। कार सवार घायल ने बताया कि पिकअप चालक यदि पार्किंग लाइट जलाया होता तो यह बड़ा हादसा नहीं होता।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सविंद्र राय अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए जहां सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया तथा दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया, वहीं घायलों में तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने आजमगढ़ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों में सुनील मौर्य उम्र 36 वर्ष ग्राम कटघर, आजमगढ़, जितेंद्र कनौजिया उम्र 32 वर्ष ग्राम मनिकाडीह, आजमगढ़, सुधीर यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम कटघर, आजमगढ, दीपचंद कनौजिया उम्र 52 वर्ष ग्राम भदीण जिला मऊ, धर्मेंद्र कनौजिया उम्र 33 वर्ष ग्राम सरदार बापू आजमगढ़ है।

*आजमगढ़:फूलपुर तहसील बार एशोसियेशन के अध्यक्ष बने श्रीराम यादव, महामन्त्री पद पर तीसरी बार घनश्याम तिवारी ने जमाया कब्जा*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष महामन्त्री पद के लिए गुरुवार को हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर श्रीराम यादव 52 ने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार यादव 44 को 8 मतों से हराकर कब्जा जमाया। महामंत्री पद पर घनशयाम तिवारी विजयी रहे।

अश्य्क्ष पद के चुनाव में श्रीराम यादव को कुल 52 मत प्राप्त हुए। वहीं विनोद यादव को 44 मत मिले। एक मत अवैध घोषित हुआ। इस तरह से श्रीराम यादव 8 मत से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए। इसी प्रकार महामन्त्री पद पर तीन अधिवक्ता भाग्य आजमा रहे थे ।जिसमें घनश्याम तिवारी को 47, विनोद कुमार को 6 तथा संजय कुमार यादव को 44 मत मिले ।

इस प्रकार घनश्याम तिवारी 3 मत से चुनाव जीत गए। कोषाध्यक्ष सतिराम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ पांडेय , कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद एवं प्रवीण कुमार यादव , उपमंत्री प्रकाशन बृजराज यादव, उपमंत्री मुमताज अहमद मंसूरी, उपमंत्री पुस्तकालय देवीशरण निर्विरोध चुने गए हैं। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष फूलचन्द श्रीवास्तव द्वारा विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की।

बधाई देते हुए अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की।मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया। कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, इस्तियाक, रामनरायन यादव, राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव, देवीशरण पांडेय, रामानन्द यादव, ह्र्दयशंकर मिश्रा, इकबाल अहमद, श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह आदि रहे।