47 वाहन ओवर स्पीड में पकड़े गए, चालकों को किया जागरूक
फर्रूखाबाद l सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा इंटरसेप्टर के माध्यम से छिबरामऊ मार्ग तथा कायमगंज मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। दो दिन में परिवहन विभाग की टीम ने 47 वाहनों को निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करते हुए पकड़ा तथा उनका चालान किया।
![]()
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा स्वयं भी वाहनों की गति को इंटरसेप्टर के माध्यम से मापा । यह इंटरसेप्टर वाहन परिवहन विभाग को कानपुर परिक्षेत्र द्वारा दिसंबर माह में 2 दिन के लिए सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत उपलब्ध कराया गया है। परिवहन कार्यालय में चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चालकों को संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी द्वारा सभी से मार्ग पर संवेदनशील होकर वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की अपील की गई।
अपने मर्म स्पर्शी संबोधन में उनके द्वारा दुर्घटना के उपरांत पीड़ित के परिवार को होने वाले कठिनाइयों का एहसास कराया गया एवं सभी से जीवन भर मार्ग पर दुर्घटना न करने का आश्वासन मांगा। एआरटीओ प्रवर्तन ने चालकों को बताया की दुर्घटनाएं की जाती हैं अपने आप नहीं होती। हम सड़क पर वाहन को तीव्र गति से चला कर, नशा नींद अथवा तेज रफ्तार की स्थिति में वाहन को चलाकर दुर्घटना होने की संभावना को कई गुना बढ़ा देते हैं इसी कारण दुर्घटना कारित होती हैं।
यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा भी चालकों को संबोधित किया गया और उन्हें सड़क सुरक्षा के सभी नियमों से अवगत कराया गया।


फर्रूखाबाद l सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा इंटरसेप्टर के माध्यम से छिबरामऊ मार्ग तथा कायमगंज मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। दो दिन में परिवहन विभाग की टीम ने 47 वाहनों को निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करते हुए पकड़ा तथा उनका चालान किया।






Dec 26 2023, 17:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k