फर्जी दस्तावेज से पिता पुत्र ने किया 9.5 लाख की ठगी केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र में कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार करके पिता-पुत्र ने एक युवक से 9.5 लाख रुपए ले लिए और रूपए वापस मांगने पर या जमीन रजिस्ट्री करने के लिए पीड़ित युवक को झांसा देने लगे। क्षेत्र में पिता-पुत्र द्वारा 9.5 लाख रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है।

खजनी थाने में दर्ज केस और तहरीर तथा दिए गए चेक नम्बर के साक्ष्य के अनुसार 9 लाख 55 हजार की ठगी की गई है। खजनी पुलिस ने थाने में धारा 419,420, 467,468,471,406,504,506, के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव के निवासी स्वर्गीय हरिराम मद्धेशिया के पुत्र अनिल कुमार मद्देशिया द्वारा सीओ खजनी को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया गया है कि कटघर गांव में प्रार्थी की जमीन थी। जिसे बेच कर उसने गोरखपुर शहर में जमीन लेने की इच्छा जताई।

इस दौरान बरपार बारगाह गांव के निवासी ध्रुव कुमार यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव से उसका परिचय हुआ। सुनील कुमार यादव ने उसे बताया कि उनके पिता ध्रुव नारायण यादव के नाम पर गोरखपुर के पथरा में जमीन है, जिसे बेचना चाहते हैं।उसने अनिल कुमार मद्देशिया से 18 लाख में सौदा करने के बाद अपने पिता से उनकी बात कराई, और 12 अगस्त 2020 को एडवांस के रूप में एक लाख 25 हजार रुपए चेक के माध्यम से एडवांस के रूप में ले लिया।

जिसके बाद कई बार चेक के माध्यम से 9 लाख 55 हजार रूपए ऐंठ लिए। जब जमीन की रजिस्ट्री बैनामा करने की बात आई तो फर्जी दस्तावेज दिखा कर मुकर गए। अनिल कुमार मद्धेशिया के द्वारा कई बार कहने के बाद भी उन्हें जमीन नहीं दी गई।

लंबा समय बीतने के बाद उक्त मामले को लेकर पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

सीओ खजनी के निर्देश पर खजनी थाने में पिता पुत्र पर जमीन का कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धमकी देने धोखाधड़ी करने जैसी गंम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में में जुट गई है।

*महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मनाया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस*

गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में टाउनहाल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष पार्टी का झण्डारोहड़ कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस ध्वज को नेतागणों ने सलामी दी।

नेतागणों ने स्थापना दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार भी रखें। इस दौरान उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव/पीसीसी सदस्य दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से मौजूद रहें।

महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि 28 दिसम्बर 1885 को मुम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की नींव रखी गयी थी। जो देश की आजादी आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ली, देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई और भारत की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हुई।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में अग्रणी, संघर्ष और बलिदान का इतिहास समेटे भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेसजनों एवं सम्मानित जनता को हार्दिक बधाई।

कार्यक्रम में राकेश यादव, नवीन सिन्हा, सबीहा सब्जपोश, अनिल सोनकर, राजेश तिवारी, अशोक निषाद, तसलीम आलम अंसारी, गुलाम ताहिर, अशोक कश्यप, उज्जैर खां, बृजनरायण शर्मा, नरसिंह नरायण पाण्डेय, रामअवतार गौड़, तेजनरायण श्रीवास्तव, प्रभात चतुर्वेदी, राजीव कुमार पाण्डेय, शैलेन्द बल्लव पाण्डेय, आशीष प्रताप सिंह, चैधरी एजाज हुसैन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

*विधायक के नेतृत्व में निषाद पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न*

गोरखपुर। बुधवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ( निषाद पार्टी ) के तत्वावधान में एनेक्सी भवन में जिला कार्यकारिणी बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 13 जनवरी को निषाद पार्टी का 11 वाँ संकल्प दिवस रमाबाई पार्क, लखनऊ में मनाया जमा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर सरवन निषाद जी उपस्थित रहे। विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह 2017 में आप लोगों ने इकट्ठा होकर अपनी ताकत दिखाई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया फिर 2019 में समाज ने अपनी ताकत दिखाई एक बार फिर रमाबाई पार्क मैदान को भरकर मछुआ समाज अपनी ताकत दिखाएं और अपना और अपना हक हिस्सा अधिकार ले।

अब पार्टी का विस्तार तेजी से आगे बढ़ रहा है अन्य प्रदेशों में भी आपकी पार्टी खड़ी हो गई है। योगी, मोदी व संजय निषाद के नेतृत्व में कई योजना मिली जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वह मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण कोष तमाम योजनाओं में सब्सिडी का लाभ मिल रहा है ।

साथियों माननीय मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद के नेतृत्व में पूरे देश में उत्तर प्रदेश में पहला दर्जा मिला है।

भाजपा सरकार मैं जिस तरह समाज आगे बढ़ रहा अन्य किसी भी सरकार में नहीं हुआ था आज हमारे पास 11 विधायक हैं सांसद है कैबिनेट मंत्री हैं एमएलसी हैं साथ में हजारों लाखों कार्यकर्ता है इतना 6 वर्षों में अन्य कोई भी पार्टी विस्तार नहीं कर सकी हमें धैर्य रखकर वह अपने अगुआ नेताजी पर विश्वास करके निरंतर आगे बढ़ाना है।

पिछली सरकारों में हमारे लोग बस वोट देते थे पर जब से निषाद पार्टी आई है। हमारे सांसद विधायक सब मौजूद है एक बार पुणे 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। जितने भी राजनीतिक मुकदमे कार्यकर्ता पर हुए थे उन मुकदमों को खारिज कराया जा रहा है। इसी तरह भाजपा सरकार में समस्याओं का हल निकालना संभव है।

कार्यक्रम में उपस्थित संतोष निषाद जगदीश निषाद गुंजा निषाद आरती निषाद सूरज निषाद अजय निषाद धीरज निषाद विजेंद्र सिंह सत्यनारायण निषाद रघुराई निषाद महेंद्र निषाद वह अन्य मौजूद रहे।

अवैध खनन करने वाले वाहनों को एएसपी ने किया जप्त

गोरखपुर।गोरखपुर के कैंट सर्कल में अवैध खनन माफिया के अवैध मिट्टी लदी वाहनों को किया जप्त खनन विभाग को भेजा नोटिस। सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक रात्रि भ्रमण के दौरान पैडलेगंज क्षेत्र से देर रात्रि दो ट्रैक्टर ट्राली दो डंपर बिना नंबर के पकड़ा वाहन चालकों के पास किसी प्रकार वैध प्रपत्र मौजूद नहीं रहे एक दिन पूर्व भी 6 डंपर मिट्टी लदी पैडलेगंज के पास पकड़ा गया था ।

 उनके पास भी वैध प्रपत्र नही पाया गया था सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक अवैध खनन-परिवहन पर नकेल कसने के साथ अलग-अलग इलाके में की गई कार्रवाई में 10 वाहन चालकों के मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली और डंपर को पकड़ कर खनन विभाग को नोटिस भेजा जिससे वैधानिक कार्रवाई वाहन चालकों के ऊपर किया जा सके और अवैध खनन माफिया पर पूर्ण रूप से लगाम लगाया जा सके। 

 रात अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। दी गई सूचना के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकार कैंट मानुष पारीक स्वयं हरकत में आते हुए बिना नंबर की डंपर ट्रैक्टर ट्राली ,डंपर मिट्टी से लोड को पकड़ा । आगे की जांच के लिए पुलिस ने एक प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेजा है दो दिनों में 10 वाहनों को पकड़ा गया है किसी भी वाहन के पास मिट्टी से जुड़े किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले जो वीना नंबर के रोड पर फर्राटा दौड़ रही थी उनपर लगाम लगाने से अवैध खनन माफिया में दहशत का माहौल हो गया है और अपने-अपने वाहनों को अपने ठिकानों पर खड़ा कर वैकल्पिक व्यवस्था की जुगाड़ में जुट गए हैं जिससे वाहनों को फिर रोड पर दौड़ाया जा सके।

*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने एक सौ पचास कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर किया सम्मानित*

सहजनवां,गोरखपुर।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने एक सौ पचास से अधिक कर्मचारियों एवं अधिकारियो को नवंबर माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सम्मानित किया। 

 एस के शुक्ल के नेतृत्व में कंपनी ने पिछले माह सर्वोच्च उत्पादन एवं सर्वोच्च डिसपैच किया था और उसी उपलक्ष्य में प्लांट हेड शैलन्द्र पांडेय की उपस्थिति में सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजनेस हेड व् यूपीडिए के अध्यक्ष एस के शुक्ल रहे और विशिष्ट अतिथि प्लांट हेड रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया।

 वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की यह अवार्ड दो श्रेणियों में प्रदान किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की प्लांट हेड के निर्देशन में कंपनी इस माह भी नए रिकार्ड स्थापित करेगी।  

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में कंपनी द्वारा लगातार जनसेवा के भी कार्य कराये जा रहे है और किसानो की आय में वृद्धि करने हेतु भी कई प्रोग्राम भविष्य में संचालित किये जायेगे।

 कार्यक्रम की रुपरेखा सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल , सब्बीर अहमद , साक्षी , वैषणवी , अविका वर्मा। अनंत शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियो के नाम - एके सिंह , शैलेश चंद, आशीष गुप्ता , रजनीकांत पांडेय,विष्णु पांडेय , संजय मिश्रा ,आनंद सिंह,अतुल पांडेय ,अजीत त्रिपाठी ,जगदीश धाकड़ ,प्रशांत सिंह , मनीष साही , राजीव त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव ,दुर्गेश मणि इत्यादि।

गोलघर अंग्रेजी मदिरा की दुकान पर जमकर चले लात घुसे, व्यापारियों में भय का माहौल

गोरखपुर। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने का दावा कर रही है वहीं महानगर वासियों को सुरक्षा का एहसास भी करा रही है। साथ ही सीएम सिटी होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाते हैं। ऐसे में शहर के मध्य में स्थित गोलघर में अंग्रेजी मदिरा की दुकान पर खुलेआम दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर लात घुसे चलने लगे।

बता दे की चंद कदम की दूरी पर ही कचहरी चौराहा है जहां पर पुलिस की पिकेट हमेशा मौजूद रहती है लेकिन बेखौफ मनबढ़ों ने पुलिस की चिंता किए बगैर बीच सड़क पर ही जमकर मारपीट की। स्थानीय दुकानदारों ने बीच बचाव का काफी प्रयास भी किया लेकिन मनबढ़ों ने किसी की नहीं सुनी और एक दूसरे पर जमकर लात घुसे बरसाते रहे। जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

एक तरह गोलघर को साफ सुथरा व सुरक्षित बनाने का दावा किया जा रहा है वही इस प्रकार की घटना से स्थानीय दुकानदारों में काफी भय वयाप्त है। यह पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के जटेपुर चौकी के पास का है। घंटे चले मारपीट के बाद भी पुलिस का कोई भी जवान मौके पर नहीं पहुंचा। जैसा की वीडियो में साफ दिख रहा है।

*प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ विभिन्न रोगों से बचाता है विटामिन ए*

गोरखपुर। विटामिन ए का सेवन बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ साथ विभिन्न बीमारियों से भी बचाव करता है । इसी उद्देश्य से बच्चों में विटामिन ए की कमी को दूर करने के लिए बुधवार से विटामिन ए सम्पूरण अभियान की शुरूआत हो गई । एडी हेल्थ डॉ आईबी विश्वकर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से इस अभियान की शुरूआत की । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण और छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस के सत्र स्थल पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी । प्रत्येक बच्चे को नौ माह से पांच वर्ष की उम्र तक नौ बार विटामिन ए की खुराक लेना अनिवार्य है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विटामिन ए की खुराक बच्चों को कुपोषण, मिजल्स, डायरिया और रतौंधी से बचाती है । यह बच्चे के विकास में मददगार है। इसके सेवन से निमोनिया और डायरिया का खतरा कम हो जाता है। शरीर में विटामिन ए की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती है। आंख कमजोर होने की आशंका होती है। इससे बच्चे के शरीर बढ़ने में भी कमी आ सकती है। बच्चे को कमजोरी महसूस होती है। इसकी खुराक नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में एमआर टीके के प्रथम और दूसरे डोज के दौरान दी जाती है । इसके बाद तीसरी से नौंवी खुराक अभियान के दौरान प्रत्येक छह माह पर दी जाती है। नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चे को आधा चम्मच और एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चे को पूरा चम्मच दवा पिलाना अनिवार्य है।

डॉ दूबे ने बताया कि पूरे माह जिले के 594 एएनएम सब सेंटर्स, एम्स गोरखपुर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी । इस वर्ष नौ माह से बारह माह तक के 61640 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है । एक वर्ष से दो वर्ष तक के 1.16 लाख बच्चों को और दो से पांच वर्ष तक के 3.69 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी । छह माह पूर्व चले अभियान के दौरान 91.43 फीसदी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गयी थी।

इस मौके पर चरगांवा पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके चौधरी , डॉ अमरनाथ तिवारी, डॉ पवन, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, सहायक शोध अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, एआरओ रामचंद्र सिंह, पुष्पा भारती, कनक राय, अशोक राय, विनय, अजीत रमन, विनोद, संदीप समेत विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।

पूरे गांव में चलता है अभियान

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि जिन गांवो में मिजल्स रूबैला (एमआर) का केस निकलता है वहां पूरे गांव के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाती है। इस बीमारी से बचाव में विटामिन ए की महत्वपूर्ण भूमिका है । यह दवा मातृ मृत्यु दर को कम करने में सहयोगी है। अभियान के दौरान सहायक शोध अधिकारी अजीत प्रताप सिंह समेत डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी, जेएसआई और चाई संस्था के प्रतिनिधिगण सहयोग करेंगे।

*बच्चे देश के भविष्य, इन्हें बेहतर शिक्षा व संस्कार दें : मुफ्ती-ए-शहर*

गोरखपुर। मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर में मंगलवार को बेहतर शिक्षा दिए जाने के मद्देनज़र महाना दीनी महफ़िल हुई। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से आगाज हुआ। नात व मनकबत पेश की गई।

मुख्य वक्ता मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि बच्चों को बेहतर दीनी,आधुनिक व तकनीकी शिक्षा के साथ साथ उनकी तरबियत (संस्कार) भी बेहतर तरीके से करें। आज हम अपने बच्चों को शिक्षा तो बेहतर जरूर दे रहे हैं लेकिन उनकी तरबियत सही से नहीं कर पा रहे है। बच्चों की तरबियत में उनके अभिभावक को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा और अच्छे ढंग से उनकी तरबियत की जाए। जिन बच्चों की बुनियादी शिक्षा बेहतर और मजबूत होगी उसे आगे चलकर कोई दिक्कत नहीं होगी।

हर पढ़ा लिखा शख्स दस लोगों को पढ़ना लिखना सिखाए : कारी अनस

विशिष्ट वक्ता कारी मो. अनस रजवी ने कहा कि नशा, घमंड व लालच हर बुराई की जड़ है, मुसलमान इससे दूर रहें। नमाज कायम करें। शिक्षा हासिल करें और हर पढ़ा लिखा शख्स दस लोगों को पढ़ना लिखना सिखाए। दीन-ए-इस्लाम अल्लाह के द्वारा दिया गया संदेश है जो कुरआन-ए-पाक के रूप में आखिरी पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के ऊपर नाजिल हुआ। पैग़ंबरे इस्लाम ने अल्लाह के हुक्म के अनुसार अमल करते हुए अपनी पूरी ज़िंदगी गुजारी। अल्लाह का आदेश और पैग़ंबरे इस्लाम की अमली ज़िंदगी मिलकर ही दीन-ए-इस्लाम को मुकम्मल करती है।

विशिष्ट वक्ता नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने कहा कि सभी लोग अपने बेटा और बेटी दोनों को समान रूप से दीनी व दुनियावी शिक्षा दें। इसके अलावा बच्चों को आधुनिक और तकनीकी शिक्षा भी दें। शिक्षा के बगैर इंसान अधूरा है। शिक्षा से तरक्की के सभी दरवाजे खुलते हैं। आज वही कौम और मुल्क विकसित है जहां शिक्षा है, इसीलिए सभी लोग शिक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता में शामिल करें।

अंत में अध्यक्षता करते हुए मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी। मुफ़्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन व कारी मो. सरफुद्दीन को पवित्र उमरा यात्रा पर के लिए जाने पर मुबारकबाद पेश की। 14 घंटे में बिना देखे कुरआन सुनाने वाले मोहम्मद मिस्बाह रज़ा की हौसला-अफजाई करते हुए पुरस्कृत किया गया। महफ़िल में हाफिज सैफ अली, हाफिज अशरफ रजा, मौलाना दानिश रज़ा अशरफी, हाफिज रहमत अली निजामी, अली अकबर, आकिब अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद निजामुद्दीन आदि ने शिरकत की।

*विश्वविद्यालय की रूबी कश्यप ने जीता कांस्य पदक*

गोरखपुर।के आई आई टी भुवनेश्वर में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक मीट के आज पहले दिन विश्वविद्यालय एथलेटिक्स टीम की सदस्य रूबी कश्यप ने 10 किलोमीटर दौड़ में ब्रांच मेडल प्राप्त किया l

  यह जानकारी विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ राज वीर सिंह ने दी तथा बताया कि यह प्रतियोगिता दिनांक 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित होगी l

इसी स्पर्धा में विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स टीम की सदस्य कु.निशा ने भी एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में छठा स्थान प्राप्त किया है, साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने इस प्रदर्शन के आधार पर आगामी फरवरी माह में आयोजित हो रहे खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है l

टीम मैनेजर डॉ सुरेंद्र गुप्ता एवं कोच सी पी सिंह ने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी अपनी अगली स्पर्धा में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी आगामी दिनों में अन्य स्पर्धायों में शानदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है l

 

   रूबी कश्यप की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति माननीया प्रो पूनम टंडन जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है , विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रो विमलेश कुमार मिश्र उपाध्यक्ष प्रो विजय चहल एवं प्रो अलोक कुमार गोयल कोषाध्यक्ष प्रो प्रत्युश दुबे सचिव डॉ राज वीर सिंह संयुक्त सचिव डॉ मनीष पाण्डेय तथा कुलसचिव प्रो शांतनू रस्तोगी ने भी खिलाडियों की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनायें दी है l

*नेपाल से आए प्रतिनिधि मण्डल का महापौर और नगर आयुक्त ने किया स्वागत*

गोरखपुर। महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी हाल में कृष्ण बहादुर राना, गोरखा नगर प्रमुख, नगर पालिका गोरखा नेपाल से आये हुए प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत महापौर, नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियन्ता द्वारा सभी आगन्तुकों को पट्टा पहनाकर किया गया।

महापौर के साथ आये हुए डा जयन्त नाथ, होम सिंह शास्त्री, राधारमण तिवारी, संयोजक नेपाल भारत खिचड़ी गो-यात्रा, श्री कृष्ण प्रसाद सुवेदी, प्रमुख प्रशासकीय अधिवक्ता, गोरखा नगर पालिका नेपाल, श्री विजय उपाध्याय, प्रशासकीय अधिकृत गोरखा नगर पालिका, अनिष आर्याल, स्वकीय सचिव, नगर प्रमुख रमेश दूबे आदि आगन्तुकों द्वारा महापौर, नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता, महापौर के पीएमु आरिफ सिद्दीक़ी आदि को टोपी पहनाकर, मोमेन्टों देकर अभिवादन किया गया।

गोरखपुर गोरक्षनगरी और नेपाल देश के पूर्व सौहादर्यपूर्ण दोस्ती का व्याख्यन करते हुए सभी ने अपने-अपने तरफ से बाते रखी गयी और ईश्वर से कामना करी गयी कि दोनों देश सौहादर्यपूर्ण वातावरण में एक दूसरे से मिलकर अपने-अपने देश की तरक्की करेंगे।