*उमड़ा भक्तों का जन सैलाब पूरा शहर हुआ राममय गूजते रहे जय श्री राम के नारे*
संत कबीर नगर - खलीलाबाद आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के अपने भवन में विराजमान होने के उत्सव के पूर्व आज जूनियर हाई स्कूल मैदान में राम भक्तों से पूरा शहर भर गया था या यू कह लीजिए कि आज पूरा जिला भक्ति मैं हो गया था।
महिलाएं क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या जवान क्या, बल्कि किन्नर समाज ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया भव्य कलश यात्रा में सभी अनुशासित होकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए एक अच्छा संदेश दिया! मुख्य अतिथि सुभाष प्रांत प्रचारक रहे!
सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि 500 वर्ष बाद आने वाले 22 तारीख को भगवान प्रभु श्री राम जी अपने भवन में विराजमान होंगे यह जीवन का सबसे सुखमय पल है इस दिन हर घर में दिवाली और देश की हर गलियां अयोध्या दिखनी चाहिए ।
, खलीलाबाद सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि हमारा सौभाग्य है की प्रभु श्री राम जी 500 वर्ष बाद अपने भवन में विराजमान होंगे,जिसके हम सब साक्षी बन रहे हैं, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश मिश्रा ने कहा आज जीवन सफल हो गया सही मायने में भगवान का वनवास आज समाप्त हुआ है ।
महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आई हजारों बहनों का आभार व्यक्त किया, किन्नर समाज ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया किन्नर समाज की।निकिता पांडे ने कहा प्रभु हमारे आराध्य हैं भगवान है हमेशा हमारे समाज पर विशेष कृपा रही है प्रभु के सिवा हमारा है ही कौन हमारा पूरा समाज आज इसी दिन की राह देख रहा था !
हर समाज के लोगों ने हर जाति - धर्म के लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को दर्ज कराया, मुख्य रूप से नित्यानंद ब्लॉक प्रमुख
दिलीप उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ, भोला पांडे पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ, राजकुमार चौधरी पूर्व उपाध्यक्ष छात्र संघ,अष्टभुजा शुक्ला,दिग्विजय भास्कर मणि त्रिपाठी, राजेश प्रकाश मिश्रा, सौरभ जयसवाल,रामगोपाल, डॉ केसी पांडे ,श्रवण अग्रहरि, बनर्जी लाल अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, राजेश गुप्ता, जज्जी सिंह, डॉ नितेंद्र शुक्ला, उर्मिला त्रिपाठी, आनंद त्रिपाठी,अर्चना श्रीवास्तव, सुनीता अग्रहरि,प्रदीप सिंह, उषा पांडे, किरण प्रजापति, अर्जुन राय , सुनील अग्रहरि आदि हजारों राम भक्त उपस्थित थे !
Dec 31 2023, 16:56