किशोर ने महिला टीचर को घूंसा मारा, थाने में शिकायत
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के बरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत महिला शिक्षिका को पिपरां गांव के निवासी किशोर अमन निषाद (14 वर्ष) ने चेहरे पर घूंसा मार दिया। जिससे उनकी बांयी आंख के किनारे खून जम गया और काला निशान बन गया।
घटना से आहत पीड़िता शिक्षिका के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची खजनी पुलिस आरोपी किशोर को लेकर थाने पहुंची। वहीं सूचना मिलते ही शिक्षिका के पुलिस विभाग में एसआई के पद पर कार्यरत पति भी थाने पर आ पहुंचे।
घटना की सूचना मिलने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक ज्ञानेश्वर शुक्ला और अन्य शिक्षक भी थाने में पहुंच गए। हालांकि नाबालिग किशोर तथा उसकी मां के द्वारा क्षमा याचना करने पर मामले को सुलझा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बरी गांव के सरकारी परीषदीय प्राथमिक स्कूल में आपस में खेलते हुए दो बच्चे टकरा कर गिर गए जिसमें कक्षा 4 में पढ़ने वाले अंश को चोट आ गई और वह बेहोशी जैसी हालत में नीचे गिर गया। शिक्षिका ने बच्चे को उठा कर उसका प्राथमिक इलाज करते हुए मोबाइल फोन से उसकी मां को घटना की जानकारी दी।
मां ने अपने बड़े बेटे अमन को स्कूल भेजा और खुद भी पैदल स्कूल जाने के लिए निकल पड़ी। इस बीच साइकल से स्कूल में पहुंचे अमन ने स्कूल टीचर के साथ बहस शुरू कर दी वह अपने भाई से टकराने वाले छात्र की तलाश करने लगा और टीचर से पूछा कि किस बच्चे ने उसके भाई को धक्का दिया है।
शिक्षिका ने उसे बताया कि बच्चे आपस में खेलते हुए टक्कर खा कर गिर गए हैं। जिस पर किशोर ने शिक्षिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया और चेहरे पर एक घूंसा मार दिया।
थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि नाबालिग किशोर ने महिला टीचर के साथ अशिष्टता की है और हांथ उठाया है। किंतु थाने में किशोर और उसके परिवारिजनों के द्वारा शिक्षिका से क्षमा याचना की गई, और शिक्षिका ने उदारता का परिचय देते हुए किशोर के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई है। मामले को सुलझा लिया गया है।
Dec 26 2023, 18:59