*आठ विकेट से मथुरा क्रिकेट टीम ने अवध क्रिकेट टीम को किया पराजित,टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच गौरव रहे*
कायमगंज /फर्रुखाबाद ।कायमगंज कप टी ट्वेन्टी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में मथुरा क्रिकेट टीम ने अबध क्रिकेट टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। लीग मैच में मैन ऑफ द मैच क्रिकेट खिलाड़ी गौरव को घोषित किया गया।
नगर के एसएनएम इंटर कालेज मैदान में कायमगंज कप टी ट्वेन्टी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम, प्रभारी निरीक्षक ने फीता काट कर किया। उसके बाद उन्होंने पहली बाल पर शाट लगाकर खेल का शुभारंभ किया। सीओ की मौजूदगी में अबध क्रिकेट टीम कायमगंज व मथुरा क्रिकेट क्लव के बीच टास हुआ। जिसमें अबध क्रिकेट टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच में अबध टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी मथुरा टीम ने 16 ओवर का लक्ष्य पूरा कर लिया।
इस तरह मथुरा ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच मथुरा टीम के 52 रन व 3 विकेट लेकर गौरव रहे। सर्वाधिक 56 रन हिमांशू ने बनाए। इस दौरान कमेटी के आयोेजक सहबाज अली, अनिल उर्फ मकूले बाबा, प्रमोद कुमार ने बताया ट्वेन्टी ओपन में पूरे उत्तर प्रदेश के कई जिलो से टीमे आ रही है। विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को 51 हजार का इनाम रखा गया है। इस मौके पर कमेटी के अनुपम यादव, वृद्वावन बाथम, अशोक कुमार वर्मा, डा. अरविंद्र वर्मा, योगेंद्र कुमार गुप्ता, राघवेंद्र वर्मा, श्याम सिंह वर्मा, राकेश पाल, राजू राठौर, भूपेंद्र शर्मा, प्रधान फरमान अली खां, पूर्व सभासद आमिर खां, कमाल खां आदि मौजूद रहे।









Dec 25 2023, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k