बिस्मिल का क्रांति और कलम से था समान रिश्ता :ई. प्रवीण
गोरखपुर।अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल का क्रांति और कलम से समान रिश्ता था। वे अपने समय में 'राम' और 'अज्ञात' जैसे नामों से विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेख लिखा करते थे। अपनी शहादत से 2 दिन पूर्व तक बिस्मिल गोरखपुर के फांसीघर में जेल अधिकारियों की नज़र बचाकर अपनी जिस आत्म कथा को लिपिबद्ध करते रहे। बिस्मिल कविताओं और ग़ज़लों के माध्यम से भी क्रांति का बिगुल फूंकते रहते थे। उन्होंने बहुत संवेदनशील कविताएं और ग़ज़लें भी लिखीं। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि सांसद संत कबीर नगर इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद ने कही।
20 दिवसीय चलने वाले पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव के समापन पर वह पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल एक क्रान्तिकारी थे जिन्होंने मैनपुरी और काकोरी जैसे कांड में शामिल होकर ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध बिगुल फूंका था। विशिष्ट अतिथियों में उपसभापति पीसीएफ लखनऊ राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख सहकार भारती रमाशंकर जायसवाल, गोरखपुर जनर्लिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडेय मणि त्रिपाठी, उपनिदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय व प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र गोरखपुर डॉक्टर यशवंत सिंह राठौर, विभाग अध्यक्ष प्राचीन इतिहास विभाग एनसीसी प्रभारी गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर प्रोफेसर कैप्टन डॉक्टर डीएन मौर्य, असिस्टेंट प्रोफेसर समन्वयक नस गोरखपुर विश्वविद्यालय डॉक्टर ओपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील मिश्रा, सरस्वती विद्या मंदिर पीजी कॉलेज के डायरेक्टर हरे कृष्ण सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमर शहीदों के कृतित्व और व्यक्तित्व प्रकाश डाला एवं संस्थान के कार्यों व सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम के आयोजन बृजेश राम त्रिपाठी के इस मुहिम की भूरि भूरि प्रशंसा की। अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक/ आयोजक गुरु कृपा संस्थान के संस्थापक सचिव, अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष बृजेश राम त्रिपाठी ने करते हुए 20 दिवसीय चलने वाले मेले व संस्थान के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम की जानकारी विस्तृत रूप में दी। डॉ यशवंत सिंह राठौर ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार शर्मा ने किया।
विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के इस अवसर पर कबड्डी, बैडमिंटन, रंगोली, स्केचिंग पेंटिंग, मेहंदी, दुल्हन सजाओ आदि प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर, आत्मदीप विद्यालय, श्रद्धानंद पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान, सेंट्रल एकेडमी, अपेक्स पब्लिक स्कूल समेत दर्जनों स्कूलों के विजेता प्रतिभागी बच्चों को मेडल प्रमाण पत्र व नकद धनराशि देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा दी गई। प्रशिक्षकों को सम्मान पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया।
विशिष्ट कार्य करने वाले भी सम्मानित इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में व समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट जनों के साथ ही साथ संस्था के कर्म योगियों को भी मुख्य अतिथि ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ ।इस अवसर पर चंदेश्वर सिंह, संजय बरनवाल, उमेश राय, महेश चंद्र दुबे, अजय मिश्रा, विष्णु प्रताप सिंह, प्रमोद शुक्ला, सुनील शुक्ला, प्रदीप त्रिपाठी, अश्वनी पांडे, अभयनंदन शुक्ला, श्रद्धानंद त्रिपाठी, मदन त्रिपाठी, शिवांगी पांडे, हिना मौर्या कोमल, सुमित शर्मा सरताज आदि उपस्थित रहे।
Dec 25 2023, 20:01