चेकिंग टीम को शराब के नशे में मिला एक चालक,तीन ओवरलोड मालवाहन और 7 यात्री वाहन भी पकड़े
फर्रूखाबाद l सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 3 ओवरलोड मालयानों को पकड़कर थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया। इन माल वाहनों पर 2.4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
![]()
इसके अतिरिक्त फर्रुखाबाद नगर क्षेत्र में चलने वाले मैजिक व टेंपो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 7 यात्री वाहनों को चालान कर रूपए 62 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है।एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की टीम ने एक दिन में 17 वाहनों को पकड़कर इस प्रकार 4.72 लाख का अर्थ दंड लगाया है ।
रोडवेज बस अड्डा पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही की गई। रोडवेज के चालकों के परीक्षण में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आर सी यादव , एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार उपस्थित रहे । रोडवेज के 28 चालकों के परीक्षण में कोई भी नशे की हालत में नहीं पाया गया।
रोडवेज के सामने ही चेकिंग करते हुए एक गैस एजेंसी की गाड़ी को पकड़ा गया तो उसके चालक ने क्षमता से अधिक शराब का सेवन कर रखा था। उसकी गाड़ी को पकड़कर थाना कादरी गेट में सीज कर दिया गया तथा चालक को वाहन स्वामी के हवाले कर दिया गया।









Dec 29 2023, 15:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k