बुन्देलखण्ड की शान रहें महाराजा खेत सिंह, उनके जीवन से लें प्रेरणा : नेपाल सिंह
ललितपुर। कुशल प्रशासक महाराजा खेत सिंह खंगार की 888वीं जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान महाराजा खेत सिंह खंगार के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालकर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने कहा कि महाराजा खेत सिंह ने समाज हित में अनेक कार्य किये। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं को अनेक बार युद्ध में परास्त किया। वह बुन्देलखण्ड क्षेत्र की शान थे। उन्होंने गढ़ कुंडार का किला बनवाया। गढ़ कुण्डार वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक गांव है। गांव का नाम प्रसिद्ध दुर्ग के नाम पर पड़ा।
महाराजा खेत सिंह पृथ्वीराज चौहान के सेनापति थे। उनकी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए महाराजा पृथ्वी राज चौहान ने गढ़ कुण्डार का उन्हे राजा बनाया। महाराजा खेत सिंह ने समाज हित में अनेक काम किये। जो आज आदर्श हैं।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला महासचिव लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, इंद्रपाल सिंह यादव एडवोकेट, जिला सचिव शाकिर अली, भवानी सिंह खंगार, मोहम्मद अनवर, राम सिंह, गया प्रसाद कश्यप, नगराध्यक्ष अभि खजुरिया, तुलसीराम अहिरवार, नरेंद्र राजपूत, राजकुमार वाल्मीकि, विजय परिहार, शाकिर अली, वीरपाल सिंह बुंदेला, सोन सिंह यादव, आकिब मंसूरी, अरविंद खंगार, त्रिलोक खंगार, ताराचंद खंगार, रविंद्र परिहार, राजा खंगार, राम सिंह खंगार, विनोद परिहार, रूप सिंह यादव, सोन सिंह, रघुराज सिंह, नारायण सिंह खंगार, परमानंद परिहार, राममूर्ति तिवारी, गजराज इमलिया, महेश पिपरिया, संतोष यादव, हाकम खंगार गोरा, बलराम सिंह, दयाली, शिव शंकर खंगार, गणेश खंगार, पिंटू खंगार, तखत सिंह, आसाराम यादव, सोन सिंह, हरि सिंह जिजयावन, रहीस चकोरा, राघवेंद्र बानपुर, हाकिम मड़ावरा, हनुमत यादव, एडवोकेट जयराम सिंह यादव, अजब सिंह बनौली, गौरव विश्वकर्मा, राजेंद्र सपा, यशपाल, सोहन सिंह, घनश्याम खंगार, यशवंत यादव दीपक राजघाट, ऋषि यादव, प्रमोद इमलिया आदि मौजूद रहे।
Dec 27 2023, 18:41