*आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण अभियान जारी*

ललितपुर। विकास खण्ड मड़ावरा के ब्लॉक अटल सभागार में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का संचालन आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में आदर्श रावत, प्रवीण रिछारिया, राजेश सिंह ने भूमिका निभाई।

प्रशिक्षण विभिन्न आपदाओं से संबंधित जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पीपीटी के माध्यम से या डेमो के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, लेखपाल, कानून को रोजगार सेवक पंचायत सहायक, समाजसेवी वह पत्रकार को विस्तृत जानकारी दी गई। बताया कि किसी आपदा के समय क्या करें, क्या नहीं, करें एवं स्थानीय आपदाओं पर चर्चा की गई।

वज्रपात सर्पदंश डूबने से अतिवृष्टि ओलावृष्टि एवं राहत मानक से संबंधित जानकारी देते हुए कहा गया कि व्यक्ति सतर्क रहे सावधान रहे। सुरक्षित रहें, व्यक्ति विशेष को आपदा के समय क्या करें क्या ना करें की जानकारी यदि हो तो विभिन्न आपदाओं से वह अपने आप को एवं संबंधित को सुरक्षित कर सकता है।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम विस्तृत रूप से लगभग 225 लोगों के चलाया गया एवं 225 प्रतिभागियों को को प्रशिक्षण दिया गया। जागरूक किया गया तत्पश्चात आपदा विशेषज्ञ के माध्यम से एवं प्रवीण कुमार रिछारिया मास्टर ट्रेनर एवं राजेश सिंह एवं आदर्श रावत आदि की सहभागिता से प्रशिक्षण का कार्यक्रम विस्तृत रूप से जानकारी पूर्ण एवं जागरूकता पूर्ण चलाया गया। 

बुन्देलखण्ड की शान रहें महाराजा खेत सिंह, उनके जीवन से लें प्रेरणा : नेपाल सिंह

 

ललितपुर। कुशल प्रशासक महाराजा खेत सिंह खंगार की 888वीं जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान महाराजा खेत सिंह खंगार के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालकर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने कहा कि महाराजा खेत सिंह ने समाज हित में अनेक कार्य किये। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं को अनेक बार युद्ध में परास्त किया। वह बुन्देलखण्ड क्षेत्र की शान थे। उन्होंने गढ़ कुंडार का किला बनवाया। गढ़ कुण्डार वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक गांव है। गांव का नाम प्रसिद्ध दुर्ग के नाम पर पड़ा।

 महाराजा खेत सिंह पृथ्वीराज चौहान के सेनापति थे। उनकी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए महाराजा पृथ्वी राज चौहान ने गढ़ कुण्डार का उन्हे राजा बनाया। महाराजा खेत सिंह ने समाज हित में अनेक काम किये। जो आज आदर्श हैं।

 कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला महासचिव लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, इंद्रपाल सिंह यादव एडवोकेट, जिला सचिव शाकिर अली, भवानी सिंह खंगार, मोहम्मद अनवर, राम सिंह, गया प्रसाद कश्यप, नगराध्यक्ष अभि खजुरिया, तुलसीराम अहिरवार, नरेंद्र राजपूत, राजकुमार वाल्मीकि, विजय परिहार, शाकिर अली, वीरपाल सिंह बुंदेला, सोन सिंह यादव, आकिब मंसूरी, अरविंद खंगार, त्रिलोक खंगार, ताराचंद खंगार, रविंद्र परिहार, राजा खंगार, राम सिंह खंगार, विनोद परिहार, रूप सिंह यादव, सोन सिंह, रघुराज सिंह, नारायण सिंह खंगार, परमानंद परिहार, राममूर्ति तिवारी, गजराज इमलिया, महेश पिपरिया, संतोष यादव, हाकम खंगार गोरा, बलराम सिंह, दयाली, शिव शंकर खंगार, गणेश खंगार, पिंटू खंगार, तखत सिंह, आसाराम यादव, सोन सिंह, हरि सिंह जिजयावन, रहीस चकोरा, राघवेंद्र बानपुर, हाकिम मड़ावरा, हनुमत यादव, एडवोकेट जयराम सिंह यादव, अजब सिंह बनौली, गौरव विश्वकर्मा, राजेंद्र सपा, यशपाल, सोहन सिंह, घनश्याम खंगार, यशवंत यादव दीपक राजघाट, ऋषि यादव, प्रमोद इमलिया आदि मौजूद रहे।

श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस

ललितपुर। श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में राज्यमंत्री मनोहर लाल व सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में गुरुद्वारा साहब लक्ष्मीपुरा में प्रधानमंत्री व भारत सरकार द्वारा जो 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंहजी के चारो साहिबजादों की शहीदी को समर्पित वीर बाल दिवस घोषित किया गया है।

आज गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुरा में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा साहब पहुंचकर माथा टेका व गुरु गोविंद सिंहजी वा चारों साहिबजादों को पुष्पांजलि अर्पित की। सदर विधायक ने कहा की देश व धर्म की खातिर गुरु गोविंद सिंहजी ने अपना पूरा परिवार न्यौछावर कर दिया।

उन्होंने कहा कि जब गुरुजी के दो बड़े बेटे बाबा अजीत सिंहजी, बाबा जुझार सिंहजी युद्ध में शहीद हो गए और माता गुजरीजी व छोटे साहबजादे जोरावर सिंहजी व फतेह सिंहजी उनसे बिछड़ गए तो उनको मुगलों ने कैद कर लिया।

जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया, तो उन्होंने अपना धर्म न छोड़ते हुए कहा कि यह सिर किसी के आगे नहीं झुकेगा। इसके लिए चाय हमें अपनी कुर्बानी ही क्यों ना देना पड़े। मुगल बादशाह औरंगजेब ने उन पर सितम ढ़हाते हुए उन दो छोटे-छोटे बालकों को जिंदा ही दीवार में चुनवा दिया। सदर विधायक ने कहा गुरुगोबिंद सिंहजी ने कहा था कि इन पुत्रन के वास्ते वार दिए सुत चार चार मुये तो क्या हुआ जीवित कई हजार।

इस अवसर पर गुरुजी के लंगर व दूध की सेवा गुरुजी की संगत की ओर से गुरुद्वारा परिसर में हुई। अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा ने बताया कि 28 दिसंबर दिन गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुरा में चारों साहिबजादों व माता गुजरी की याद में शहीदी दिवस मनाया जायेगा।

इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह छतवाल, मंजीत सिंह सलूजा पत्रकार, गुनबीर सिंह, जगजीत सिंह, चरणजीत सिंह, दलजीत सिंह, मेजर सिंह परमार, बलजीत सिंह सलूजा, आनंद सिंह, सूरज सिंह, गौरव सिंह, तरणदीप सिंह, सुरजीत सिंह, नगर अध्यक्ष भाजपा मनीष अग्रवाल, महेश श्रीवास्तव, धु्रव राजा, भगतसिंह राठौर, गौरव, रवि साहू, लक्ष्मी रावत, बिंदु कालरा, मानवेंद्र कोर, अमरजीत कोर, गोल्डी कोर, जसविंदर कोर सलूजा, मनप्रीत कोर, गुरदीप कोर, अरविंदर सिंह सागरी, दीपक वैद्य, धर्मेंद्र पाठक, राजेश लिटौरिया, अजय जैन साइकिल, दीपक पराशर, रामस्वरूप शर्मा, वैभव गुप्ता, कमलेश सेन, तेजस, महिंदर सोनी, तिरुपति रावत, कृष्णकांत साहू, भरत पुरोहित आदि उपस्थित थे। संचालन महामंत्री सुरजीत सिंह सलूजा ने किया।

आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता वाहन रवाना

ललितपुर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बज्रपात सुरक्षा से संबंधित ग्रामीणजनों के बीच में चल रहे ग्रामीण अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर अवेयरनेस से संबंधित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जनपद ललितपुर 2 साल से उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान वज्रपात में प्रभावित आया है। इसमें सरकार प्रशासन की मंशा के अनुसार वज्रपात से संबंधित जन जागरूकता को आधार बनाकर वाहनों से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिससे व्यक्ति विशेष वज्रपात के समय क्या करें, क्या ना करें, पर जागरूक होकर सजग होकर अपना बचाव कर सके। वज्रपात के समय दूसरे को भी सजग कर सके। बारिश के सीजन में वज्रपात से संबंधित बहुत हनी होती है।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण को ध्यान में रखते हुए वज्रपात से सुरक्षा हेतु यह अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है। सभी ग्रामीण जनों को वाहनों के माध्यम से अवेयरनेस ऑडियो एवं एडवाइजरी प्रिंट के माध्यम से सजग किया जाएगा। यह जानकारी आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह ने दी है।

वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन : एसपी

ललितपुर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को सजग रहने के लिए यातायात जागरूकता सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया।

एसपी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगाये और नियमों का पालन करे। वहीं एसपी ने वाहन चालकों को हेलमेट भ िवितरण किये।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर सड़क सुरक्षा पखबाड़ा संचालित किया जा रहा है। इस पखबाड़े को लेकर यातायात पुलिस जिले में वाहन चालकों को तमाम प्रकार के रचनात्मक, सृजनात्मक तरीकों को अपनाते हुये जागरूक करने का प्रयास कर रही है।

इससे कई वाहन चालक जागरूक भी हुये हैं, जो कि नियमित हेलमेट पहन कर वाहन का संचालन करते हुये देखे जा सकते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने यातायात जागरूकता सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया।

मौके पर एसपी ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुये हेलमेट भी वितरण किये। एसपी ने कहा कि नियमों का पालन स्वयं के और दूसरों के जीवन यापन में सहयोगी है। वहीं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने कहा कि वाहन चालकों द्वारा नियमों का पालन करने से दूसरे लोग भी जागरूक हो सकेंगे और निकट भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में व्यापक स्तर पर कमी देखने को मिल सकती है।

यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि नियमों के पालन के साथ-साथ वाहन चालकों को मानवीयता का परिचय देते हुये एम्ब्युलेंस व अन्य आकस्मिक सेवा सम्बन्धित वाहनों को रास्ता देना चाहिए। इसके अलावा गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

साथ ही गाड़ी मोडऩे पर तत्काल इंडीकेडर सिंग्नल करते हुये आगे व पीछे वाले वाहन चालक को संकेत दें, ताकि वह अपने वाहन को संभाल सके। इसके अलावा वाहनों के मध्य परस्पर दूरी बनाकर चलें।

इसके अलावा उन्होंने इस बात पर जोर देते हुये कहा कि दुकानदार सड़क किनारे फुटपाथ पर अपनी दुकान का सामान रखकर स्थायी और अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा न दें, इससे यातायात अवरूद्ध होने की संभावना बनी रहती है।

इतने वाहनों पर की गयी चालानी कार्यवाही यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट के शुभारंभ उपरान्त सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखाने पर 04, ब्लैक फिल्म लगाने पर 02, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर 34, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 11, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने पर 62 और एम.वी.एक्ट की धारा 207 के तहत दो वाहन सीज किये गये।

*निविदा-संविदा कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस,मांगों को जल्द पूरा करने की उठायी मांग*

ललितपुर। बिजली संविदा कर्मचारियों ने समस्याओं के जल्द निस्तारण को लेकर रविवार की शाम मशाल जुलूस निकाला। मुख्यालय स्तर पर किये गये मशाल जुलूस के दौरान नारेबाजी करते हुये निविदा संविदा कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से मांग करते हुये जल्द समस्याओं के निराकरण की बात कही। इस दौरान उ.प्र. पावर कारपोरेशन के निविदा-संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि आउट सोर्सिंग के जरिए काम कर रहे कर्मचारियों को 18 हजार रुपये मानदेय का भुगतान व कार्य के अनुरूप अनुबंध करने की मांग प्रमुख है।

कहा कि वर्ष 2023 के मार्च में हटाये गये कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, ई.पी.एफ. घोटाले की जांच कराने और मानक के अनुरूप सुरक्षा उपलकरण देने, कार्य के दौरान दिव्यांग हुये कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति देने और मृत हुये कर्मचारियों को दस लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने, ई.पी.एफ. की राशि को वसूलकर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा कराने, आउट सोर्स कर्मचारियों को पेट्रोल व मोबाइल भत्ता देने के अलावा दुर्घटना हित लाभ को शीघ्र दिये जाने की मांग उठायी। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तो आगामी समय में आंदोलन को गति दी जायेगी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, महामंत्री अब्दुल हक, आयुष गोलू, अर्जुन बांसी, राजकुमार बाईपास, रामू, जयपाल, अजय, साबिर, भागीरथ मिर्चवारा, सुरेश बांसी, राजकुमार शर्मा बांसी, रामसेवक तालबेहट, अनिल, पूरब, शब्बीर बाईपास, अजय नरवरिया जखौरा, दिनेश पूराकलां, श्रीराम बांसी के अलावा अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।

सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवायें बेहतर : राज्यमंत्री

ललितपुर। शहर के मध्य स्थित सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल में रविवार को आई.सी.यू. व अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर का शुभारंभ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में उदघाटनकर्ता राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन व वरिष्ठ चिकित्सक डा.जे.एस.बख्शी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.इम्तियाज अहमद रहे।

सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल में आई.सी.यू. व अल्ट्रासाउण्ड सेंटर का उदघाटन करते हुये राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने कहा कि चिकित्सीय सेवाओं के रूप में यह अस्पताल गरीब तबके के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर उपचार सेवाओं और बेहतर तकनीकि का उपयोग करते हुये इस अस्पताल में सभी सुविधायें उपलब्ध हैं। 

जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड के जरिए इस अस्पताल से भी आमजन स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन ने कहा कि शहर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल की पहचान बनी हुयी है। मुख्य अतिथि सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने कहा कि सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल में आई.सी.यू. व अल्ट्रासाउण्ड सुविधायें उपलब्ध होने से अब मरीजों को अतिरिक्त स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।

 सिद्धि समूह के चेयरमेन भूपेन्द्र जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराना है, जिससे कि लोग निरोगी रह सकें। बताया गया कि सिद्धि बाहुबली मेमोरियल अस्पताल शहर व आसपास के क्षेत्रों में मरीजों के लिए अत्याधिक विश्वनीय व अनुशंसित है। इसका लक्ष्य किफायती दामों पर करूणा के साथ समग्र देखभाल करना है। अस्पताल नवीनतम तकनीकि के साथ रोगी की देखभाल का समर्थन करते हुये अनुसंधान और विचारों को लागू करने के लिए संकल्पित है।

 अस्पताल में छाती एवं गहन रोग विशेषज्ञ डा.आलोक जैन द्वारा आई.सी.यू. सुविधा शुरू की गयी है। जिसमें चौबीस घण्टे ऑक्सीजन व मॉनिटरिंग सुविधा रहेगी। इसके अलावा एबीजी, रक्त में पी.एच. व कार्बन डाई ऑक्साइड का लेबल जांचने वाली मशीन, बाईपैप मशीन, बेंटीलेटर जैसी सुविधायें उलपब्ध करायी गयी है। एडल्ट वैक्सीनेशन व स्पाइरोमेट्री (मशीन द्वारा फेंफड़ों की जांच) की सुविधा भी है। इसके अलावा डा.श्रेया जैन सोनोलोजिस्ट द्वारा हाई रिसोलूशन रूटीन अल्ट्रासाउण्ड, प्रेगनेंसी ग्रोथ स्कैन, यू.एस.जी., के.यू.बी. जैसी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जनरल एवं लैपरोस्कॉपिक सर्जन डा.विशाल जैन द्वारा दूरबीन से सभी प्रकार के ऑपरेशन के अलावा पित्त की थैली का दूरबीन से ऑपरेशन, प्रॉस्टेट सर्जरी, किडनी में पथरी का इलाज जैसी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं। वहीं दंत रोग विशेषज्ञ डा.शिल्पी जैन द्वारा सिंगल सिटींग आर.टी.सी., मेटर फ्री सिरेमिक (सी.ए.डी., सी.ए.एम.) डेंटल डिजिटल एक्स-रे जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। 

इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक जरूरत मंदों को खाद्यान्न व कम्बल भी वितरण किये गये। इस अवसर पर बुविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू, डा.दीपक चौबे, विनोद खैरा एड., डा.राजकुमार जैन, डा.संतोष जैन, डा.सुषमा, डा.विशाल जैन, डा.श्रेया, डा.शिल्पी, परवेज पठान, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, शैलेष जैन पिन्टू, डा.एस.पी.पाठक, जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा, संतोष साहू, बृजमोहन संज्ञा, मनीष बबेले, पंकज जैन, अमित लखेरा, संजय पवैया के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

तीन सवारी बैठाकर बाइक न चलायें : आलोक तिवारी

ललितपुर। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस टीम मु.आ. बन्श बहादुर सिंह, मु.आ. बलराम कुशवाहा, आरक्षी आशुतोश गुप्ता के साथ नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये अवैध अस्थाई / स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक करते हुये आम जनमानस को एवं वाहन चालक / वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

 दो पहिया वाहन में तीन सवरी बैठाकर न चलें, दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेल्मेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, वाहन की दिशा बदलने एवं मोडऩें के लिए संकेतो का प्रयोग करें, एम्बुलेन्स को प्राथमिकता के आधार पर रास्ता दें, तथा हूटर / मोडिफाइड साइलेन्सर / ब्लैक फिल्म के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध हूटर / मोडिफाइड साइलेन्सर / ब्लैक फिल्म लगाने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी। तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी।

 इसमें मोडिफाइड साइलेन्सर के 03, ब्लैक फिल्म के 07, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर 15, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 4, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 31, अवैध हूटर के विरुद्ध 02, 207 एम.वी.एक्ट के तहत दो वाहन सीज किये गये।

बेरोजगार युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण

ललितपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र खिरियामिश्र में बेरोजगार युवाओं को लाभकारी डेयरी फार्मिंग विषय पर पशुपालन वैज्ञानिक डा.अनुज गौतम द्वारा आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण में एसबीआई शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने लाभार्थियों को ट्रेनिंग उपरांत बैंक से लोन कैसे ले इसकी विस्तृत चर्चा की।

उन्होने बताया कि पशुपालकों के लिए बैंक की तरफ से मुद्रा लोन एवं के.सी.सी. डेयरी योजना चल रही है। केसीसी डेयरी योजना तहत पशुपालकों को 1.6 लाख तक का लोन बिना किसी बंधक के दिया जाता है। मुद्रा लोन योजना में पशुपालकों को 10 लाख तक का लोन 10 से 12 प्रतिशत ब्याज की दर से दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त जो लाभार्थी सिर्फ डेयरी मशीनरी के लिए लोन लेना चाहता है, जैसे मिल्किंग मशीन, चिल्लिंग रेफ्रिजरेटर मशीन इत्यादि तो उन्हें भी बैंक से लोन दिया जाता है। चर्चा उपरांत लाभार्थियों द्वारा अनेक जानकारी दी गयी। जिसमें डी.पी.आर. कैसे बनता है, जिनके पास जमीन ना हो तो वह बैंक से कैसे लोन ले सकता हैं, पशु चिकित्सा अधिकारी का सर्टिफिकेट कैसे बनता है इत्यादि कई सवाल पूछे। केंद्र अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.मुकेश चंद ने लाभार्थियों को पशुओं से मिलने वाले उपजात प्रोडक्ट जैसे गोबर, गोमूत्र इत्यादि का प्रयोग कर कैसे आमदनी बढ़ाएं, कैसे प्राकृतिक खेती में इसका प्रयोग कर अपनी एवं जमीन की सेहत तंदुरुस्त करें इसकी विस्तृत चर्चा की।

इस मौके पर सस्य वैज्ञानिक डा.दिनेश तिवारी, गृह वैज्ञानिक डा.सरिता देवी सहित समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति रहें।

आठ जनवरी से होगा शिक्षामित्रों धरना प्रदर्शन

ललितपुर। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक तालबेहट की एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुई।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर 31 दिसम्बर तक मांगे पूरी नही होती तो नए वर्ष के प्रथम सप्ताह में 8 जनवरी 2024 से लखनऊ की सरजमी पर अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा। जिला प्रभारी सुदामा प्रसाद दुवे ने कहा कि किसी भी मांग पूरी करने को आंदोलन किया जाता है। अतएव सभी लोग तन मन धन से संगठन का सहयोग करे। सभी दो वर्ष का सदस्यता शुल्क जरूर जमा कर दे। क्योंकि जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक कोई भी आंदोलन होता है।

उसमें अर्थ की बहुत आवश्यकता होती है। ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह चंदेल ने कहा कि सभी को आगामी 8 जनवरी से होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने लखनऊ जरूर जाना होगा। अतएव सरकार को जगाने का काम हम सभी को करना होगा।

बैठक में न्याय पंचायत प्रभारी चुने गए। जिसमें पूरकलां से संजय कुमार गुप्ता, महिला प्रभारी मंजू राजा बुन्देला, पूराबिरधा से मुलायम श्रीवास, संध्या जैन, सुनोरा से सुखराम अहिरवार, बन्दना राजा बुन्देला सर्व सम्मति से चुने गए। बैठक में जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस, जिला प्रभारी सुदामा प्रसाद दुवे, अवनीश सिंह बुन्देला, अशोक सिंह चंदेल, लालाराम रजक, संजय कुमार गुप्ता, हरिराम कुशवाहा, दिनेश नायक, सियाराम अहिरवार, राजेश राजा, बृजेश राजा, राजेन्द्र कुमार, बिठुल्ले लाल, राकेश कुमार जैन, जगदीश बंशकर, संतोष कुमार, रमेश कुमार सोनी, भगवान दास, शोभाराम, अजय कुमार पुरोहित, मंजू बुन्देला, हरेन्द्र राजा, आरती राजपूत, रानी यादव, वन्दना राजा, राजेन्द्र सिंह, सुखराम अहिरवार, आशा नायक आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता अशोक सिंह चंदेल ब्लॉक अध्यक्ष ने एवं संचालन लालाराम रजक ब्लॉक मंत्री ने किया।