प्रतिभाओं से संपन्न देश 21वीं सदी में दुनियां का प्रतिनिधित्व करेगा: देवेंद्र प्रताप सिंह
खजनी गोरखपुर।खजनी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की जयंती पर वीर बहादुर सिंह ग्रुप आॅफ काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतीकूल परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए,प्रतिकूलताएं जितनी अधिक होंगी सफलता उतनी ही बड़ी होगी। 21वीं सदी में ज्ञान, विज्ञान, तकनीकी और प्रतिभाओं से संपन्न देश ही दुनियां का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा आयोजकों को बधाई दी।
ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर देकर उन्हें ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने और सुरेंद्र बहादुर सिंह के अधूरे सपने को पूरा करेंगी।विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम तिवारी ने भी संबोधित किया। संचालन अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी और पीजी कॉलेज की छात्राओं ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गुलाब सिंह ने किया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सभी आगंतुकों और अतिथियों के द्वारा सुरेंद्र बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस दौरान बीडीओ रमेश शुक्ला, आयूष सिंह,डॉ.के.पी.चौरसिया, नीलांबुज सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह, रोली सिंह, बीपत यादव, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी अभिभावक और क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Dec 29 2023, 18:18