आजमगढ़ ;कंपोजिट विद्यालय वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन , बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग हुए मंत्रमुग्ध

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । विकासखंड मार्टिनगंज के कंपोजिट विद्यालय महुजानेवादा पर वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरूआत किया।

इस अवसर पर सृष्टि अंशिका श्रेया सानिया पायल ने दहेज प्रथा पर गीत सुना करके लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं निपुण भारत पर महिमा आयुषी सुनैना नेहा अलका ने गीत सुना करके लोगों की वही लूटी दहेज प्रथा पर भी बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

वहीं महिमा हेमा अनुप्रिया अनुष्का शिवांगी अंश ने समूह गान के माध्यम से शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है उस पर गीत सुना करके लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आलोक कुमार सिंह ने कहा शिक्षक अपने जीवन में बच्चों को देश और समाज के लिए अपना संपूर्ण उत्कृष्ट योगदान देने की शिक्षा देता है जिससे स्वयं का जीवन और बच्चों द्वारा उसके दिए गए कार्यों को देश और समाज याद करता है इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह रणन्जय सिंह सुरेंद्र यादव सुजीत सिंह प्रेम कुमार सिंह ओम प्रकाश सिंह राज नारायण यादव अनिल राजभर रमेश चंद्र अजीत शर्मा प्रेम बहादुर सिंह विनोद यादव सर्वेश राय अब्दुल रहमान सियाराम अध्यापक गण एवं बच्चे मौजूद थे‌।

आजमगढ़ : कोहरे का कहर जारी, भीषण सड़क दुर्घटना में पांच घायल, गोविंद साहब दर्शन करने जाते समय हुआ हादसा

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।कोहरे का कहर जारी, भीषण सड़क दुर्घटना में पांच घायल, गोविंद साहब दर्शन करने जाते समय हुआ हादसा, तीन की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर ।

बता दे की स्थानीय क्षेत्र के तेजापुर नेशनल हाईवे 233 पर भोर में लगभग सुबह 7 बजे खड़ी पिकअप वाहन से वैगनार कार जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के पचखडे उड़ गए । कार में सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जो आजमगढ़ से अंबेडकर नगर गोविंद साहब दर्शन करने जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को लगभग 11:00 बजे अनाज से लदी हुई एक पिकअप खराब हो गई थी जिसे पिकअप चालक ने सड़क पर ही खड़ी छोड़ दिया था। आज सुबह अत्यधिक कोहरा होने के कारण आजमगढ़ से आ रही वेगनार कार पिकअप से जा टकराई। कार सवार घायल ने बताया कि पिकअप चालक यदि पार्किंग लाइट जलाया होता तो यह बड़ा हादसा नहीं होता।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सविंद्र राय अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए जहां सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया तथा दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया, वहीं घायलों में तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने आजमगढ़ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों में सुनील मौर्य उम्र 36 वर्ष ग्राम कटघर, आजमगढ़, जितेंद्र कनौजिया उम्र 32 वर्ष ग्राम मनिकाडीह, आजमगढ़, सुधीर यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम कटघर, आजमगढ, दीपचंद कनौजिया उम्र 52 वर्ष ग्राम भदीण जिला मऊ, धर्मेंद्र कनौजिया उम्र 33 वर्ष ग्राम सरदार बापू आजमगढ़ है।

*आजमगढ़:फूलपुर तहसील बार एशोसियेशन के अध्यक्ष बने श्रीराम यादव, महामन्त्री पद पर तीसरी बार घनश्याम तिवारी ने जमाया कब्जा*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष महामन्त्री पद के लिए गुरुवार को हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर श्रीराम यादव 52 ने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार यादव 44 को 8 मतों से हराकर कब्जा जमाया। महामंत्री पद पर घनशयाम तिवारी विजयी रहे।

अश्य्क्ष पद के चुनाव में श्रीराम यादव को कुल 52 मत प्राप्त हुए। वहीं विनोद यादव को 44 मत मिले। एक मत अवैध घोषित हुआ। इस तरह से श्रीराम यादव 8 मत से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए। इसी प्रकार महामन्त्री पद पर तीन अधिवक्ता भाग्य आजमा रहे थे ।जिसमें घनश्याम तिवारी को 47, विनोद कुमार को 6 तथा संजय कुमार यादव को 44 मत मिले ।

इस प्रकार घनश्याम तिवारी 3 मत से चुनाव जीत गए। कोषाध्यक्ष सतिराम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ पांडेय , कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद एवं प्रवीण कुमार यादव , उपमंत्री प्रकाशन बृजराज यादव, उपमंत्री मुमताज अहमद मंसूरी, उपमंत्री पुस्तकालय देवीशरण निर्विरोध चुने गए हैं। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष फूलचन्द श्रीवास्तव द्वारा विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की।

बधाई देते हुए अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की।मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया। कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, इस्तियाक, रामनरायन यादव, राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव, देवीशरण पांडेय, रामानन्द यादव, ह्र्दयशंकर मिश्रा, इकबाल अहमद, श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह आदि रहे।

*आजमगढ़ : शाहगढ़ कस्बे में हौसला बुलंद बदमाशों ने मिठाई व्यापारी की गोली मारकर हत्या*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ::जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगंढ की घटना है बतादे कि जनपद के तेज तर्रार कप्तान अनुराग आर्य के निर्देशन में लगातार जनपद पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही। अभी दो दिन पूर्व ही जनपद पुलिस से मुठभेड़ में चार बदमाशो को गोली लगी।

वही दीदारगंज थाना क्षेत्र में एक युवती की ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही अपराधियों को धर दबोचा। फिर भी अपराधियों पर इसका खौफ नहीं दिख रहा।

हौसला बुलंद बदमाशो ने बुधवार की तड़के भोर में ही सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ में घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर 61 वर्षीय अजय प्रकाश मोदनवाल की हत्या कर दी। घटना के 2 घंटे के बाद डायल 112 की सूचना पर मौके पर एसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ सिटी गौरव शर्मा सहित पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मृत अजय प्रकाश मोदनवाल की शाहगंज कस्बे में ही मकान और मिठाई की दुकान है। पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा बरामद कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के पर्दाफाश को लेकर एसपी सिटी के नेतृत्व में एसओजी समेत तीन टीमों का गठन कर दिया गया है।

साथ ही सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की एक टीम छानबीन के लिए गठित की गई है। वही दूसरी तरफ बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख सूर्य प्रकाश मोदनवाल के पिता की हत्या से बजरंगियों में रोष दिखाई पड़ रहा है।

विहिप के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी ने जिले में कार्यकर्ताओ और उनके परिवार को असुरक्षित बताया है। पुलिस प्रशासन से इनके कड़ी सुरक्षा के साथ दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

*आजमगढ़ : अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आने से दो की मौत ,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़। पवई थाना के गोधनी गांव के ईट भट्ठा के पास अनियंत्रित पिकअप ने दो लोगो को रौद दिया । जिससे मौके पर ही साइकिल सवार 75 वर्षीय वृद्ध और बकरी चरा रही 36 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।

पिकअप ड्राइबर पिकअप  छोड़ फरार हो गया । पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गयी है । पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयीं है । मौत से दोनो के परिजनों में कोहराम मच गया है ।

बुधवार को शाम 5 बजे पवई थाना के गोधनी ईट भट्ठा के पास  साइकिल सवार अभयराज गिरी पुत्र स्व बिपत गिरी निवासी ग्राम बखरिया बाजार सुमहाडीह जा रहे थे ,तबतक अनियंत्रित पिकअप ने साइकिल सवार वृद्ध अभयराज गिरी पुत्र स्व बिपत गिरी ग्राम बखरिया थाना पवई को चपेट में ले लिया ,इसी दौरान बकरी चरा रही महिला विद्या 36 वर्ष पत्नी सजंय कुमार निवासी खुरचन्दा थाना पवई को रौद दिया ।

दोनों महिला पुरुष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । पिकअप ड्राइबर पिकअप को छोड़कर फरार हो गया । पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गयी है । पवई पुलिस ने  पिकअप को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है ।  महिला और पुरुष की मौत से दोनो के परिवार जनों में कोहराम मच गया है ।

थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह का कहना है कि दोनों महिला और पुरुष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पिकअप को कब्जे में लिया गया है । इसी आधार पर जांच पड़ताल जारी है ।

*आजमगढ़ : निष्ठा, लगन , समर्पण की पहचान शिक्षिका सुभद्रा यादव को दी गयी श्रद्धांजलि*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । निष्ठा, लगन , समर्पण और कर्तव्यपरायणता की पहचान शिक्षिका सुभद्रा यादव बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अंबारी के पांडेय का पूरा स्थित आवास पर किया गया। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगों उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उदयभान यादव ने कहा कि 1985 में पहली बार कन्या पाठशाला अंबारी में आंधीपुर के बड़े भाइयों के साथ पढ़ने के लिए गया था, गुरुजी एक आछी के पेड़ की छांव में खटोले पर बैठ कर बच्चों को मात्रा का ज्ञान करा रहीं थी। पाठशाला पर उनकी गहरी छाप चारो तरफ दिखाई दे रही थी।

वह विद्यालय एक खंडहरनुमा घर में चलता था जहां बच्चे बाहर पेड़ के नीचे ही पढ़ते थे। उसे सब लोग कोटिया कहते थे। 1963 में अंबारी गांव के निवासी एवं तत्कालीन ऑनरेरी मजिस्ट्रेट , डिस्ट्रिक बोर्ड के मेंबर महमूदुल हसन उर्फ अच्छन मियां ने अपने कोर्ट में कन्या पाठशाला का शुभारंभ कराया था।

उस समय वहां सुभद्रा यादव, जिन्हें सब लोग यादव गुरुजी कहते थे वहां पर थीं। सुभद्रा गुरुजी की अपनी सेवा के प्रति लगन और निष्ठा का परिणाम था कि कक्षा 2 तक पहुंचते पहुंचते हम लोग मात्रा ज्ञान , आलेख, सुलेख, जोड़ घटाना, गुड़ा भाग सीख लिए। राजेश यादव ने कहा कि उनका अनुशासन ऐसा था कि लघु शंका और दीर्घ शंका जाने के लिए 1 उंगली और 2 उंगली दिखा कर छुट्टी लेने में भी भय महसूस होती थी। सभी बच्चे उनसे डरते थे तो स्नेह भी करते थे। उन तीनों गुरुजी में मातृत्व का भाव ऐसा था कि यदि कभी कोई बच्चा शौच कर दे तो उसे बेझिझक धुलवा भी देती थीं।

कभी कभी हम लोग एक उंगली या दो उंगली दिखा कर झूठी छुट्टी लेकर हाथी गाड़ा या मालगाड़ी देखने कौतूहल बस चले जाते तो उस दिन गुरुजी के हाथों पीटे जरूर जाते थे। उनके भय से बच्चों में एक अनुशासन दिखाई देता था। कक्षा 4 तक आते आते हम लोग भाषा और अंकगणित में इतना कुछ सीख गए थे कि आलेख में मात्रा की एक त्रुटि भी नहीं होती थ गुरुजी मात्रा और गणित पर विशेष ध्यान देती थीं।

डॉ सुरेश यादव पूर्व विश्लेषक हिंडाल्को ने कहा कि1990 में नवनिर्मित भवन पांडेय का पूरा में आया। उनके पढ़ाने का असर था कि, अंबारी, आंधीपुर, शाहपुर, कुशहा, आलमपुर तक के बच्चे कन्या पाठशाला में पढ़ने आते थे।

पाठशाला में लड़को से अधिक लड़कियों की संख्या थी जो गुरुजी की देन थी।

गुरुजी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से 1972 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया उसी कैंपस से 1973 बी टी सी पूर्ण किया। दिसंबर 1973 में वो अध्यापक के पद पर कन्या पाठशाला अम्बारी में नियुक्त हुईं। लगभग 2002 तक वो प्राथमिक विद्यालय अंबारी द्वितीय में रहीं । 2011 तक प्राथमिक विद्यालय शाहपुर और प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में प्रधानाध्यापक के पद पर रहीं।

2011 से 2013 जून तक उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैया भटपुरा में प्रधानाध्यापक के पद पर रहीं और वहीं से सेवानिवृत हुई।

लगभग 40 वर्ष की सेवा में आपके शिष्य केंद्र और प्रदेश की सेवाओं में अपनी बेहतरीन सेवा दे रहे हैं। उनमें पी सी एस, इंजीनियर, डॉक्टर, प्राथमिक लेकर उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षक जिनकी संख्या सैकड़ों में है। वे अपनी सोच से भी प्रगतिशील रहीं। 1990 के दशक में आपने अपने बेटे के साथ साथ अपनी तीनों बेटियो को भी उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय भेजा जिसका प्रतिफल है कि उनके बेटे भारद्वाज सिंह कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय अंबारी में अध्यापक है।

आपकी बड़ी बेटी अर्चना यादव सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी , बाराबंकी में है, दूसरी व तीसरी बेटी वंदना एवं आराधना प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। संचालन दिनेश यादव ने किया। डॉ सुरेश यादव, रामकीर्ति पांडेय, रामकुमार यादव, विनोद यादव, सुरेंद्र प्रताप, प्रदीप यादव, सूर्यभान यादव, अरविंद यादव, राजेश यादव, डॉ उदयभान यादव आदि रहे।

*आजमगढ़ : लेदौरा गांव के पीड़ित दंपती के तहरीर पर पुलिस ने किया तीन लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अहरौला थाना क्षेत्र के रूपचंद व उनकी पत्नी हरवा ने बताया कि हमारी बेटी के हत्या में शामिल लोगों को द्वारा मुकदमा में सुलह करने की धमकी एक माह पूर्व दी जा रही थी।

पीड़ित दंपती के तहरीर पर अहरौला पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित दंपती का कहना है। मुकदमा मे मुख्य अभियुक्त राजकपूर के ऊपर अतरौलिया थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हम परिवार को डर लगता है कि राजकपूर व उनके साथी कोई गहरी साजिश करके हम लोगों की हत्या ना कर दे। एक तरफ जहां जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियो पर नकेल कसी जा रही है। वही दूसरी तरफ ऐसे अपराधी जेल से बाहर घूम रहे हैं। जो कभी भी बड़ा हादसा को कर सकते हैं।

इस मामले में पीड़ित दंपती ने जिले के वरिष्ठ लोगों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।

*आजमगढ़ : बूढ़नपुर तहसील बार एसोसियेशन के अध्यक्ष पद पर मिथिलेश सिंह ने मंत्री पद पर राम विनय ने फहराया परचम*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़।बूढनपुर तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ चुनाव अधिकारी उमाशंकर पांडे ने बताया कि आज प्रातः 10:00 बजे से 2:00 तक गहमागहमी के बीच चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।

2:30 बजे से पुन मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों में मिथिलेश सिंह को 64 मत प्राप्त हुए वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुभाष चतुर्वेदी को 44 मत प्राप्त हुए इस प्रकार मिथिलेश सिंह ने सुभाष चतुर्वेदी को 20 मतों से पराजित किया वहीं मंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे जिसमें राम विनय यादव को 67 मिनट प्राप्त हुआ वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल सिंह को 36 मत प्राप्त हुए राम विनय यादव ने अनिल सिंह को 31 मतों से पराजित किया मंत्री पद के प्रत्याशी पंकज श्रीवास्तव को मात्र 6 मतों से संतोष करना पड़ा।

शेष पदों पर सभी पदाधिकारी को निर्विरोध चुना गया जिसमें कोषाध्यक्ष के लिए सौरभ सहाय श्रीवास्तव को

सहमंत्री पुस्तकालय के लिए कपिल देव त्यागी को

उपाध्यक्ष के लिए रमेश निषाद और रुदल निषाद को

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रामजीत सह मंत्री प्रकाशन सिंह के लिए आशुतोष पांडे

वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य के लिए जयप्रकाश सिंह कन्हैया लाल स्वर्णकार

सह मंत्री प्रशासन ईश्वर प्रताप सिंह।

इस मौके निर्मल कुमार लाल श्रीवास्तव दुष्यन्त शीतला प्रसाद चतुर्वेदी कपिल देव त्यागी पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश यादव योगेंद्र यादव जगत नारायण तिवारी उपेंद्र पाठक प्रवीण सिंह अमित पांडे पंकज श्रीवास्तव अनिल गौड कालीचरण जयप्रकाश पांडे शैलेंद्र चौबे सहित अनेक अधिवक्ता बन्धु उपस्थित रहे।

*आज़मगढ़: मार्टीनगंज के सुरहन में मृतका शबनम के घर पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर*

मार्टीनगंज-आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव में 23 दिसम्बर को दोपहर में सिवान में हुई शबनम की हत्याकांड के जहां दोनों मुलजिम पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं और जेल जा चुके हैं लेकिन राजनीतिक नेताओं का आना-जाना जारी है।

वहीं बुधवार को 12:00 बजे भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मृतक शबनम के पिता जैतून राजभर से मिलकर के पुलिस के कार्यशैली के बारे में जानकारी ली और पूछा कि आप लोग पुलिस के कार्यवाही से संतुष्ट हैं कि नहीं अगर संतुष्ट नहीं है तो इसके खिलाफ मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।

वही उन्होंने कहा की जल से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट बैठाकर दोषियों को कड़ी सजा देने का कार्य किया जाएगा। आर्थिक सहायता के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वार्ता करूंगा की पीड़ित परिवार को अधिक जे अधिक सहयोग सरकार द्वारा मिल सके।

इस मौके अशोक राजभर उर्फ पन्नू पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिबली सिंह, मोहन राजभर, सुभाष राजभर, सुभाष चंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति लोगों को निरन्तर जागरुक करें

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ ::: मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर स्तर पर निरन्तर लोगों को जागरुक किया जाये तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।

मण्डलायुक्त चौहान ने मंगलवार को देर सायं आयुक्त सभागार में सड़क सुरक्षा समिति तथा संभागीय परिवहन प्राधिकरण की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व में आजमगढ़ में चिन्हित 21 ब्लैक स्पाट में से जिस एक ब्लैक स्पाट पर अभी कार्य नहीं हुआ है उसे तत्काल पूरा करें।

इसी प्रकार मऊ में चिन्हित 10 में 9 पर तथा बलिया में चिन्हित 11 ब्लैक स्पाट में 8 पर कार्य हुआ है। उन्होंने निर्देश दिया कि अवशेष चिन्हित ब्लैक स्पाट पर कार्य हेतु धनराशि आवंटित कराकर शीघ्र कार्य पूर्ण कर लिया जाय।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाय तथा नियमित रूप से चेकिंग कर दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेल्मेट की अनिवार्यता सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि जनपद भ्रमण के दौरान प्रायः देखा जाता है कि बहुत ही कम दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का तथा चारपहिया वाहन चालकों द्वारा सीटबेल्ट का प्रयोग अत्यन्त कम संख्या में किया जाता है, जो सुरक्षित यातायात की दृष्टि से किसी भी दशा में उचित नहीं है।

उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईवे पर नियमित रूप से चेकिंग कर हेल्मेट एवं सीटबेल्ट की अनिवार्यता को सुनिश्चित करें तथा वाहनों पर ओवरलोडिंग को भी सख्ती से रोका जाय। उन्होंने ओवर स्पीड के प्रति भी लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।

दुर्घटना होने पर एम्बुलेन्स की उपलब्धता के सम्बन्ध में अपर निदेशक स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि मण्डल के जनपदों में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेन्स उपलब्ध हैं तथा जनपदांे में इसके लिए चिकित्सक भी नामित हैं।

मण्डलायुक्त चौहान ने इस सम्बन्ध में आरटीओ तथा तीनों जनपद के एआरटीओ को निर्देश दिया कि एम्बुलेन्स के दुर्घटना स्थल पर पहुंचने, घायलों को ट्रामा सेन्टर तक समय से पहुंचाने, ट्रामा सेन्टर में हुए कुल इलाज आदि की वास्तविक स्थिति जानने के लिए ट्रामा सेन्टरों पर जाकर जॉंच करें तथा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बतायें। इसके अलावा चिन्हित ब्लैक स्पाट को भी देखें और चेक करें।

अनजान वाहनों से दुर्घटना होने पर पीड़ित या उनके परिवार को मुआवजा दिये जाने का कई प्रकरण में उपजिलाधिकारियों के स्तर जॉंच लम्बित रहने के कारण भुगतान कार्यवाही विगत वर्षों से लम्बित बताई गयी। मण्डलायुक्त चौहान ने इस सम्बन्ध में निर्देश दिया कि तत्काल जिलाधिकारी से सम्पर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत करायें तथा जॉंच की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए भुगतान सुनिश्चित किया जाय।

मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कहा कि सड़कों पर बालू, गिट्टी, मोरंग आदि रखे जाने के कारण जहॉं यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है वहीं यह दुर्घटना के कारण भी बनते हैं, इसलिए इसे हटवाया जाय। उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर कब्जे के कारण प्रायः जाम लगा रहता है, इसलिए नगर पालिका के साथ मिलकर फुटपाथों को कब्जामुक्त कराया जाय।

मण्डलायुक्त चौहान ने रोडवेज की बसों को बस अड्डे के परिसर में खड़ी करने के बजाय सड़कों पर खड़ी करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को निर्देशित किया कि बसें परिसर के अन्दर ही खड़ी होनी चाहिए, यदि परिसर में जगह कम है तो बसों को अत्यन्त कम समय तक खड़ी करने के लिए निश्चित स्थल चिन्हित करें, परन्तु सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दशा में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।

इसी क्रम में उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि आजमगढ़ रोडवेज के पीछे की सड़क को और चौड़ी करायें ताकि निकट के चौराहों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आज़मगढ़ परीक्षित खटाना, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय कुमार, उप परिवहन आयुक्त, वाराणसी जोन भीमसेन सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राधे श्याम, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आरएन चौधरी, क्षेत्रीय प्रबन्धक, रोडवेज मनोज कुमार वाजपेयी, एआरटीओ आजमगढ़ सत्येन्द्र कुमार यादव, एआरटीओ मऊ सुहैल अहमद, एआरटीओ बलिया अरुण कुमार राय, ब्रांच मैनेजर नेशनल इंश्योरेन्स बद्री प्रसाद सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा परिवहन से सम्बन्धित यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।