*आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण अभियान जारी*
![]()
ललितपुर। विकास खण्ड मड़ावरा के ब्लॉक अटल सभागार में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का संचालन आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में आदर्श रावत, प्रवीण रिछारिया, राजेश सिंह ने भूमिका निभाई।
प्रशिक्षण विभिन्न आपदाओं से संबंधित जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पीपीटी के माध्यम से या डेमो के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, लेखपाल, कानून को रोजगार सेवक पंचायत सहायक, समाजसेवी वह पत्रकार को विस्तृत जानकारी दी गई। बताया कि किसी आपदा के समय क्या करें, क्या नहीं, करें एवं स्थानीय आपदाओं पर चर्चा की गई।
वज्रपात सर्पदंश डूबने से अतिवृष्टि ओलावृष्टि एवं राहत मानक से संबंधित जानकारी देते हुए कहा गया कि व्यक्ति सतर्क रहे सावधान रहे। सुरक्षित रहें, व्यक्ति विशेष को आपदा के समय क्या करें क्या ना करें की जानकारी यदि हो तो विभिन्न आपदाओं से वह अपने आप को एवं संबंधित को सुरक्षित कर सकता है।
आपदा जोखिम न्यूनीकरण को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम विस्तृत रूप से लगभग 225 लोगों के चलाया गया एवं 225 प्रतिभागियों को को प्रशिक्षण दिया गया। जागरूक किया गया तत्पश्चात आपदा विशेषज्ञ के माध्यम से एवं प्रवीण कुमार रिछारिया मास्टर ट्रेनर एवं राजेश सिंह एवं आदर्श रावत आदि की सहभागिता से प्रशिक्षण का कार्यक्रम विस्तृत रूप से जानकारी पूर्ण एवं जागरूकता पूर्ण चलाया गया।
Dec 28 2023, 19:30