*लेखपाल ने बनाई सरकारी चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने की झूठी रिपोर्ट*
खजनी गोरखपुर।ब्लाॅक क्षेत्र के बासियाखोर गांव में सार्वजनिक सरकारी चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने की शिकायत और विवाद को लेखपाल ने कागजी रिपोर्ट में निस्तारित कर दिया है, किंतु समस्या ज्यूं की त्यूं बनी हुई है। गांव में वर्षों से संपर्क मार्ग पर वाहनों के आवागमन की गंभीर समस्या ग्रामवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
ग्रामवासी रामप्रकाश सिंह के द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर घर के बाहर दीवाल बना कर अतिक्रमण करने की शिकायत वर्ष भर पहले डीएम,
कमिश्नर,एसडीएम खजनी और जनसुनवाई (आईजीआरएस) कर रहे हैं।
मामले में बीते 19 नवंबर 2022 को हल्का लेखपाल ने गांव के संपर्क मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने की रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारित कर दिया। पुनः शिकायत करने पर 17 दिसंबर 2022 को लेखपाल ने रिपोट लगा दी कि राजस्व टीम द्वारा पैमाईश करके सीमांकन करते हुए चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए सभी पक्षों से कह दिया गया है और अब आवागमन में कोई बाधा नहीं है।
किंतु संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण आज भी बना हुआ है। संपर्क मार्ग पर लोग पैदल आ जा रहे हैं किंतु अतिक्रमण के कारण चारपहिया वाहन लेकर निकलने में समस्या हो रही है।
ग्रामप्रधान संगीता सिंह का कहना है कि पूरी सड़क बनवाना चाहती हूं पर जब तक चकमार्ग की जमीन से अतिक्रमण का समाधान नहीं होगा तब तक विवाद के कारण संपर्कमार्ग का निर्माण संभव नहीं है।
इस संदर्भ में हल्का लेखपाल विश्वजीत शाही ने बताया कि चकमार्ग में अतिक्रमण के विवाद के मामले में एक वर्ष पहले ही पैमाईश करके अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे कर निस्तारित कर दिया गया है। परन्तु अतिक्रमण करने वाले नहीं मान रहे हैं। पैदल साइकल और बाइक से आवागमन चल रहा है।
इस संदर्भ में एसडीएम राजू कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच करके राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके संपर्क मार्ग से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
Dec 29 2023, 15:48