*निविदा-संविदा कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस,मांगों को जल्द पूरा करने की उठायी मांग*

ललितपुर। बिजली संविदा कर्मचारियों ने समस्याओं के जल्द निस्तारण को लेकर रविवार की शाम मशाल जुलूस निकाला। मुख्यालय स्तर पर किये गये मशाल जुलूस के दौरान नारेबाजी करते हुये निविदा संविदा कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से मांग करते हुये जल्द समस्याओं के निराकरण की बात कही। इस दौरान उ.प्र. पावर कारपोरेशन के निविदा-संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि आउट सोर्सिंग के जरिए काम कर रहे कर्मचारियों को 18 हजार रुपये मानदेय का भुगतान व कार्य के अनुरूप अनुबंध करने की मांग प्रमुख है।

कहा कि वर्ष 2023 के मार्च में हटाये गये कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, ई.पी.एफ. घोटाले की जांच कराने और मानक के अनुरूप सुरक्षा उपलकरण देने, कार्य के दौरान दिव्यांग हुये कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति देने और मृत हुये कर्मचारियों को दस लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने, ई.पी.एफ. की राशि को वसूलकर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा कराने, आउट सोर्स कर्मचारियों को पेट्रोल व मोबाइल भत्ता देने के अलावा दुर्घटना हित लाभ को शीघ्र दिये जाने की मांग उठायी। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तो आगामी समय में आंदोलन को गति दी जायेगी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, महामंत्री अब्दुल हक, आयुष गोलू, अर्जुन बांसी, राजकुमार बाईपास, रामू, जयपाल, अजय, साबिर, भागीरथ मिर्चवारा, सुरेश बांसी, राजकुमार शर्मा बांसी, रामसेवक तालबेहट, अनिल, पूरब, शब्बीर बाईपास, अजय नरवरिया जखौरा, दिनेश पूराकलां, श्रीराम बांसी के अलावा अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।

सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवायें बेहतर : राज्यमंत्री

ललितपुर। शहर के मध्य स्थित सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल में रविवार को आई.सी.यू. व अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर का शुभारंभ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में उदघाटनकर्ता राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन व वरिष्ठ चिकित्सक डा.जे.एस.बख्शी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.इम्तियाज अहमद रहे।

सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल में आई.सी.यू. व अल्ट्रासाउण्ड सेंटर का उदघाटन करते हुये राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने कहा कि चिकित्सीय सेवाओं के रूप में यह अस्पताल गरीब तबके के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर उपचार सेवाओं और बेहतर तकनीकि का उपयोग करते हुये इस अस्पताल में सभी सुविधायें उपलब्ध हैं। 

जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड के जरिए इस अस्पताल से भी आमजन स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन ने कहा कि शहर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल की पहचान बनी हुयी है। मुख्य अतिथि सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने कहा कि सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल में आई.सी.यू. व अल्ट्रासाउण्ड सुविधायें उपलब्ध होने से अब मरीजों को अतिरिक्त स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।

 सिद्धि समूह के चेयरमेन भूपेन्द्र जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराना है, जिससे कि लोग निरोगी रह सकें। बताया गया कि सिद्धि बाहुबली मेमोरियल अस्पताल शहर व आसपास के क्षेत्रों में मरीजों के लिए अत्याधिक विश्वनीय व अनुशंसित है। इसका लक्ष्य किफायती दामों पर करूणा के साथ समग्र देखभाल करना है। अस्पताल नवीनतम तकनीकि के साथ रोगी की देखभाल का समर्थन करते हुये अनुसंधान और विचारों को लागू करने के लिए संकल्पित है।

 अस्पताल में छाती एवं गहन रोग विशेषज्ञ डा.आलोक जैन द्वारा आई.सी.यू. सुविधा शुरू की गयी है। जिसमें चौबीस घण्टे ऑक्सीजन व मॉनिटरिंग सुविधा रहेगी। इसके अलावा एबीजी, रक्त में पी.एच. व कार्बन डाई ऑक्साइड का लेबल जांचने वाली मशीन, बाईपैप मशीन, बेंटीलेटर जैसी सुविधायें उलपब्ध करायी गयी है। एडल्ट वैक्सीनेशन व स्पाइरोमेट्री (मशीन द्वारा फेंफड़ों की जांच) की सुविधा भी है। इसके अलावा डा.श्रेया जैन सोनोलोजिस्ट द्वारा हाई रिसोलूशन रूटीन अल्ट्रासाउण्ड, प्रेगनेंसी ग्रोथ स्कैन, यू.एस.जी., के.यू.बी. जैसी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जनरल एवं लैपरोस्कॉपिक सर्जन डा.विशाल जैन द्वारा दूरबीन से सभी प्रकार के ऑपरेशन के अलावा पित्त की थैली का दूरबीन से ऑपरेशन, प्रॉस्टेट सर्जरी, किडनी में पथरी का इलाज जैसी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं। वहीं दंत रोग विशेषज्ञ डा.शिल्पी जैन द्वारा सिंगल सिटींग आर.टी.सी., मेटर फ्री सिरेमिक (सी.ए.डी., सी.ए.एम.) डेंटल डिजिटल एक्स-रे जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। 

इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक जरूरत मंदों को खाद्यान्न व कम्बल भी वितरण किये गये। इस अवसर पर बुविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू, डा.दीपक चौबे, विनोद खैरा एड., डा.राजकुमार जैन, डा.संतोष जैन, डा.सुषमा, डा.विशाल जैन, डा.श्रेया, डा.शिल्पी, परवेज पठान, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, शैलेष जैन पिन्टू, डा.एस.पी.पाठक, जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा, संतोष साहू, बृजमोहन संज्ञा, मनीष बबेले, पंकज जैन, अमित लखेरा, संजय पवैया के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

तीन सवारी बैठाकर बाइक न चलायें : आलोक तिवारी

ललितपुर। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस टीम मु.आ. बन्श बहादुर सिंह, मु.आ. बलराम कुशवाहा, आरक्षी आशुतोश गुप्ता के साथ नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये अवैध अस्थाई / स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक करते हुये आम जनमानस को एवं वाहन चालक / वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

 दो पहिया वाहन में तीन सवरी बैठाकर न चलें, दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेल्मेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, वाहन की दिशा बदलने एवं मोडऩें के लिए संकेतो का प्रयोग करें, एम्बुलेन्स को प्राथमिकता के आधार पर रास्ता दें, तथा हूटर / मोडिफाइड साइलेन्सर / ब्लैक फिल्म के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध हूटर / मोडिफाइड साइलेन्सर / ब्लैक फिल्म लगाने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी। तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी।

 इसमें मोडिफाइड साइलेन्सर के 03, ब्लैक फिल्म के 07, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर 15, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 4, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 31, अवैध हूटर के विरुद्ध 02, 207 एम.वी.एक्ट के तहत दो वाहन सीज किये गये।

बेरोजगार युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण

ललितपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र खिरियामिश्र में बेरोजगार युवाओं को लाभकारी डेयरी फार्मिंग विषय पर पशुपालन वैज्ञानिक डा.अनुज गौतम द्वारा आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण में एसबीआई शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने लाभार्थियों को ट्रेनिंग उपरांत बैंक से लोन कैसे ले इसकी विस्तृत चर्चा की।

उन्होने बताया कि पशुपालकों के लिए बैंक की तरफ से मुद्रा लोन एवं के.सी.सी. डेयरी योजना चल रही है। केसीसी डेयरी योजना तहत पशुपालकों को 1.6 लाख तक का लोन बिना किसी बंधक के दिया जाता है। मुद्रा लोन योजना में पशुपालकों को 10 लाख तक का लोन 10 से 12 प्रतिशत ब्याज की दर से दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त जो लाभार्थी सिर्फ डेयरी मशीनरी के लिए लोन लेना चाहता है, जैसे मिल्किंग मशीन, चिल्लिंग रेफ्रिजरेटर मशीन इत्यादि तो उन्हें भी बैंक से लोन दिया जाता है। चर्चा उपरांत लाभार्थियों द्वारा अनेक जानकारी दी गयी। जिसमें डी.पी.आर. कैसे बनता है, जिनके पास जमीन ना हो तो वह बैंक से कैसे लोन ले सकता हैं, पशु चिकित्सा अधिकारी का सर्टिफिकेट कैसे बनता है इत्यादि कई सवाल पूछे। केंद्र अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.मुकेश चंद ने लाभार्थियों को पशुओं से मिलने वाले उपजात प्रोडक्ट जैसे गोबर, गोमूत्र इत्यादि का प्रयोग कर कैसे आमदनी बढ़ाएं, कैसे प्राकृतिक खेती में इसका प्रयोग कर अपनी एवं जमीन की सेहत तंदुरुस्त करें इसकी विस्तृत चर्चा की।

इस मौके पर सस्य वैज्ञानिक डा.दिनेश तिवारी, गृह वैज्ञानिक डा.सरिता देवी सहित समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति रहें।

आठ जनवरी से होगा शिक्षामित्रों धरना प्रदर्शन

ललितपुर। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक तालबेहट की एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुई।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर 31 दिसम्बर तक मांगे पूरी नही होती तो नए वर्ष के प्रथम सप्ताह में 8 जनवरी 2024 से लखनऊ की सरजमी पर अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा। जिला प्रभारी सुदामा प्रसाद दुवे ने कहा कि किसी भी मांग पूरी करने को आंदोलन किया जाता है। अतएव सभी लोग तन मन धन से संगठन का सहयोग करे। सभी दो वर्ष का सदस्यता शुल्क जरूर जमा कर दे। क्योंकि जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक कोई भी आंदोलन होता है।

उसमें अर्थ की बहुत आवश्यकता होती है। ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह चंदेल ने कहा कि सभी को आगामी 8 जनवरी से होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने लखनऊ जरूर जाना होगा। अतएव सरकार को जगाने का काम हम सभी को करना होगा।

बैठक में न्याय पंचायत प्रभारी चुने गए। जिसमें पूरकलां से संजय कुमार गुप्ता, महिला प्रभारी मंजू राजा बुन्देला, पूराबिरधा से मुलायम श्रीवास, संध्या जैन, सुनोरा से सुखराम अहिरवार, बन्दना राजा बुन्देला सर्व सम्मति से चुने गए। बैठक में जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस, जिला प्रभारी सुदामा प्रसाद दुवे, अवनीश सिंह बुन्देला, अशोक सिंह चंदेल, लालाराम रजक, संजय कुमार गुप्ता, हरिराम कुशवाहा, दिनेश नायक, सियाराम अहिरवार, राजेश राजा, बृजेश राजा, राजेन्द्र कुमार, बिठुल्ले लाल, राकेश कुमार जैन, जगदीश बंशकर, संतोष कुमार, रमेश कुमार सोनी, भगवान दास, शोभाराम, अजय कुमार पुरोहित, मंजू बुन्देला, हरेन्द्र राजा, आरती राजपूत, रानी यादव, वन्दना राजा, राजेन्द्र सिंह, सुखराम अहिरवार, आशा नायक आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता अशोक सिंह चंदेल ब्लॉक अध्यक्ष ने एवं संचालन लालाराम रजक ब्लॉक मंत्री ने किया।

जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

ललितपुर। जनपद स्तरीय उद्योग बन्धु अपर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसके अन्तर्गत ओ.डी.ओ.पी. (सी.एफ.सी.) योजना उपायुक्त उद्योग द्वारा अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि विभागीय समीक्षा बैठक में जनपद में एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केन्द्र एस.पी.वी. की निजी भूमि पर स्थापित होगी अथवा सरकार के औद्योगिक क्षेत्र या आस्थान की भूमि जो लीज पर एस.पी.वी. के नाम स्थापित होगा। सरोज सिंह के आवंटित भूखण्ड संख्या- डी-12 से सी.एफ.सी. के लिए 4 हजार रूपये वर्ग फीट 371.62 वर्ग मीटर भूमि विभाग को सरेण्डर करेगी, जिसके लिए एक पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से भूखण्ड विभाजन हेतु अनुरोध पत्र निदेशालय स्तर पर प्रेषित करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ग्राम प्रधानों के स्तर से 101 ग्राम प्रधानों की यूजर आई.डी. पासवर्ड पोर्टल हेतु बनवाया गया है। अर्बन लोकल स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की यूजर आई.डी. को अर्बन लोकल बॉडी के स्तर पर कार्य किया जाना है। अध्यक्ष द्वारा योजना के संचालन के लिए शीघ्र ही आई.डी. जनरेट कर ऑनबोर्ड कराने के निर्देश दिये गयें। मिनी औद्योगिक आस्थान तालबेहट को डी.सी. एमएसएमई द्वारा संचालित योजना एम.एस.ई.-सी.डी.पी. के अन्तर्गत मॉडल औद्योगिक आस्थान जनपद के तालबेहट में 3.5 एकड़ का मिनी औद्योगिक आस्थान के लिए 5.00 करोड़ से अधिक का बजट केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के माध्यम से बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। नये विकसित औद्योगिक आस्थान वीघाखेत के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा तहसीलदार सदर व स्वयं इस बिन्दु को देखने की बात कही। औद्योगिक आस्थान चन्देरा में सड़क, नाली निर्माण के सम्बन्ध में तहसीलदार सदर पी.डब्लू.डी. व उद्यमियों से मौके पर अगले दिन स्थल पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया।

जनपद ललितपुर में औद्योगिक इकाईयों की कानून व सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी कोई बिन्दु नही आया गया। विभागीय योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, में 103.38 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो चुका है एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 42.38 प्रतिशत वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में 65.12 प्रतिशत की प्रगति रही है। उपायुक्त उद्योग द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक को मुख्यमंत्री युवा-स्वरोजगार योजना में अधिक से अधिक प्रगति कराने के लिए बैंकों से अनुरोध किया गया जिस पर अध्यक्ष ने भी अग्रणी जिला प्रबन्धक को बैंकों में लम्बित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरान्त कोई भी मामला लम्बित नही पाया गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 में प्राप्त प्रस्तावों में जनपद स्तर पर 186 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये जा चुके है जिसमें 44 इकाईयाँ जी.बी.सी. शॉर्ट लिस्ट एवं 41 इकाई जी.बी.सी. प्रोजेक्ट रेडी की जा चुकी है। स्टेशन रोड औद्योगिक आस्थान में स्वतन्त्र विद्युत फीडर के लिए अलग क्षेत्र से विद्युत फीडर की व्यवस्था करने के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड को कही गयी थी जिस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त क्षेत्र में घनी आबादी होने के कारण फिजीबल नही दिख रही है।

औद्योगिक आस्थान चन्देरा में स्वतन्त्र विद्युत फीडर के लिए उद्यमियों द्वारा मांग की गयी कि रोंड़ा स्थित विद्युत सब स्टेशन से जोडऩे से समस्या का हल हो सकता है जिसके लिए रोड़ा के पास जगह चिन्हांकन करने की बात कही गयी। प्लेज योजना अन्तर्गत इच्छुक उद्यमी द्वारा मांग की गयी कि उनकी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जायें जिस पर तहसीलदार सदर द्वारा बताया गया कि यह जमीन काफी पुरानी है एवं कुछ जगह कब्जे को मुक्त भी करा लिया गया है उनकी टीम द्वारा चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा है। तहसीदार सदर द्वारा बताया गया कि कि वहां पर कबूतरा जनजाति के लोग निवास करते है जिसमें पक्के मकान भी बना लिया है इसके साथ ही नगर पालिका ने सी.सी. रोड़ भी बनायी गयी है।

लखनपुरा स्टोन क्रेशर विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में सर्वे कार्य का पूर्ण हो चुका है। टेण्डर की प्रक्रिया भी पूर्ण होने के निकट है ऐसा अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा बतायी गयी। सूर्या ऊर्जा प्रा.लिमिटेड की लीज डीड को राजस्व अभिलेखों में अंकित करने विषयक अध्यक्ष द्वारा तहसीलदार सदर से स्वयं आकर चर्चा करने के लिए कहा गया। औद्योगिक आस्थान में शैड को भूखण्ड को परिवर्तन करने के लिए पत्र प्रेषण सम्बन्धी कार्य जिलाधिकारी के माध्यम से किया जा चुका है। मड़ावरा में स्थापित उद्योगों को विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा अधिशासी अभियन्ता द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता से पता करके बताने की बात कही गयी।

ग्रेनाइट उद्योग की रायल्टी विषय में जिला खनन अधिकारी द्वारा बताया गया कि दीपकजी से बात हो गयी है फोन करके बार्डर एरिया में खड़े ट्रक की समस्या को खत्म करा देते है। सी.एम. डैशबोर्ड दर्पण पोर्टल पर 04 विभागीय योजनाओं की प्रगति में ओ.डी.ओ.पी. योजनाओं में ए प्लस श्रेणी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में बी श्रेणी व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं में सी श्रेणी प्राप्त हुये जिससे सम्बन्ध में अगले माह जनवरी में ए श्रेणी में आने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।

अन्य बिन्दु में मेसर्स तान्या टैक्स टाइल्स द्वारा अपनी इकाई में हो रहे वायु प्रदूषण सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया गया था जिसके सम्बन्ध सम्बन्धी उद्यमी से बैठक में चर्चा की गयी और आपसी सहमति से उसको निस्तारित करने के लिए कहा गया। स्टेशन रोड़ के औद्योगिक आस्थान में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि अब अधिक से अधिक विद्युत सप्लाई दी जा रही है और ट्रिपिंग भी कम हो गयी है।

निवेश सारथी पोर्टल पर एस.जी.वी.एन. कम्पनी द्वारा अवगत कराया गया कि सौलर पॉवर जनरेट करने के लिए भू- क्षेत्र का चयन कर लिया गया है टुस्को की तरह उनके लिए भी प्रशासन द्वारा मुनासिव दरें तय कर दे, जिससे वह लीज पर भूमि लेने का उपक्रम प्रारम्भ कर सकें। अन्य बिन्दुओं में विद्युत सुरक्षा निदेशालय से सम्बन्धित बिन्दुओं पर कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

फूड प्रोसेंिसंग के अन्तर्गत मण्डी समिति ने बताया गया कि किसानों से बिचौलियों अप्रत्यक्ष रूप से एक प्रतिशत कमीशन लेने के कारण उद्यमियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। तालबेहट में जो रोड़ बनायी गयी थी वो उखड़ गयी है एवं सड़क के किनारे खन्डा डाल दिया गया है। मेसर्स महाराजा इण्ड्रस्टीज औद्योगिक आस्थान स्टेशन रोड़ द्वारा अपनी नाली की समस्या उठायी गयी, जो नाली अभी टूट गयी है।

श्रीजी इण्ड्रस्टीज रोड़ द्वारा अपनी रोड़ निर्माण के बारे में अध्यक्ष के समक्ष इस बिन्दु को उठाया गया। इसके लिए क्रिटिगल गैप द्वारा उसके बनाने की बात कही गयी। निवाई स्थित फाइल ब्रिक्स की इकाई द्वारा जनपद में उसकी मांग कम होने की बात कही गयी। बैठक में कमलेश सर्राफ व मुकेश जैन अध्यक्ष इण्ड्रस्टीज उपस्थ्ति रहे।

सहायक अभियन्ता यू.पी.एस.आई.सी. कानपुर, सहायक अभियन्ता पी.डब्ल्यू.डी., अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, एलडीएम पीएनबी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, बांट माप अधिकारी, प्रतिनिधि वाणिज्य कर विभाग, सहायक श्रम आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, सहायक अधिकारी जिला पंचायत, जिला खनन अधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित हुये। इस दौरान रजनीश चड्ढ़ा, नीतेश जैन, राकेश जैन, मदन गोपाल गोस्वामी, सरोज सिंह, उद्योग विभाग के अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी द्वारा किया गया।

खेलकूद बच्चों के विकास में सहायक : रीता जैन

ललितपुर। सिद्धि सागर एकेडमी के क्लास प्रथम व द्वितीय के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को डे आउट कैम्प के तहत चंद्रशेखर आजाद बाल क्रीड़ा स्थल में अपने गुरुजनों के साथ पिकनिक मनाई। पिकनिक पर बच्चों के साथ गईं एकेडमी की डायरेक्टर रीता जैन ने कहा कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ- साथ उनकी मानसिक शक्ति को सुदृढ़ करते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे पढ़ाई के तनाव से मुक्त होकर अपने शिक्षकों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में समय बिताकर नई उर्जा प्राप्त करते हैं। नई शिक्षा नीति में बच्चों के सम्पूर्ण विकास एवं उनकी प्रतिभा को आगे लाने के लिए शैक्षिक व खेल सम्बन्धित गतिविधियां समाहित की गई है।

पार्क में बच्चों ने अपने-अपने ग्रुप में विभिन्न प्रकार के खेलों को खेलते हुए धमाल किया। इस पिकनिक पर शिक्षिकाएं जौली नामदेव, पूजा सोनी, प्राची ताम्रकार, प्रियंका तोमर,  कल्पना राय के साथ कला, पुष्पेन्द्र आदि स्कूल स्टाफ सदस्य बच्चों के साथ पार्क में उपस्थित रहे।

शिक्षा से ही लैंगिग समानता संभव है : एडीजे कुलदीप सिंह

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार सचिव कुलदीप सिंह के निर्देशन में लैगिंग समानता विषय पर गोष्ठी का आयोजन नेहरू महाविद्यालय के तुलसी सभागार में आयोजित किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे कुलदीप सिंह ने कहा की लैगिंग समानता शिक्षा से ही प्राप्त होगी, कानूनों का दुरुप्रयोग भी रोकना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। समानता एक सुंदर और सुरक्षित समाज की वह नींव है जिस पर विकास रूपी इमारत बनाई जा सकती है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार महिला सुरक्षा के लिए प्रयासरत हैं, हमारे पैनल अधिवक्ता लगातार जागरूकता शिविरों के माध्यम से विधिक सेवाएं उपलब्ध करा रहें हैं। नेहरू महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहीं भी लैंगिक असमानता की बात देखने को नही मिलती है। महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार ने कहा की शहरों में लैगिंग समानता में बहुत सुधार है, हमारे महाविद्यालय में भी करीब 70 प्रतिशत बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। यह एक लैगिंग समानता का सुखद पहलू है। पैनल अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया की किसी भी तरह की निशुल्क विधिक सहायता के लिए 15100 पर कॉल कर सकते हैं या जनपद न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।

इस दौरान डा. राजीव निरंजन द्वारा गोष्ठी का कुशल संचालन करते हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान महाविद्यालय परिवार द्वारा सचिव को मोमेंटो देकर स्वागत किया व पैनल अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान को 2023 में सर्वश्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता चुने जाने पर सम्मानित किया। इस दौरान जयशंकर प्रसाद द्विवेदी,सज्जन शर्मा, डी.पी. वर्मा, रमेश तिवारी, मीरा जैन, मीरा वैद्य, मयंका, रामकुमार निरंजन, पीएलवी बलराम कुशवाहा, रवि कुमार, रोहित राठौर, विकास कुशवाहा व स्काउट एण्ड गाइड के छात्र व छात्रा उपस्थित रहे।

विद्युत बीजकों में लगे सरचार्ज में माफी हेतु अन्तिम अवसर

ललितपुर। विद्युत वितरण मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता संजय सिंह ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये अवगत कराया है कि उ.प्र. शासन द्वारा घरेलू, वाणिज्यिक, एल.एम.वी.-4वीं एवं औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के माह अक्टूबर, 2023 तक बीजकों में लगे सरचार्ज एवं निजी नलकूप उपभोक्ताओं के माह 03, 2023 तक के बीजकों के विलम्बित भुगतान अधिभार में तीन चरणों में छूट प्रदान की गयी है।

यह योजना 09 नवम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक लागू है। जिसको समाप्त होने में मात्र 10 दिन शेष हैं। जनपद ललितपुर में विद्युत वितरण मण्डल के अन्तर्गत 125211 उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजनान्तर्गत पात्र है।

जिन पर 189.22 करोड़ मूलधन बकाया है। उपरोक्त में अब तक मात्र 16616 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर योजना का लाभ प्राप्त किया गया है तथा इन उपभोक्ताओं द्वारा 8.31 करोड़ जमा किये गये हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त विद्युत चोरी के प्रकरणों एवं आर.सी. के प्रकरणों में छूट प्रदान की गयी। 16 से 31 दिसम्बर 2023 तक विद्युत चोरी के प्रकरणों में हुए राजस्व निर्धारण की धनराशि में 50 प्रतिशत धनराशि की छूट प्रदान की गयी है।

अब तक विद्युत चोरी के 12000 प्रकरणों में से मात्र 248 लोगों द्वारा ही उपरोक्त योजना का लाभ प्राप्त कर 42.38 लाख की धनराशि जमा की गयी है। योजना केवल सीमित अवधि हेतु है तथा इसके समाप्त होने में मात्र 10 दिन ही शेष हैं तथा योजना की अवधि किसी भी दशा में विस्तारित/बढ़ायी नहीं जायेगी।

उन्होंने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि उक्त अवधि में इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराते हुए अपने बकाये विद्युत बिल की धनराशि को जमा करायें एवं निकट भविष्य में विद्युत विच्छेदन, आर.सी. आदि असुविधाओं से बचें।

रेलवे स्टेशन पर असुविधाओं का अम्बार


ललितपुर। रेलवे स्टेशन पर पसरी अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को नागरिक विकास मोर्चा ने एक ज्ञापन मण्डल रेल प्रबंधक को सौंपा है। ज्ञापन में नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने बताया कि ललितपुर जंक्शन पर टिक्ट घर के सामने रास्ता एक वर्ष से बंद है, जो खोला जाये, स्टेशन पर यात्रियों को 200 मीटर का चक्कर लगाकर स्वचालित सीढिय़ों पर आना पडता है, जिसमें कई यात्रियों की ट्रेन निकल जाती है।

स्टेशन के पीछे से टिकट घर से होते हुये रेलवे क्रासिंग तक डाली गई सडक 4 माह में क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिसकी जांच करायी जाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये एवं ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाये। इसके अलावा प्लेटफॉर्म 1 पर कोई शौचालय नहीं है व प्लेटर्फाम पर यात्री खुले में बाथरूम करने में मजबूर है।

प्लेटर्फाम 1 को पुल से टिकट घर का बढ़ाया जाये। प्लेटर्फाम 1 पर खाली होने पर भी ट्रेने 2 और 3 प्लेटफॉर्म पर आ रही है, जिसकी कई बार शिकायत की गयी, जिसमें वृद्ध और विकलांग यात्री काफी परेशान है। पेयजल के लिये लगे नलों में टोंटियां काफी खराब है, जिसके प्रेसर से यात्रियों के कपडे खराव हो जाते है।

टिकट घर का साईड बोर्ड टिकट घर पर लगाया जाये। इन समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग उन्होंने उठायी। इस दौरान अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, विजय तिवारी, महेन्द्र पनारी, शशिकांत तिवारी, प्रेम शंकर गुप्ता, गोविन्द व्यास, शिवांश तिवारी, महेन्द्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।