*आजमगढ़:फूलपुर तहसील बार एशोसियेशन के अध्यक्ष बने श्रीराम यादव, महामन्त्री पद पर तीसरी बार घनश्याम तिवारी ने जमाया कब्जा*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष महामन्त्री पद के लिए गुरुवार को हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर श्रीराम यादव 52 ने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार यादव 44 को 8 मतों से हराकर कब्जा जमाया। महामंत्री पद पर घनशयाम तिवारी विजयी रहे।
अश्य्क्ष पद के चुनाव में श्रीराम यादव को कुल 52 मत प्राप्त हुए। वहीं विनोद यादव को 44 मत मिले। एक मत अवैध घोषित हुआ। इस तरह से श्रीराम यादव 8 मत से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए। इसी प्रकार महामन्त्री पद पर तीन अधिवक्ता भाग्य आजमा रहे थे ।जिसमें घनश्याम तिवारी को 47, विनोद कुमार को 6 तथा संजय कुमार यादव को 44 मत मिले ।
इस प्रकार घनश्याम तिवारी 3 मत से चुनाव जीत गए। कोषाध्यक्ष सतिराम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ पांडेय , कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद एवं प्रवीण कुमार यादव , उपमंत्री प्रकाशन बृजराज यादव, उपमंत्री मुमताज अहमद मंसूरी, उपमंत्री पुस्तकालय देवीशरण निर्विरोध चुने गए हैं। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष फूलचन्द श्रीवास्तव द्वारा विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की।
बधाई देते हुए अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की।मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया। कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, इस्तियाक, रामनरायन यादव, राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव, देवीशरण पांडेय, रामानन्द यादव, ह्र्दयशंकर मिश्रा, इकबाल अहमद, श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह आदि रहे।
Dec 31 2023, 18:25