*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को सांसद प्रवीण निषाद ने स्मृति चिन्ह भेंट किया*
संतकबीरनगर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को आज बतौर अध्यक्ष राजकीय बौद्ध संग्रहालय में आयोजित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के स्मृति में आयोजित बलिदानी मेले में प्रतिभाग करना था लेकिन फ्लाइट की देरी से पहुंच नही पाए तो संतकबीर नगर के सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने एस के शुक्ल को होटल में जाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
तमाम क्षेत्रों में सकारात्मक वार्ता किए। इस अवसर पर गोरखपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडेय त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एस के शुक्ल की अनुपस्थिति में उनका प्रतिनिधित्व वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया।
डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में शहीदों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता ज्ञापित किया और कार्यक्रम के संयोजक बृजेश त्रिपाठी के प्रति आभार जताया। सांसद प्रवीण निषाद ने वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को सांसद प्रवीण निषाद ने स्मृति चिन्ह भेंट किया*
संतकबीरनगर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को आज बतौर अध्यक्ष राजकीय बौद्ध संग्रहालय में आयोजित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के स्मृति में आयोजित बलिदानी मेले में प्रतिभाग करना था लेकिन फ्लाइट की देरी से पहुंच नही पाए तो संतकबीर नगर के सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने एस के शुक्ल को होटल में जाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
तमाम क्षेत्रों में सकारात्मक वार्ता किए। इस अवसर पर गोरखपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडेय त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एस के शुक्ल की अनुपस्थिति में उनका प्रतिनिधित्व वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया।
डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में शहीदों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता ज्ञापित किया और कार्यक्रम के संयोजक बृजेश त्रिपाठी के प्रति आभार जताया। सांसद प्रवीण निषाद ने वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
*शानदार तरीके से सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी पर संपन्न हुई वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता*
संत कबीर नगर- जनपद में प्रतिष्ठित सीबीएसई पैटर्न पर आधारित सूर्या इंटरनेशनल अकैडमी खलीलाबाद के प्रांगण में शानदार आगाज के साथ भव्य तरीके से वार्षिक खेल खुद प्रतियोगिता का समापन हो गया।
संतकबीरनगर जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में चल रहे तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आज भव्य समापन हुआ। तीन दिनों तक चले इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही खेल कूद के कड़े मुकाबले में सर्वाधिक 360 अंक के साथ ग्रीन हाउस को चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। रेड हाउस ने 355 अंक अर्जित करके येलो हाउस को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं येलो हाउस ने 230 अंक अर्जित करके तीसरा तथा ब्लू हाउस ने 220 अंक अर्जित कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चारों हाउस के प्रतिद्वंद्वियों में बहुत ही कड़ा संघर्ष देखने को मिला खेलो के इस महाकुम्भ में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में चारों हाउस के प्रतिभागियों ने एक दूसरे को पटखनी दी।
वार्षिक क्रीडा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला अस्पताल के मशहूर सर्जन अमित सिंह, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती एवं विद्यालय के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। 400 मीटर रिले रेस सीनियर ग्रुप की प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस के वीर अग्रहरी को प्रथम, ब्लू हाउस के शिवम सिंह को द्वितीय तथा रेड हाउस के अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टैग ऑफ वार में सभी वर्गों में रेड हाउस का दबदबा देखने को मिला। स्लो साइकिल रेस में फरहान और अनुदेश तथा बैडमिन्टन में ब्लू हाउस ने किया कब्जा। कैरम जूनियर ग्रुप में रेड हाउस की सांक्षी खरे ने ग्रीन हाउस के वैभवी त्रिपाठी को हराकर विजय प्राप्त किया । कैरम खेल के सीनियर ग्रुप में येलो हाउस की अंजली यादव ने ब्लू हाउस की आराध्या पटेल को पटखनी दी। शतरंज सीनियर ग्रुप में ब्लू हाउस के विनीत राय ने येलो हाउस के मानस पाण्डेय को हराया। शतरंज सीनियर ग्रुप में येलो हाउस की दीक्षा पाण्डेय ने रेड हाउस की अंजली को हराया। 400 मीटर रेस सीनियर ग्रुप में येलो हाउस के सत्यम चौधरी का प्रथम तथा ग्रीन हाउस के वीर को द्वितीय एवं रेड हाउस के रविकेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मतीन, फैजान, अमन , बिरु, अभिषेक ने वालीवाल सीनियर ग्रुप टीम ए ने टीम बी को हराकर विजय प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि डा अमित सिंह, चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव और उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर उनको सम्मानित किया। विद्यालय प्रबन्धतंत्र ने मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र, बुके व मोमेन्टो देकर उनका अभिवादन किया।बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा अमित सिंह ने कहा कि खेल जीवन के समग्र विकास का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि अनुशासित खिलाड़ी और विद्यार्थी दोनो ही सफलता की बुलंदी पर पहुंचते हैं। विद्यालय में निरन्तर खेलों के आयोजन से भविष्य के चैम्पियन मिलते है। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि खेलों के माध्यम से सशक्त एवं परिपक्व समाज का निर्माण होता है। विद्यालयी शिक्षा में खेल का अपना महत्व है। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है बल्कि मानसिक सशक्तिकरण के लिए निरन्तर ऐसे खेल आयोजनों का होना अत्यन्त आवश्यक है। डा चतुर्वेदी ने नौनिहालों का आह्वान करते हुए कहा कि खेल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब शिक्षा में भी परचम फहराने के लिए कमर कस लें। समारोह का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव एवं उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया।
*सेंट थॉमस स्कूल खलीलाबाद में 'पैरेंट्स डे' का हुआ भव्य आयोजन*
खलीलाबाद- संत कबीर नगर मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट थॉमस स्कूल खलीलाबाद में पैरेंट्स डे' का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शैलेश कुमार दूबे जी उपजिलाधिकारी, खलीलाबाद, संत कबीर नगर, कार्यक्रम के अध्यक्ष कैथोलिक डायसिस गोरखपुर के श्रद्धेय बिशप डा. मैथ्यू निलीकुन्नेल जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जगत जायसवाल जी चेयरमैन नगरपालिका परिषद संत कबीर नगर, श्री संदीप चौधरी जी जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर, श्रद्धेय फादर जेरोम सेक्रेटरी कैथोलिक डायसिस गोरखपुर एजुकेशन सोसाइटी, श्रद्धेय फ़ादर जोशी वेट्टिकल प्रबंधक सेंट थॉमस स्कूल, डा. रामानुज कन्नौजिया मुख्य चिकित्साधिकारी संत कबीर नगर, श्रद्धेय प्राचार्य फादर सिबी जोसेफ जी, श्रद्धेय उपप्रधानाचार्य फादर जार्ज केरिवेप्पिल जी तथा कैथोलिक डायसिस गोरखपुर से संबंधित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, सिस्टर्स सम्मिलित हुईं तथा छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में शिरकत करने वाले मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि गणों तथा अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों का विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से ही स्कूल बैंड के साथ स्वागत करते हुए पांडाल तक लाया गया।
मंच का संचालन कर रही शिक्षिका शिंता आगस्टीन, नीलम पाल व गरिमा शुक्ला ने अपने मधुर वचनों से मुख्य अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि गणों एवं उपस्थित समस्त गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया तथा 'पैरेंट्स डे' कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके बाद मंच संचालिकाओं ने कार्यक्रम के सम्मानित मुख्य अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथिगणों, श्रद्धेय प्राचार्य जी, श्रद्धेय उपप्रधानाचार्य जी को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने का आग्रह किया, जिसके बाद मुख्य अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि गण एवं विद्यालय के श्रद्धेय प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इसके बाद छात्रों ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में श्रद्धेय प्राचार्य फ़ादर सिबी जोसेफ जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेश कुमार दूबे जी उपजिलाधिकारी, खलीलाबाद, संत कबीर नगर, विशिष्ट अतिथि गणों, श्रद्धेय बिशप डा. मैथ्यू निलीकुन्नेल जी तथा अन्य समानित गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ तथा बैज देकर का स्वागत व अभिनंदन किया तथा अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
श्रद्धेय प्राचार्य ने अपने स्वागत संबोधन में आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, विशिष्ट अतिथि गणों, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रद्धेय बिशप जी तथा अन्य सम्मानित गणमान्य अतिथियों का उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेंट थॉमस स्कूल खलीलाबाद की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। यह विद्यालय सी.आई.एस.सी.ई बोर्ड से सम्बद्ध है। विद्यालय की शुरुआत मात्र 20 छात्रों व दो शिक्षकोंके साथ की गई थी। इस जनपद की जनता व अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उत्तरते हुए विद्यालय ने उत्तरोत्तर प्रगति की है। आज इस विद्यालय में लगभग 2700 छात्र/छात्राएँ, 120 शिक्षक तथा 50 से ज्यादा सहायक कर्मचारियों की संख्या पहुँच गई है। विद्यालय में अत्याधुनिक विज्ञान व कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ हैं। अत्याधुनिक तकनीक की सहायता से शिक्षा प्रदान करते हुए विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक उदाहरण स्थापित किया है। इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त छात्र/छात्राएँ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विद्यालय, परिवार व जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को आश्वस्त किया कि आगे भी विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे इसलिए ये जरूरी है की उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाए। हम जितने बेहतर तरीके से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। बच्चे राष्ट्र की बहुमूल्य संपत्ति होने के साथ ही भविष्य और कल की उम्मीद हैं, उन्हें उचित देखरेख और प्यार मिलना चाहिए। राष्ट्र के भविष्य के कर्णधारों में सद्गुणों के बीज बोने चाहिए। हम जितने बेहतर तरीके से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। सेंट थॉमस स्कूल हमेशा से बच्चों के अधिकारों तथा उनके समुचित विकास के प्रति समर्पित रहा है।
आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय के पैरेंट्स डे कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूँ। बच्चे इस देश के कर्णधार हैं इसलिए बच्चों की शिक्षा, नैतिक मूल्यों के विकास व उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना परम आवश्यक है। यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि आदरणीय प्रधानाचार्य जी के मार्गदर्शन व शिक्षकों, कर्मचारियों के कठोर परिश्रम के द्वारा विद्यालय देश के कर्णधारों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ उनके नैतिक मूल्यों का भी विकास कर रहा है। उन्होंने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
इसके बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष व कैथोलिक डायसिस गोरखपुर के श्रद्धेय बिशप जी ने संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सेंट थॉमस स्कूल खलीलाबाद में आकर आनंद की अनुभूति हो रही है। विद्यालय परिवार के द्वारा जिस प्रकार उनका अभिनंदन व सम्मान किया गया इसके लिए उन्होंने श्रद्धेय प्राचार्य व व सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे ईश्वर का रूप होते हैं इसलिए बचपन से ही उनके लिए उत्तम शिक्षा तथा सर्वांगीण विकास के लिए संसाधन उपलब्ध कराना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। कैथोलिक डायसिस हमेशा से बच्चों की स्तरीय शिक्षा के लिए समर्पित रहा है। इस पुनीत कार्य के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना है कि देश में ज्ञान की लौ जलाने का आशय है कि देश को सुख-समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करना। बच्चों के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। विशेष रूप से बच्चे जब बहुत छोटे होते हैं, तब उनके विशेष देखभाल की जरुरत होती है। बचपन में जिस प्रकार का परिवेश बच्चों को प्राप्त होगा उसी प्रकार का उनका व्यक्तित्व निर्मित होगा। इस आयु में माता-पिता को विशेष सतर्कता की आवश्यकता होती है। उन्होंने बच्चों को सर्वांगीण शिक्षा देने की वकालत की जो भविष्य में एक बेहतर समाज का निर्माण करेगी।
इसके बाद विशिष्ट अतिथि महोदय नें अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे। बच्चे ही इस देश का भविष्य हैं इसलिए ये जरूरी है कि उनकी शिक्षा एवं कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हें उचित देखरेख और प्यार मिलना चाहिए। आर्थिक कारणों से कोई भी बच्चा शिक्षा पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। आज हम सबको मिलकर बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।
इसके बाद आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, विशिष्ट अतिथि गणों को विद्यालय के श्रद्धेय प्राचार्य फादर सीबी जोसेफ तथा अन्य शिक्षकों द्वारा एक स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
अगले चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसका शीर्षक "भारत एक खोज" था। "भारत एक खोज" कार्यक्रम को एक फिल्म के रूप में वैदिक कालीन भारत से लेकर आधुनिक भारत की विकास-यात्रा को प्रदर्शित किया गया। इस प्रस्तुति को देखकर उपस्थित दर्शक अपने अतीत से लेकर वर्तमान की यात्रा में गोते
इस कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा एवं क्रियान्वयन दूरदर्शी सोच रखने वाले श्रद्धेय प्राचार्य फादर सिवी जोसेफ जी के मार्गदर्शन में तैयार की गई थी। इस सफल कार्यक्रम समस्त क्रियान्वयन श्रद्धेय उपप्रधानाचार्य फादर जार्ज केरिवेप्पिल जी के देखरेख में हुआ।
सांस्कृतिक समिति के प्रमुख पी.जे. जोसफ जी, सदस्यगण (सिस्टर कैथरीन, सतीश एम.वी., प्रवीन, डी.पी. शुक्ला, अनिल मिश्रा, तनुश्री भट्टाचार्या, विजय लक्ष्मी राय), कार्यक्रम प्रभारी गण तथा सदस्य गण (विनीत कुमार, हिमांशी, मनीषा, निवेदिता, सोनिया, निथिला, प्रतिभा, अनू, मांडवी, पूनम, कल्याणी, अलीशा, अनू प्रतीश, सुजाता, नेहा, प्रियल, रेनू, माया, रागिनी, अनीता जोसफ, त्रेसा, प्रीती, अल्का, निहारिका, संजीत, रजनी, विजय लक्ष्मी, पद्मिनी, सुनीता, गरिमा, पल्लवी, राबिया, राबर्ट, विपिन, अभिषेक, लक्ष्मी, दिव्या, अनिल मिश्रा, अक्षिता, पियूष, चित्रा, मोबिन, पारस नाथ, थॉमस, कविता, नीलम पाल तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं) के अथक परिश्रम द्वारा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
*'सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल' में "वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन बन गया यादगार*
दिलीप उपाध्याय
खलीलाबाद- शनिवार को सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रांगण में वार्षिक क्रीडा समारोह 2023 के अंतिम दिन ग्रीन हाउस ने 360 अंक अर्जित कर ओवरऑल चैम्पियन रहा। तीन दिन के इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में रेड हाउस ने 355 अंक अर्जित करके येलो हाउस को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त दिया, वही येलो हाउस ने 230 अंक अर्जित करके तृतीय तथा ब्लू हाउस ने 220 अंक अर्जित कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चारों हाउस के प्रतिद्वंद्वियों में बहुत ही कड़ा संघर्ष देखने को मिला। खेलो के इस महाकुम्भ में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में चारों हाउस के प्रतिभागियों ने एक दूसरे को पटखनी दी। वार्षिक क्रीडा समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि डॉ अमित सिंह आर्थोसर्जन जिला अस्पताल संत कबीर नगर एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रबन्ध निदेशिका सविता चतुर्वेदी द्वारा माँ सरस्वती एवं विद्यालय के संस्थापक स्व० पं० सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके खेलो को अंतिम स्वरूप दिया गया।
सुबह प्रारम्भ हुए खेलों में क्रमशः 400 मीटर रिले रेस सीनियर ग्रुप की प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस के वीर अग्रहरी को प्रथम, ब्लू हाउस के शिवम सिंह को द्वितीय तथा रेड हाउस के अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात रस्सा-कसी में सभी वर्गों में रेड हाउस का दबदबा देखने को मिला। स्लो साइकिल रेस के फरहान और अनुदेश तथा बैडमिन्टन में ब्लू हाउस ने किया कब्जा। कैरम जूनियर ग्रुप में रेड हाउस की सांक्षी खरे ने ग्रीन हाउस के वैभवी त्रिपाठी को हराकर विजय प्राप्त किया । कैरम खेल के सीनियर ग्रुप में येलो हाउस की अंजली यादव ने ब्लू हाउस की आराध्या पटेल को पटखनी दी।
शतरंज सीनियर ग्रुप में ब्लू हाउस के विनीत राय ने येलो हाउस के मानस पाण्डेय को हराया। शतरंज सीनियर ग्रुप में येलो हाउस की दीक्षा पाण्डेय ने रेड हाउस की अंजली को हराया। 400 मीटर रेस सीनियर ग्रुप में येलो हाउस के सत्यम चौधरी का प्रथम तथा ग्रीन हाउस के वीर को द्वितीय एवं रेड हाउस के रविकेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर रेस जूनियर ग्रुप बालक वर्ग में ग्रीन हाउस के अंश चौरसिया को प्रथम और रेड हाउस के अवनीश चतुर्वेदी को द्वितीय तथा येलो हाउस के अतुल राय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
बैडमिन्टन सब जूनियर ग्रुप में रेड हाउस की त्रिशु गुप्ता ने येलो हाउस के विवेक यादव को हराकर विजय प्राप्त की। मतीन, फैजान, अमन , बिरु, अभिषेक ने वालीवाल सीनियर ग्रुप टीम ए ने टीम बी को हराकर विजय प्राप्त किया। इसके बाद अब बारी थी पुरस्कार वितरण की जिसे मुख्य अतिथि डा. अमित सिंह, प्रबन्ध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव और उपप्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा विभिन्न खेलों में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर उनको सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में विद्यालय प्रबन्धतंत्र ने मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र, बुके व मोमेन्टो देकर उनका अभिवादन किया। विद्यालय प्रशासन की तरफ से सभी छात्र-छात्राओं व विद्यालय से संबंधित सभी अध्यापकों व कर्मचारियों को मटर व दुग्ध का जलपान कराया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा० अमित सिंह ने कहा कि खेल जीवन के समग्र विकास का मूलमंत्र है। विद्यालय में निरन्तर खेलों के आयोजन से भविष्य के चैम्पियन मिलते है। इसी क्रम में प्रबन्ध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलों के माध्यम से सशक्त एवं परिपक्व समाज का निर्माण होता है। विद्यालयी शिक्षा में खेल का अपना महत्व है। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है बल्कि मानसिक सशक्तिकरण के लिए निरन्तर ऐसे खेल आयोजनों का होना अत्यन्त आवश्यक है। इसी क्रम में प्रबन्ध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम और मंच का सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव एवं उपप्रधानाचार्य श्री शरद त्रिपाठी ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सर्वश्री नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, अशोक चौबे, हरिकृष्णा, अविनाश श्रीवास्तव,अंकित दूबे, अष्टभुजा त्रिपाठी, घनश्याम त्रिपाठी, बिन्देश्वरी भट्ट, संदीप विश्वकर्मा, अमित राय, अमित श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, शिवचरन पाण्डेय, सुधीर यादव, तपस्या रानी सिंह, अर्चना सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, अर्चना त्रिपाठी, बबिता त्रिपाठी इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से छुपी प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है :केडी यादव सपा नेता
संत कबीर नगर - जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में जेएनयू विद्यालय कॉलेज पर आयोजित दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रसिद्ध समाजसेवी केडी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।
मुख्य अतिथि के पहुंचने पर शानदार तरीके से उनका स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी संत कबीर नगर जनपद के यूथ आइकॉन बन रहे केडी यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छुपी प्रतिभाओं को आगे आने में बल मिलता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आज छात्राओ से कहा कि छात्राए भी कहीं किसी पटल पर कमजोर नहीं है । उन्हें आगे बढ़ाकर देश और राष्ट्र के प्रति अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करना होगा। केडी यादव ने कहा कि जब भी समाज युवा व्यापारी किसी को उनकी जरूरत पड़ी है वह हाजिर रहे हैं। आगे भी ऐसे ही समाज के लिए हाजिर रहेंगे।
केडी यादव ने कहा कि होनहार खिलाड़ियों को आगे आने में जहां जरूरत पड़ेगी वह सामाजिक आर्थिक मदद भी करेंगे। केडी यादव ने कार्यक्रम स्थल पर लगभग 2 घंटे तक विभिन्न खेलों का आनंद लिया।
जेएनयू विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
संत कबीर नगर- जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में स्थित जेएनयू विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आय़ोजन किया गया है। सवेरे 7 बजे से ही खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। मशाल प्रज्वलन के साथ यह प्रतियोगिता शुरू कि गई। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष राम सुरेश पांडे ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर फीता काट कर वार्षिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इससे पूर्व संस्थापक अध्यक्ष ने मां सरस्वती और भारत मां के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर पूजा अर्चन भी किया।
प्रतियोगिता के प्रथम 1 घंटे में तमाम प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। उसमें लॉन्ग जंप बालक वर्ग की प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम, अभिषेक द्वितीय स्थान पर रहे। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार पांडे, संजय कुमार पांडे मृत्युंजय पांडे ,सौरभ त्रिपाठी ,डॉक्टर शाहिद, सभासद कृष्ण मुरारी धर्मराज यादव, अंजना दुबे संजू पांडे ,प्रतीक दुबे ,गोरेलाल निगम, महेश्वर प्रसाद शुक्ला, प्रीति पांडे, निर्मला पांडे ,सुशीला, नंद सिंह व भाग्यश्री समेत विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
सतहरा गांव पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा, केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से ग्रामीणों को कराया रूबरू
केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार और ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक कराने के लिए निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के सतहरा गांव पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा मैं ग्राम में विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक गणेश चंद चौहान मुख्य विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में गांव पहुंच कर टीम ने चौपाल लगाया। ग्राम प्रधान संतोष कुमार तथा प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव तथा पंचायत सचिव निधि मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया।
ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना सहित तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की बदौलत गरीबों का जीवन स्तर लगातार ऊपर उठ रहा है। विधायक गणेश चंद चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित और शमृद्धिशाली बनाने का संकल्प लिया है। ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि देश के सर्वांगीण विकास में मोदी जी का साथ दें।
ब्लॉक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने लोगों का केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया यात्रा में शामिल टीम के सदस्यों ने सभी ग्रामीणों को देश की मजबूती के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहने का संकल्प दिलाया। ग्रामीणों से केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का फीड बैक भी लिया गया। टीम ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और पंचायत सचिव का शानदार इंतजाम के लिए बधाई भी दिया। इस दौरान रजनी पांडेय, राम आशीष, उमेश यादव संतोष कुमार रत्नेश मिश्रा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Dec 26 2023, 22:12