महाआंदोलन की तैयारी में जुटा भाकियू भानु गुट
फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों द्वारा किसान जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है l किसान जोड़ो यात्रा ग्राम कुंड़रा कुबेरपुर, अंटिया, करनपुर दत्त, मुझा, जटपुरा,नयागांव आदि ग्रामों में गई।
जहां पर अरुण त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष तथा प्रबल प्रताप सिंह को ग्राम अध्यक्ष करनपुरदत्त बनाया गया। साथ ही गौरव सिंह को ब्लॉक उपाध्यक्ष बनाया गया और विनय प्रताप सिंह को तहसील सचिव अमृतपुर बनाया गया।गौरव द्वारा ग्राम करनपुर में गरीबों को कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया।
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने बताया है कि किसान जोड़ो यात्रा जो गांव-गांव चल रही है।उसमें सभी को भारी संख्या में भाग लेना चाहिए क्योंकि यह यात्रा सबसे महत्वपूर्ण यात्रा है और अपने सम्मान की लड़ाई से संबंधित यात्रा है। इसमें निम्न मुद्दों को सम्मिलित किया गया है जिनकी मांगों को पूरा करने के उद्देश्य से यात्रा का शुभारंभ हुआ।आने वाली 15 फरवरी को हम सबके लिए कुछ कर गुजरने की मुहीम को पूरा करेगी।15 फरवरी 2024 को एक महा आंदोलन की शुरुआत होगी।जिसमें सीधे सरकार से वार्ता की जाएगी।जनपद में गंगा जी के दोनों तरफ पांचालघाट से लेकर ढाई घाट तक बांध बनाया जाए।छुट्टा जानवरों से किसानों की समस्या खत्म करने के लिए जनपद में बड़े-बड़े हर ब्लॉक में 10 से 11 गौशाला बन बाये जाए या सरकार द्वारा गोबर की खरीद कर जैविक तैयार कराया जाए जिससे कि किसान रासायनिक प्रयोग न करके जैविक खेती करें तथा छुट्टा जानवरों को घर में बांधे।आलू के क्षेत्र में जनपद एशिया में प्रथम स्थान पर आता है किंतु आलू से संबंधित कोई भी फैक्ट्री जनपद में नहीं है इसलिए आलू खपत को लेकर आलू संबंधित फैक्ट्री लगवाई जाए।जनपद में मोहम्दाबाद हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में परिवर्तित किया जाए।राजस्व विभाग में मेड़बन्दी की समस्या जटिल बनी हुई है अर्थात इसको निरस्त करते हुए प्रार्थना पत्र के आधार पर ही पैमाइस कराई जाए।ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कॉरिडोर को जनपद से ही होकर निकाला जाए।गंगा एक्सप्रेसवे व लखनऊ एक्सप्रेसवे सहित दोनों हाइवे को जनपद फर्रुखाबाद से लिंक रोड द्वारा जोड़ा जाए।75 साल से किसान विरोधी नीतियों के कारण जो किसान कर्जदार है उसे कर्ज मुक्त किया जाए।गंगा जी के तलहटी में खनन कराया जाए ताकि गंगा गहरी हो सके सैलाब ज्यादा न फैले।जनपद में क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कों को गड्डा मुक्त किया जाए।देवरामपुर क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाया जाए ताकि प्रतिदिन हजारों की संख्या में क्रॉसिंग की वजह से लाइन में फंसने वाले लोगों की समस्या का समाधान हो सके।







फर्रूखाबाद l सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा इंटरसेप्टर के माध्यम से छिबरामऊ मार्ग तथा कायमगंज मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। दो दिन में परिवहन विभाग की टीम ने 47 वाहनों को निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करते हुए पकड़ा तथा उनका चालान किया।



Dec 26 2023, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k