Lakhimpurkhiri

Dec 31 2023, 17:41

*रेलवे ट्रैक पर लेटकर अधेड़ ने की आत्माहत्या*

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवकली हाल्ट और फरधान रेलवे स्टेशन के मध्य हलुआपुर गांंव के निकट एक अधेड़ का शव क्षत विक्षत रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा गया।

स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त कराने पर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी संतोष वर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी संतोष कुमार वर्मा उर्फ पप्पू आयु 44 वर्ष पुत्र राम स्वरूप रोज की भांति सुबह उठकर भैंस का दूध दुहने बाद घर से बिना बताये बाहर चला गया। बताते है सीधे रेलवे ट्रैक की तरफ पहुंचा गया। उसी डाऊन पैसेंजर डालीगंज से मैलानी को जाने वाली ट्रेन संख्या 05086 के आगे पटरी पर लेटकर आत्म हत्या कर ली। गेटमैन जितेंद्र ने फरधान स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना पाकर जीआरपी पुलिस और फरधान पुलिस मौके पर गई।

पुलिस आसपास खेत पर काम कर रहे किसानों और ग्रामीणों के माध्यम से शिनाख्त कराने के बाद उसके भाई को सूचना दी। भाई रामनरेश ने बताया कुछ संतोष वर्मा कुछ दिमाग से विक्षिप्त था। अभी एक सप्ताह पहले घर से अचानक कही चला गया था। काफी तलाश के बाद तीसरे दिन मिले थे। इस संबंध में थाना एसओ बृजेश कुमार मौर्या ने बताया कि मृतक के भाई की सूचना पर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के अनुसार संतोष कुछ मानसिक रूप से परेशान रहता था। जो जांच का विषय है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। फोटो परिचय । हलुआपुर गांव समीप रेलवे ट्रैक पर शव को देखते ग्रामीण ।

Lakhimpurkhiri

Dec 30 2023, 17:11

*अवैध तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल*

लखीमपुर खीरी। जिले के थाना ईसानगर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार। मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत आज थाना ईसानगर पुलिस द्वारा एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ एक गिरफ्तार।

गिरफ्तार अभियुक्त ननकू पुत्र शंकर नि0 अड़मलपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर उ0प्र0 को ओझांवा मोड़ गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना ईसानगर पर मु0अ0सं0 530/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-

ननकू पुत्र शंकर नि0 अड़मलपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर उ0प्र0

बरामदगी -

एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर

01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर

Lakhimpurkhiri

Dec 30 2023, 16:11

*कारागार मंत्री ने विधायक सदर के साथ कैदियों को बांटे कंबल, कहा- संकल्प लो, गलत काम नहीं करोगे*

लखीमपुर खीरी 30 दिसंबर। प्रदेश के कारागार व होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने विधायक योगेश वर्मा, एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया।

इस दौरान मंत्री ने बंदियों को इनर और कंबल बांटे। उन्होंने कहा कि कैदियों की एक गलती उनके परिवार पर भारी पड़ती है। उन्होंने कैदियों से कहा कि जब आप घर का सहारा बनने के योग्य हुये, तब आप जेल में आ गए। मां बाप की सेवा करने के समय आप यहां हैं।

उन्होंने कहा कि परिवार का भरण पोषण कैसे होता होगा, बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। आपकी एक गलती को आपका परिवार भुगत रहा है।

आपकी गलती पत्नी, भाई, बहन, बेटी, मां-बाप का बुढ़ापा भी बर्बाद कर देती है। उन्होंने कहा कि अपने मां बाप से पूछना कि वह किस तरह व्यवस्था कर आपसे मिलने आते हैं, कितने धक्के खाते हैं। उन्होंने कैदियों से कहा कि आप संकल्प लें कि आगे से कोई भी ऐसी गलती नही करेंगे कि जेल आना पड़े।

उन्होंने कहा कि सुंदर कांड, हनुमान चालीसा का पाठ करें। आप लोग एमएसएमई के तहत कौशल विकसित करें। नौजवान लोग काम सीखें, पैसे कमाएं और पैसा घर भेजें।

इस दौरान होमगार्ड कमांडेंट दिनेश कुमार पांडेय, कारागार अधीक्षक पीडी सलोनिया, जेलर हरिवंश कुमार पांडेय, जेलर अजय कुमार सिंह, चिकित्सक डॉ शिवपूजन व अन्य मौजूद रहे।

मंत्री ने किया संवाद, भावुक होकर रोए बंदी

प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति शनिवार को जिला जेल में बंदियों से रूबरू हुए। मंत्री ने बंदियों से संवाद करते हुए उन्हें जीवन में सुधरने और संवरने के लिए प्रेरित करने के साथ स्वावलंबी बनने पर जोर दिया। मंत्री के प्रेरणाप्रद उद्बोधन को सुनकर कई बंदी भावुक होकर फूट-फूटकर रोने लगे।

Lakhimpurkhiri

Dec 29 2023, 15:56

*एक चोरी की बाइक समेत दो बाइक चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल*

लखीमपुर खीरी। जिले के थाना पसगवां पुलिस द्वारा चोरी की बाइक बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। दोनो अभियुक्तों को भेजा जेल।

पसगवां कोतवाली एसओ दीपक राठौर ने बताया एसपी खीरी के निर्देशन में संपूर्ण क्षेत्र में अपराध की रोकथाम हेतु चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत आज थाना पसगवां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 411/23 23 धारा 379 से संबंधित 01 अदद मोटरसाइकिल (स्पेंलडर प्लस) बरामद किया है। दो बाइक चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. आदित्य पुत्र सुनील कुमार नि0 ग्राम कुतुबापुर थाना पसगवां जनपद खीरी

2. अनुराज पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम कुतुबापुर थाना पसगवां जनपद खीरी

विवरण बरामदगी-

01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल (स्पेंलडर प्लस)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 हेमन्त कटियार (प्रभारी चौकी जेबीगंज थाना पसगवां)

2. हे0का0 गेंदनलाल

3. का0 अंकित हुड्डा

Lakhimpurkhiri

Dec 29 2023, 13:06

*जमीन की पिटाई शुरू होने पर छिड़ गया विवाद, तालाब की पैमाई होने के बाद डीएम को भेजी रिपोर्ट*

लखीमपुर खीरी। जिले के आवास विकास स्थिति तालाब को पाटने की शिकायत पर बृहस्पतिवार की दोपहर एसडीएम, ईओ आवास विकास के एक्सईएन और नायब तहसीलदार की टीम में नपाई की। आवास विकास का दावा है किया जमीन इनकी है जबकि पालिका प्रशासन भी उक्त भूमि का कुछ हिस्सा पालिका होने की बात कह रहा है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आवास विकास की जमीन को लेकर काटने की चर्चा हो रही है।

बृहस्पतिवार को इस मामले की शिकायत डीएम मीना महेंद्र बहादुर के पास पहुंची तो उन्होंने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदस्य की निगरानी में जांच कमेटी गठित कर दी। उप जिलाधिकारी श्रद्धा सिंह के अलावा नगर पालिका और आवास विकास के अक्षरों के साथ विवादित जमीन की पैमाइश करने पहुंच गए। कई घंटे चली पैमाइश के बाद एसडीएम ने रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी है। अब डीएम रिपोर्ट से आधार पर फैसला लेंगे।

Lakhimpurkhiri

Dec 28 2023, 18:37

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में 145 किसानों के 735 पशुओं का हुआ उपचार

लखीमपुर खीरी। पशुपालन विभाग खीरी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देशन में गुरुवार को ईसानगर की ग्राम पंचायत सिंगावर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला एवं शिविर का आयोजन किया गया।

मेले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.सोमदेव सिंह चौहान की अगुवाई में गौ-माता के पूजन के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पशुओं का उपचार कर बीमारियो से बचाने के लिए पशुपालकों को जानकारी दी गई।

गुरुवार को ईसानगर के सिंगावर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला एवं शिविर में चिकित्सा अधिकारी ईसानगर डॉ. प्रदीप कुमार ने सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमे मुख्य रूप से केसीसी के माध्यम से मसालों का लाभान्वित कराना, पशुओं का बीमा साथी कुक्कुट विकास नीति समेत अन्य जानकारी दी गई।

वही मेले में डॉ.राकेश कुमार गौड़ के द्वारा पशुओं के टीकाकरण गला घोटू एवं खुर पका, मुंह पका की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही अन्य बीमारियों के लक्षण के बारे में भी पशुपालकों को जानकारी देने के साथ पशुओं को स्वस्थ रखने एवं ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के तरीके बताए।

Lakhimpurkhiri

Dec 28 2023, 14:59

*निघासन पुलिस ने चार अभियुक्तों को दो अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी। थाना निघासन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 02 अवैध तमंचे व कारतूस बरामद कर 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत आज थाना निघासन पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. अवधेश पुत्र मूलचन्द्र 2. बब्लू उर्फ बल्लू पुत्र महादेव 3. सर्वेश पुत्र स्व0 लालाराम 4. पन्चू पुत्र देवतादीन उर्फ घूरेलाल सर्व निवासीगण नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी को ग्राम तारानगर चौराहे से पुलिस हिरासत में लिया गया है। अभियुक्त अवधेश उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त बब्लू उर्फ बल्लू की जामा तलाशी से एक अदद लोहे की राड, अभियुक्त सर्वेश उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं अभियुक्त पन्चू की जामा तलाशी एक अदद प्लास व पेंचकस की बरामदगी हुई है।

मु0अ0सं0 686/23 धारा 401 भा0दं0वि0 बनाम 1. अवधेश पुत्र मूलचन्द्र 2. बब्लू उर्फ बल्लू पुत्र महादेव 3. सर्वेश पुत्र स्व0 लालाराम 4. पन्चू पुत्र देवतादीन उर्फ घूरेलाल सर्व निवासीगण नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी , मु0अ0सं0 687/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम भा0दं0वि0 बनाम अवधेश पुत्र मूलचन्द्र निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी व मु0अ0सं0 688/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम सर्वेश पुत्र स्व. लालाराम निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी के विरूद्ध पंजीकृत किये गये। सभी अभियुक्तगण को जेल भेज दिया गया है।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण -

1. अवधेश पुत्र मूलचन्द्र निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी

2. बब्लू उर्फ बल्लू पुत्र महादेव निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी

3. सर्वेश पुत्र स्व.लालाराम निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी

4. पन्चू पुत्र देवतादीन उर्फ घूरेलाल निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी

बरामदगी का विवरण -

एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

एक अदद लोहे की राड व एक अदद प्लास एक अदद पेंचकस

Lakhimpurkhiri

Dec 28 2023, 14:58

*महिला फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश:एसपी खीरी*

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना पलिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए।

आज पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा ने थाना पलिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर उनका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई।

लंबित विवेचनओं का गुण दोष के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। इसी के साथ महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए।

Lakhimpurkhiri

Dec 28 2023, 12:26

*पुलिस की पकड़ में आए मोबाइल लूटने वाले आठ बदमाश भेजा गया जेल*

सत्येंद्र सिंह

लखीमपुर खीरी। जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस और सर्विलांस टीम ने आठ अभियूक्तो को पकड़कर मोबाइल लूट और चोरी की चार घटनाओं का खुलासा किया है। पकड़े गए अभियुक्त झारखंड बिहार व पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। जबकि दो सदर कोतवाली लखीमपुर खीरी इलाके के हैं। अभियुक्तों के पास से 67 मोबाइल बाइक अवैध तमंचा और अन्य सामान बरामद हुआ है।

एसपी नेपाल सिंह ने बताया हैदराबाद थाना पुलिस ने सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम व मोबाइल लूट और चोरी करने वाले आठ अभियुक्तों को पकड़ा है। अभियुक्तों में झारखंड के जिला साहिबगंज के तालझारी थाने के गांव महाराजपुर निवासी शेख लाडला मोहम्मद हफीज, शेख मुजफ्फर व पश्चिम बंगाल के जिला मालदा के गांव कालियाचक निवासी हासिम, मुस्तफा, बिहार के कटिहार जिले के बेरिया नवाबी टोला निवासी शेख जिगर, शेख मुबारक शामिल हैं. इनके साथ कोल्हापुर माजरा छाउछ निवासी सैफ अली वह अबरार को भी पकड़ा गया है।

अभियुक्तों ने हैदराबाद थाने के बिलाव मोड पर रिजवान अली का मोबाइल छीन लिया था। सब्जी लेने गए मितौली निवासी नूर मोहम्मद का मोबाइल भी चोरी किया था। इसके अलावा खीरी के में लगुचा बाजार से अनिल कुमार व पढ़ुवा के ढकेरवा बाजार में सत्रोहन लाल का मोबाइल चोरी किया था।पीड़ितों की तहरीर पर संबंधित थानों में मोबाइल चोरी हुआ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से 67 मोबाइल एक बाइक स्कूटी अवैध असला व 1360 रुपए नगदी बरामद की है।

Lakhimpurkhiri

Dec 27 2023, 18:09

*फरधान सीएचसी के गेट पर आधी रात में वृद्ध महिला का शव डालकर भाग गए 108 एंबुलेंस चालक*

लखीमपुर खीरी। जिले में 108 एंबुलेंस चालक का एक नया कारनामा सामने आया है। फरधान में एंबुलेंस चालक बीती देर रात को एक अज्ञात 60 वर्षीय महिला का शव सीएचसी फरधान के गेट पर डालकर भाग गए। पूरी घटना मेडिकल स्टोर के कैमरे में हुई कैद। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान गेट के सामने मेडिकल स्टोर के पास आज सुबह लगभग 60 वर्ष से एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव कंबल में लिपटा हुआ मिला। नरदवल पुरवा निवासी प्रमोद श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

काफी देर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सकी। वहीं इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है एसओ बृजेश कुमार मौर्य ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के सामने एक मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी फुटेज लगा था।

जिसमें देखने पर घटना की जानकारी हुई है कि बीती रात करीब 11:15 बजे 108 एम्बुलेंस लखीमपुर के तरफ से आई और कैमरे को बचाते हुए थोड़ा आगे खड़ी करने के बाद उसमें से दो युवकों ने उतरकर एक वृद्ध महिला का शव मेडिकल स्टोर के पास बने पक्की बेंच के पास में लिटा दिया और एक अस्पताल से मिला सरकारी पुराना कंबल उड़ा दिया। उसके बाद वह लोग फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शव डालने वाले लोगों की खोजबीन की जा रही है। रात में अधिक कोहरा पड़ रहा था जिसकी वजह से एंबुलेंस का नंबर नहीं दिख रहा है। जिसकी खोजबीन की जा रही। शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।