सरकार हर दिन, हर पल, सभी जरूरी सुविधाओं को पहुंचा रही है सीधे जनता के द्वार : सदर विधायक अंकुर राज तिवारी
खलीलाबाद संत कबीर नगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज खलीलाबाद विधानसभा के ग्राम भुजैनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी सम्मिलित होकर क्षेत्र की जनता को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शत प्रतिशत विकसित भारत के संकल्प के बारे में अवगत कराया तथा उपस्थित जनों को भारत के विकास में अपना पूर्ण योगदान देने हेतु संकल्प भी दिलाया ।
आप मेरा साथ ना छोड़िएगा
मैं आपका हाथ नहीं छोडूंगा हमेशा इस बात को दोहराने वाले सदर विधायक अंकुर राज तिवारी हमेशा जनता के बीच में जाकर उनके सुख-दुख में उपस्थित होकर क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सारी योजनाओं का लाभ तो दिलवाने का कार्य कर ही रहे हैं साथ - साथ तमाम जरूरतमंदों को अपने पास से भी आर्थिक सहयोग कर रहे हैं इस बात की चर्चा पूरे जिले में जोर-शोर से चल रही है ।
इस अवसर जिले के हर विभाग द्वारा अपना स्टाल लगाकर क्षेत्रीय लोगों को वहीं पर फॉर्म भरकर सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ दिया गया ! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूप से ग्राम विकास अधिकारी संतोष पांडे, ग्राम प्रधान प्रिंस तिवारी, अजय तिवारी, संत मोहन तिवारी, कृष्ण मोहन तिवारी, राधे गुप्ता, अंचल गुप्ता, विकास तिवारी, रवि उपाध्याय,राजेश उपाध्याय,चंद्रकेश उपाध्याय,दिनेश चतुर्वेदी राम नयन शर्मा , विजय पांडे , अमित राय ,एवं सैकड़ो ग्रामीण तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
Dec 30 2023, 20:00