जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

ललितपुर। जनपद स्तरीय उद्योग बन्धु अपर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसके अन्तर्गत ओ.डी.ओ.पी. (सी.एफ.सी.) योजना उपायुक्त उद्योग द्वारा अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि विभागीय समीक्षा बैठक में जनपद में एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केन्द्र एस.पी.वी. की निजी भूमि पर स्थापित होगी अथवा सरकार के औद्योगिक क्षेत्र या आस्थान की भूमि जो लीज पर एस.पी.वी. के नाम स्थापित होगा। सरोज सिंह के आवंटित भूखण्ड संख्या- डी-12 से सी.एफ.सी. के लिए 4 हजार रूपये वर्ग फीट 371.62 वर्ग मीटर भूमि विभाग को सरेण्डर करेगी, जिसके लिए एक पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से भूखण्ड विभाजन हेतु अनुरोध पत्र निदेशालय स्तर पर प्रेषित करना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ग्राम प्रधानों के स्तर से 101 ग्राम प्रधानों की यूजर आई.डी. पासवर्ड पोर्टल हेतु बनवाया गया है। अर्बन लोकल स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की यूजर आई.डी. को अर्बन लोकल बॉडी के स्तर पर कार्य किया जाना है। अध्यक्ष द्वारा योजना के संचालन के लिए शीघ्र ही आई.डी. जनरेट कर ऑनबोर्ड कराने के निर्देश दिये गयें। मिनी औद्योगिक आस्थान तालबेहट को डी.सी. एमएसएमई द्वारा संचालित योजना एम.एस.ई.-सी.डी.पी. के अन्तर्गत मॉडल औद्योगिक आस्थान जनपद के तालबेहट में 3.5 एकड़ का मिनी औद्योगिक आस्थान के लिए 5.00 करोड़ से अधिक का बजट केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के माध्यम से बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। नये विकसित औद्योगिक आस्थान वीघाखेत के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा तहसीलदार सदर व स्वयं इस बिन्दु को देखने की बात कही। औद्योगिक आस्थान चन्देरा में सड़क, नाली निर्माण के सम्बन्ध में तहसीलदार सदर पी.डब्लू.डी. व उद्यमियों से मौके पर अगले दिन स्थल पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया।
जनपद ललितपुर में औद्योगिक इकाईयों की कानून व सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी कोई बिन्दु नही आया गया। विभागीय योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, में 103.38 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो चुका है एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 42.38 प्रतिशत वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में 65.12 प्रतिशत की प्रगति रही है। उपायुक्त उद्योग द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक को मुख्यमंत्री युवा-स्वरोजगार योजना में अधिक से अधिक प्रगति कराने के लिए बैंकों से अनुरोध किया गया जिस पर अध्यक्ष ने भी अग्रणी जिला प्रबन्धक को बैंकों में लम्बित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरान्त कोई भी मामला लम्बित नही पाया गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 में प्राप्त प्रस्तावों में जनपद स्तर पर 186 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये जा चुके है जिसमें 44 इकाईयाँ जी.बी.सी. शॉर्ट लिस्ट एवं 41 इकाई जी.बी.सी. प्रोजेक्ट रेडी की जा चुकी है। स्टेशन रोड औद्योगिक आस्थान में स्वतन्त्र विद्युत फीडर के लिए अलग क्षेत्र से विद्युत फीडर की व्यवस्था करने के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड को कही गयी थी जिस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त क्षेत्र में घनी आबादी होने के कारण फिजीबल नही दिख रही है।
औद्योगिक आस्थान चन्देरा में स्वतन्त्र विद्युत फीडर के लिए उद्यमियों द्वारा मांग की गयी कि रोंड़ा स्थित विद्युत सब स्टेशन से जोडऩे से समस्या का हल हो सकता है जिसके लिए रोड़ा के पास जगह चिन्हांकन करने की बात कही गयी। प्लेज योजना अन्तर्गत इच्छुक उद्यमी द्वारा मांग की गयी कि उनकी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जायें जिस पर तहसीलदार सदर द्वारा बताया गया कि यह जमीन काफी पुरानी है एवं कुछ जगह कब्जे को मुक्त भी करा लिया गया है उनकी टीम द्वारा चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा है। तहसीदार सदर द्वारा बताया गया कि कि वहां पर कबूतरा जनजाति के लोग निवास करते है जिसमें पक्के मकान भी बना लिया है इसके साथ ही नगर पालिका ने सी.सी. रोड़ भी बनायी गयी है।
लखनपुरा स्टोन क्रेशर विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में सर्वे कार्य का पूर्ण हो चुका है। टेण्डर की प्रक्रिया भी पूर्ण होने के निकट है ऐसा अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा बतायी गयी। सूर्या ऊर्जा प्रा.लिमिटेड की लीज डीड को राजस्व अभिलेखों में अंकित करने विषयक अध्यक्ष द्वारा तहसीलदार सदर से स्वयं आकर चर्चा करने के लिए कहा गया। औद्योगिक आस्थान में शैड को भूखण्ड को परिवर्तन करने के लिए पत्र प्रेषण सम्बन्धी कार्य जिलाधिकारी के माध्यम से किया जा चुका है। मड़ावरा में स्थापित उद्योगों को विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा अधिशासी अभियन्ता द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता से पता करके बताने की बात कही गयी।
ग्रेनाइट उद्योग की रायल्टी विषय में जिला खनन अधिकारी द्वारा बताया गया कि दीपकजी से बात हो गयी है फोन करके बार्डर एरिया में खड़े ट्रक की समस्या को खत्म करा देते है। सी.एम. डैशबोर्ड दर्पण पोर्टल पर 04 विभागीय योजनाओं की प्रगति में ओ.डी.ओ.पी. योजनाओं में ए प्लस श्रेणी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में बी श्रेणी व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं में सी श्रेणी प्राप्त हुये जिससे सम्बन्ध में अगले माह जनवरी में ए श्रेणी में आने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
अन्य बिन्दु में मेसर्स तान्या टैक्स टाइल्स द्वारा अपनी इकाई में हो रहे वायु प्रदूषण सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया गया था जिसके सम्बन्ध सम्बन्धी उद्यमी से बैठक में चर्चा की गयी और आपसी सहमति से उसको निस्तारित करने के लिए कहा गया। स्टेशन रोड़ के औद्योगिक आस्थान में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि अब अधिक से अधिक विद्युत सप्लाई दी जा रही है और ट्रिपिंग भी कम हो गयी है।
निवेश सारथी पोर्टल पर एस.जी.वी.एन. कम्पनी द्वारा अवगत कराया गया कि सौलर पॉवर जनरेट करने के लिए भू- क्षेत्र का चयन कर लिया गया है टुस्को की तरह उनके लिए भी प्रशासन द्वारा मुनासिव दरें तय कर दे, जिससे वह लीज पर भूमि लेने का उपक्रम प्रारम्भ कर सकें। अन्य बिन्दुओं में विद्युत सुरक्षा निदेशालय से सम्बन्धित बिन्दुओं पर कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
फूड प्रोसेंिसंग के अन्तर्गत मण्डी समिति ने बताया गया कि किसानों से बिचौलियों अप्रत्यक्ष रूप से एक प्रतिशत कमीशन लेने के कारण उद्यमियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। तालबेहट में जो रोड़ बनायी गयी थी वो उखड़ गयी है एवं सड़क के किनारे खन्डा डाल दिया गया है। मेसर्स महाराजा इण्ड्रस्टीज औद्योगिक आस्थान स्टेशन रोड़ द्वारा अपनी नाली की समस्या उठायी गयी, जो नाली अभी टूट गयी है।
श्रीजी इण्ड्रस्टीज रोड़ द्वारा अपनी रोड़ निर्माण के बारे में अध्यक्ष के समक्ष इस बिन्दु को उठाया गया। इसके लिए क्रिटिगल गैप द्वारा उसके बनाने की बात कही गयी। निवाई स्थित फाइल ब्रिक्स की इकाई द्वारा जनपद में उसकी मांग कम होने की बात कही गयी। बैठक में कमलेश सर्राफ व मुकेश जैन अध्यक्ष इण्ड्रस्टीज उपस्थ्ति रहे।
सहायक अभियन्ता यू.पी.एस.आई.सी. कानपुर, सहायक अभियन्ता पी.डब्ल्यू.डी., अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, एलडीएम पीएनबी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, बांट माप अधिकारी, प्रतिनिधि वाणिज्य कर विभाग, सहायक श्रम आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, सहायक अधिकारी जिला पंचायत, जिला खनन अधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित हुये। इस दौरान रजनीश चड्ढ़ा, नीतेश जैन, राकेश जैन, मदन गोपाल गोस्वामी, सरोज सिंह, उद्योग विभाग के अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी द्वारा किया गया।
Dec 26 2023, 18:22