*निघासन पुलिस ने चार अभियुक्तों को दो अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी। थाना निघासन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 02 अवैध तमंचे व कारतूस बरामद कर 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत आज थाना निघासन पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. अवधेश पुत्र मूलचन्द्र 2. बब्लू उर्फ बल्लू पुत्र महादेव 3. सर्वेश पुत्र स्व0 लालाराम 4. पन्चू पुत्र देवतादीन उर्फ घूरेलाल सर्व निवासीगण नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी को ग्राम तारानगर चौराहे से पुलिस हिरासत में लिया गया है। अभियुक्त अवधेश उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त बब्लू उर्फ बल्लू की जामा तलाशी से एक अदद लोहे की राड, अभियुक्त सर्वेश उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं अभियुक्त पन्चू की जामा तलाशी एक अदद प्लास व पेंचकस की बरामदगी हुई है।

मु0अ0सं0 686/23 धारा 401 भा0दं0वि0 बनाम 1. अवधेश पुत्र मूलचन्द्र 2. बब्लू उर्फ बल्लू पुत्र महादेव 3. सर्वेश पुत्र स्व0 लालाराम 4. पन्चू पुत्र देवतादीन उर्फ घूरेलाल सर्व निवासीगण नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी , मु0अ0सं0 687/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम भा0दं0वि0 बनाम अवधेश पुत्र मूलचन्द्र निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी व मु0अ0सं0 688/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम सर्वेश पुत्र स्व. लालाराम निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी के विरूद्ध पंजीकृत किये गये। सभी अभियुक्तगण को जेल भेज दिया गया है।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण -

1. अवधेश पुत्र मूलचन्द्र निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी

2. बब्लू उर्फ बल्लू पुत्र महादेव निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी

3. सर्वेश पुत्र स्व.लालाराम निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी

4. पन्चू पुत्र देवतादीन उर्फ घूरेलाल निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी

बरामदगी का विवरण -

एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

एक अदद लोहे की राड व एक अदद प्लास एक अदद पेंचकस

*महिला फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश:एसपी खीरी*

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना पलिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए।

आज पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा ने थाना पलिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर उनका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई।

लंबित विवेचनओं का गुण दोष के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। इसी के साथ महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए।

*पुलिस की पकड़ में आए मोबाइल लूटने वाले आठ बदमाश भेजा गया जेल*

सत्येंद्र सिंह

लखीमपुर खीरी। जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस और सर्विलांस टीम ने आठ अभियूक्तो को पकड़कर मोबाइल लूट और चोरी की चार घटनाओं का खुलासा किया है। पकड़े गए अभियुक्त झारखंड बिहार व पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। जबकि दो सदर कोतवाली लखीमपुर खीरी इलाके के हैं। अभियुक्तों के पास से 67 मोबाइल बाइक अवैध तमंचा और अन्य सामान बरामद हुआ है।

एसपी नेपाल सिंह ने बताया हैदराबाद थाना पुलिस ने सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम व मोबाइल लूट और चोरी करने वाले आठ अभियुक्तों को पकड़ा है। अभियुक्तों में झारखंड के जिला साहिबगंज के तालझारी थाने के गांव महाराजपुर निवासी शेख लाडला मोहम्मद हफीज, शेख मुजफ्फर व पश्चिम बंगाल के जिला मालदा के गांव कालियाचक निवासी हासिम, मुस्तफा, बिहार के कटिहार जिले के बेरिया नवाबी टोला निवासी शेख जिगर, शेख मुबारक शामिल हैं. इनके साथ कोल्हापुर माजरा छाउछ निवासी सैफ अली वह अबरार को भी पकड़ा गया है।

अभियुक्तों ने हैदराबाद थाने के बिलाव मोड पर रिजवान अली का मोबाइल छीन लिया था। सब्जी लेने गए मितौली निवासी नूर मोहम्मद का मोबाइल भी चोरी किया था। इसके अलावा खीरी के में लगुचा बाजार से अनिल कुमार व पढ़ुवा के ढकेरवा बाजार में सत्रोहन लाल का मोबाइल चोरी किया था।पीड़ितों की तहरीर पर संबंधित थानों में मोबाइल चोरी हुआ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से 67 मोबाइल एक बाइक स्कूटी अवैध असला व 1360 रुपए नगदी बरामद की है।

*फरधान सीएचसी के गेट पर आधी रात में वृद्ध महिला का शव डालकर भाग गए 108 एंबुलेंस चालक*

लखीमपुर खीरी। जिले में 108 एंबुलेंस चालक का एक नया कारनामा सामने आया है। फरधान में एंबुलेंस चालक बीती देर रात को एक अज्ञात 60 वर्षीय महिला का शव सीएचसी फरधान के गेट पर डालकर भाग गए। पूरी घटना मेडिकल स्टोर के कैमरे में हुई कैद। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान गेट के सामने मेडिकल स्टोर के पास आज सुबह लगभग 60 वर्ष से एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव कंबल में लिपटा हुआ मिला। नरदवल पुरवा निवासी प्रमोद श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

काफी देर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सकी। वहीं इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है एसओ बृजेश कुमार मौर्य ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के सामने एक मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी फुटेज लगा था।

जिसमें देखने पर घटना की जानकारी हुई है कि बीती रात करीब 11:15 बजे 108 एम्बुलेंस लखीमपुर के तरफ से आई और कैमरे को बचाते हुए थोड़ा आगे खड़ी करने के बाद उसमें से दो युवकों ने उतरकर एक वृद्ध महिला का शव मेडिकल स्टोर के पास बने पक्की बेंच के पास में लिटा दिया और एक अस्पताल से मिला सरकारी पुराना कंबल उड़ा दिया। उसके बाद वह लोग फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शव डालने वाले लोगों की खोजबीन की जा रही है। रात में अधिक कोहरा पड़ रहा था जिसकी वजह से एंबुलेंस का नंबर नहीं दिख रहा है। जिसकी खोजबीन की जा रही। शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

*मैगलगंज में गृह स्वामी को बंधक बनाकर ढाई लाख की लूट क्षेत्र में दहशत का हाल*

लखीमपुर खीरी। जिले के मैगलगंज थाने में के गांव अब्बासपुर निवासी जीवन सिंह को असलहों से लैस बदमाशों ने बंधक बनाकर जेवर नगदी समेत ढाई लाख रुपए का माल लूट लिया।

गृहस्वामी को घर से बाहर ले जाकर गन्ने के खेत में बंधक बनाया था। हालांकि पुलिस लूट की घटना से इनकार कर रही है।

मैगलगंज के अब्बासपुर गांव निवासी जीवन सिंह पुत्र जीत सिंह ने बताया कि सोमवार की रात करीब एक 1:30 बजे चार से पांच बदमाश उनके घर में घुसे और असलहा के दम पर उन्हें कब्जे में ले लिया।

डरा धमका कर पास के गन्ने के खेत में ले गए और बांधकर डाल दिया। पीड़ित का कहना है कि कुछ बदमाशों में उनके घर में लूटपाट की बहू ज्योति के कान के कुंडल निकलवा लिए घर में रखे अन्य जेवर व 1600 रुपए लूट लिए।

जेवर करीब ढाई लाख रुपए के थे। इससे पहले मैगलगंज इलाके में तीन दिन पहले कर सवार बदमाशों ने किस से ट्रैक्टर ट्राली लूट ली थी। क्षेत्र में हो रही लगातार लूट से दहशत का माहौल है। पुलिस घटना के खुलासे के बजाय तोड़ मड़ोकर छिपाने का प्रयास करती नजर आ रही है। दो दो लूट होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर जीआरपी रेलवे क्षेत्र में फरधान देवकली स्टेशन के बीच हलूआपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बरगदिया गांव के एक युवक ने मंगलवार की सुबह मैलानी से लखनऊ जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी पुलिस लखीमपुर और थाना फरधान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, सूचना पर मृतक युवक के परिजन गमगीन है।

मंगलवार की सुबह फरधान देवकली रेलवे स्टेशन के बीच स्थिति गांव हलुआपुर के पास एक युवक बाइक से आया।

ग्रामीणों के अनुसार युवक ने बाइक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी करके वहीं पर टहलने लगा।

बताया जा रहा है कि जैसे ही मैलानी से लखनऊ को जाने ट्रेन संख्या 0586 फरधान और देवकली स्टेशन के हलुआपुर गांव के सामने पहुंचीं तभी टहल रहे युवक ट्रेन के आगे कूद गया और कटने से उसकी मौत हो गई।

स्टेशन मास्टर की सूचना पर स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। पहले शव को रेलवे ट्रैक से हटवाया। पुलिस के कुछ देर शिनाख्त कराने के बाद मृतक की पहचान फरधान थाना क्षेत्र के गांव बरगदिया निवासी हरपेज सिंह 22 पुत्र कुलवंत सिंह के रूप में हुई।

स्थानीय पुलिस ने सूचना देकर मृतक युवक के परिजनों को भी बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने प्रथम जांच में पता है कि युवक अपने घर से किसी बात से नाराज होकर आया था। उसके बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्मघाती कदम उठाया है।

मृतक के पिता की मौत जहर खाने की वजह से दो तीन साल पहले हो गई थी। तभी से हरपेज सिंह अपने गांव में भाई भाभी के साथ रहता था। युवक की मौत से परिजन गमगीन है।

*पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके दो प्रेमियों समेत तीन आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल*

सत्येंद्र सिंह

लखीमपुर खीरी। थाना धौरहरा पुलिस ने हत्या की घटना का सफल अनावरण किया। दो अभियुक्तों और एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

धौरहरा पुलिस ने धारा 302/120बी/34 थाना से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्तगणों व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए बताया जानकारी के मुताबिक मृतक सोनू उर्फ इसराईल उम्र करीब 35 वर्ष की पत्नी जन्नतुन का अवैध सम्बन्ध इस्बान पुत्र समसुद्दीन नि० ग्राम लालापुरवा म० जुगनूपुर, कस्बा व थाना धौरहरा, जनपद खीरी व साजिद पुत्र लतीफ नि० रामबट्टी कस्बा व थाना धौरहरा, जनपद खीरी से करीब 4-5 सालो से चल रहा था। यह दोनो मृतक सोनू के मित्र भी थे।

इसी का फायदा उठाकर यह दोनो अक्सर सोनू के घर घर भी आते जाते थे। कुछ दिनो पहले जब सोनू को उसकी पत्नी जन्नतुन का इरबान व साजिद से अवैध सम्बन्धो की भनक लगी तो जन्नतुन व सोनू के बीच कहा सुनी भी हुई थी। इसी प्रेम प्रसंग के कारण सोनू की पत्नी जन्नतुन ने योजना बनाकर अपने पति सोनू को रास्ते से हटाने के लिए इरबान, साजिद और रहीम पुत्र समसद्दीन के साथ योजना बनाया। दिनांक 22.12.2023 को रात्रि लगभग 9.00 बजे इरबान, साजिद और रहीम मिलकर योजनाबद्ध तरीके से सोनू उर्फ इसराईल को कैलाश वकील की आम की बाग मे सोनू का हाथ पैर बांधकर धारदार चाकू से गला काट कर हत्या कर दी।

जिसकी जानकारी दिनांक 23.12.2023 को शाम के समय मृतक सोनू के भाई श्री जिबराइल द्वारा थाने पर दी गयी जिसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना में संलिप्त अभियुक्तगण इरबान, शाजिद व जन्नतुन उपरोक्त को आज गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य माल बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. इरबान पुत्र समसद्दीन उम्र करीब 26 वर्ष नि0 लालापुरवा थाना धौरहरा जनपद खीरी

2. शाजिद सिद्दीकी पुत्र तलीफ सिद्दीकी उम्र 26 वर्ष नि0 रामबट्टी थाना धौरहरा खीरी

3. जन्नतुन पत्नी स्व० सोनू उर्फ इसराइल उम्र 33 वर्ष नि0 मो० बाजार वार्ड कस्बा व थाना धौरहरा खीरी

(फरार अभियुक्त- रहीम पुत्र समसद्दीन नि० लालापुरवा थाना धौरहरा जनपद खीरी)

गौ हत्या के आरोप में मैगलगंज पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

लखीमपुर खीरी- थाना मैगलगंज पुलिस ने गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चारो आरोपियों पर गौ हत्या का मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

मैगलगंज क्षेत्र में शुक्रवार को खेत में गौवांशो के अवशेष मिले थे। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ गौकसी का मुकदमा दर्जकर लिया था।जिसके बाद क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाया गया। अभियान के अंतर्गत आज गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश थाना मैगलगंज खीरी में प्रकाश में आये 6 नफर अभियुक्त प्रकाश में आए थे। जिन्हे पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने 04 नफर अभियुक्त 01. एहसान कुरैशी s/o समीम कुरैशी, 2. गुफरान पुत्र नन्हे, 3. इलियास उर्फ पौवा s/o हमीद, 4. मो0 यासीन उर्फ अल्लू s/o हमीद सर्व निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी को मुखबिर की सूचना पर ढकौरा गांव के तालाब के पास से समय 13.00 बजे गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों को तलाश की जा रही है।

गांव के खेत में मिला प्रधान के भाई का शव, हत्या का आरोप

सत्येंद्र सिंह

लखीमपुर खीरी- जिले की सदर कोतवाली की एलआरपी चौकी के रघुनाथपुरवा निवासी युवक का शव शुक्रवार की दोपहर गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। नाक और गर्दन के पास चोट होने के निशान पाए गए। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाया है।

रघुनाथपुर के ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा। पता चला तो ग्रामीण जमा हो गए। शव ग्राम प्रधान सुनीता यादव के भाई विवेक वर्मा पुत्र शिवप्रसाद वर्मा 21 वर्ष का था। मृतक के गले व नाक पर चोट के निशान मिले हैं। शव देखकर परिजानो में कोहराम मच गया।

परिजनों ने विवेक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंकने का आरोप लगाया है। सीओ सदर सुबोध कुमार जायसवाल ने बताया कि रघुनाथपुरवा के लापता युवक विवेक का शव गन्ने के खेत में मिला है। जिसकी गुमशुदगी पहले से दर्ज की गई थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

खेतों में मिले गोवंशों के अवशेष, बिजली खंभों पर लगा मिला खून

लखीमपुर खीरी- जिले के मैगलगंज थाना क्षेत्र में औरंगाबाद बरबर रोड पर खेतों पर कई गौवंशों के अवशेष मिले हैं। खेत में लगे बिजली के खंभों पर खून लगा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद गौवांशों के अवशेषों को दफन कर दिया है। केस दर्ज कर गौ तस्करों की तलाश की जा रही है।

मैगलगंज पुलिस को औरंगाबाद में बरबर रोड पर स्थित गांव निवासी नईम के खेत में गोवंशों के अवशेष पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। अवशेष कब्जे में लिए और कुछ परीक्षण के लिए भेजा।पुलिस देख ग्रामीण भी जमा हो गए। जांच पड़ताल की गई तो पड़ोस के दूसरे खेत में भी अवशेष पड़े मिले। गांव तस्करों ने बीती रात नईम के खेत में घटना को अंजाम दिया है।

औरंगाबाद के पशु चिकित्सा केपी तिवारी ने अवशेषों का पोस्टमार्टम किया है। गोवंश होने की पुष्टि भी की। थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि अज्ञात आरोपियों पर गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को पड़कर जेल भेजा जाएगा।