बड़हलगंज मुक्तिपथ शहीद स्थल पर विधायक की उपस्थिति में मनाया गया वीर बाल दिवस
बड़हलगंज: मुक्तिपथ शहीद स्थल पर गुरु गोविन्द सिंह जी के बच्चों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
इस दौरान चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी मौजुद रहे जहाँ वीर बाल शहादत दिवस कार्यक्रम में राजेश त्रिपाठी ने मुक्तिपथ के शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजेश त्रिपाठी ने गुरु गोविन्द सिंह जी के शाहबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज 26 दिसंबर है और आज के दिन को भारत में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 9 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा।
जहां कार्यक्रम में सिख समाज के व्यक्ति सरदार राजवीर सिंह उर्फ पिंकू सिंह जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने और संचालन मण्डल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप शाही ने किया।
कार्यक्रम में राजीव पांडेय, गुड्डू मिश्र, अतुल शाही, दुर्गेश मिश्र, श्रीकान्त सोनी, तबस्सुम बानो, हरपाल नागवानी, योगेन्द्र सिंह, आनंद त्रिपाठी, अजीत राव, अशोक त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव, यशपाल यादव, सूरज पाल, रईस अब्बास, इकबाल अहमद, दीपक शर्मा, लक्ष्मण साहनी, मंटू चौबे, शुभम तिवारी, भीम निषाद, डब्लू सोनकर, सूरज सोनकर, पप्पू निषाद, पुरुषोत्तम जायसवाल, सुशील तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
Dec 26 2023, 19:52