श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस

ललितपुर। श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में राज्यमंत्री मनोहर लाल व सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में गुरुद्वारा साहब लक्ष्मीपुरा में प्रधानमंत्री व भारत सरकार द्वारा जो 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंहजी के चारो साहिबजादों की शहीदी को समर्पित वीर बाल दिवस घोषित किया गया है।
आज गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुरा में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा साहब पहुंचकर माथा टेका व गुरु गोविंद सिंहजी वा चारों साहिबजादों को पुष्पांजलि अर्पित की। सदर विधायक ने कहा की देश व धर्म की खातिर गुरु गोविंद सिंहजी ने अपना पूरा परिवार न्यौछावर कर दिया।
उन्होंने कहा कि जब गुरुजी के दो बड़े बेटे बाबा अजीत सिंहजी, बाबा जुझार सिंहजी युद्ध में शहीद हो गए और माता गुजरीजी व छोटे साहबजादे जोरावर सिंहजी व फतेह सिंहजी उनसे बिछड़ गए तो उनको मुगलों ने कैद कर लिया।
जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया, तो उन्होंने अपना धर्म न छोड़ते हुए कहा कि यह सिर किसी के आगे नहीं झुकेगा। इसके लिए चाय हमें अपनी कुर्बानी ही क्यों ना देना पड़े। मुगल बादशाह औरंगजेब ने उन पर सितम ढ़हाते हुए उन दो छोटे-छोटे बालकों को जिंदा ही दीवार में चुनवा दिया। सदर विधायक ने कहा गुरुगोबिंद सिंहजी ने कहा था कि इन पुत्रन के वास्ते वार दिए सुत चार चार मुये तो क्या हुआ जीवित कई हजार।
इस अवसर पर गुरुजी के लंगर व दूध की सेवा गुरुजी की संगत की ओर से गुरुद्वारा परिसर में हुई। अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा ने बताया कि 28 दिसंबर दिन गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुरा में चारों साहिबजादों व माता गुजरी की याद में शहीदी दिवस मनाया जायेगा।
इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह छतवाल, मंजीत सिंह सलूजा पत्रकार, गुनबीर सिंह, जगजीत सिंह, चरणजीत सिंह, दलजीत सिंह, मेजर सिंह परमार, बलजीत सिंह सलूजा, आनंद सिंह, सूरज सिंह, गौरव सिंह, तरणदीप सिंह, सुरजीत सिंह, नगर अध्यक्ष भाजपा मनीष अग्रवाल, महेश श्रीवास्तव, धु्रव राजा, भगतसिंह राठौर, गौरव, रवि साहू, लक्ष्मी रावत, बिंदु कालरा, मानवेंद्र कोर, अमरजीत कोर, गोल्डी कोर, जसविंदर कोर सलूजा, मनप्रीत कोर, गुरदीप कोर, अरविंदर सिंह सागरी, दीपक वैद्य, धर्मेंद्र पाठक, राजेश लिटौरिया, अजय जैन साइकिल, दीपक पराशर, रामस्वरूप शर्मा, वैभव गुप्ता, कमलेश सेन, तेजस, महिंदर सोनी, तिरुपति रावत, कृष्णकांत साहू, भरत पुरोहित आदि उपस्थित थे। संचालन महामंत्री सुरजीत सिंह सलूजा ने किया।
Dec 26 2023, 19:11