*विधायक के नेतृत्व में निषाद पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न*
गोरखपुर। बुधवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ( निषाद पार्टी ) के तत्वावधान में एनेक्सी भवन में जिला कार्यकारिणी बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 13 जनवरी को निषाद पार्टी का 11 वाँ संकल्प दिवस रमाबाई पार्क, लखनऊ में मनाया जमा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर सरवन निषाद जी उपस्थित रहे। विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह 2017 में आप लोगों ने इकट्ठा होकर अपनी ताकत दिखाई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया फिर 2019 में समाज ने अपनी ताकत दिखाई एक बार फिर रमाबाई पार्क मैदान को भरकर मछुआ समाज अपनी ताकत दिखाएं और अपना और अपना हक हिस्सा अधिकार ले।
अब पार्टी का विस्तार तेजी से आगे बढ़ रहा है अन्य प्रदेशों में भी आपकी पार्टी खड़ी हो गई है। योगी, मोदी व संजय निषाद के नेतृत्व में कई योजना मिली जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वह मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण कोष तमाम योजनाओं में सब्सिडी का लाभ मिल रहा है ।
साथियों माननीय मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद के नेतृत्व में पूरे देश में उत्तर प्रदेश में पहला दर्जा मिला है।
भाजपा सरकार मैं जिस तरह समाज आगे बढ़ रहा अन्य किसी भी सरकार में नहीं हुआ था आज हमारे पास 11 विधायक हैं सांसद है कैबिनेट मंत्री हैं एमएलसी हैं साथ में हजारों लाखों कार्यकर्ता है इतना 6 वर्षों में अन्य कोई भी पार्टी विस्तार नहीं कर सकी हमें धैर्य रखकर वह अपने अगुआ नेताजी पर विश्वास करके निरंतर आगे बढ़ाना है।
पिछली सरकारों में हमारे लोग बस वोट देते थे पर जब से निषाद पार्टी आई है। हमारे सांसद विधायक सब मौजूद है एक बार पुणे 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। जितने भी राजनीतिक मुकदमे कार्यकर्ता पर हुए थे उन मुकदमों को खारिज कराया जा रहा है। इसी तरह भाजपा सरकार में समस्याओं का हल निकालना संभव है।
कार्यक्रम में उपस्थित संतोष निषाद जगदीश निषाद गुंजा निषाद आरती निषाद सूरज निषाद अजय निषाद धीरज निषाद विजेंद्र सिंह सत्यनारायण निषाद रघुराई निषाद महेंद्र निषाद वह अन्य मौजूद रहे।
Dec 28 2023, 16:40