*सूची में नाम हो तो बनवाएं आयुष्मान कार्ड, शहरी क्षेत्र में 10 जनवरी तक विशेष अभियान*


गोरखपुर। शहरी क्षेत्र के जिन लोगों का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की पात्रता सूची में शामिल है वह 10 जनवरी तक चलने वाले विशेष अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। अभियान के दौरान इस कार्ड को बनवाने के लिए शुल्क नहीं देना होगा। पात्रता सूची में नाम है या नहीं इससे जुड़ी जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 14555 या 18001800444 पर सम्पर्क किया जा सकता है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी । उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर से 10 जनवरी के बीच शहर के प्रमुख स्थानों पर कैम्प लगा कर कार्ड बनाये जाएंगे। कैम्प स्थल की सूचना पार्षद या आशा कार्यकर्ता से प्राप्त कर सकते हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश और मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के नेतृत्व में कार्ड बनाने का अभियान चलेगा । अभियान के दौरान पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वाले ऐसे परिवार जिनके सदस्यों की संख्या छह या छह से अधिक है और ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्य वरिष्ठ नागरिक हैं, उनका कार्ड बनाने पर विशेष जोर होगा । मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों और अंत्योदय कार्डधारकों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इन कार्ड को बनाने के लिए सूचीबद्ध निजी अस्पतालों, जिला चिकित्सालय और जिला महिला चिकित्सालय परिसर में कैम्प लगेंगे ।

डॉ दूबे ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 अभियान के तहत टेलीकॉलिंग और एसएमएस संदेश के जरिये भी लाभार्थियों को कार्ड बनवाने के बारे में सूचना दी जाएगी । जागरूक लोग खुद भी अपना कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए आयुष्मान एप डाऊलोड करना होगा। एप के लाभार्थी सूची में अपना नाम खोजने के बाद आधार कार्ड के जरिये ई केवाईसी कर अन्य विवरण भरा जाना है। इसके बाद आयुष्मान कार्ड जेनरेट हो जाएगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

यह है लाभ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, ड्रिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर डॉ संचिता, ग्रीवांस मैनेजर विनय और सहयोगी शशांक की टीम कैम्प को कोआर्डिनेट कर रही है। अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में इस टीम से भी सम्पर्क किया जा सकता है । जिन लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड होता है वह देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती होने के बाद पांच लाख तक का इलाज करवा सकते हैं। इलाज की यह सीमा प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्राप्त है। पहले से कार्ड होने से भर्ती होने पर प्रक्रिया में लगने वाले समय की बचत होती है।

जिले की स्थिति

कुल लाभार्थी-19.39 लाख

सम्बद्ध अस्पताल-26 सरकारी, 159 प्राइवेट

1300 शहरी परिवारों को जाएंगे संदेश

*क्रूरता की हद पार,तेजाब से गौ वंश को जलाया*

गोरखपुर।जगदीशपुर पिपराइच ब्लॉक कुसम्ही जंगल के पास कुछ गौ वंश के ऊपर तेजाब फेक कर जला दिया गया है ।एक गौ वंश का पीठ जल गया है और एक का पूछ कट कर गिर गया है।

स्थानीय लोगो के अनुसार इसके पहले भी कुछ अराजक तत्व इस काम को अंजाम दे चुके हैं ।पर उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई।कोई कार्यवाही न होने के कारण उनका मन बढ़ गया है और कल शाम को पुनः इस घटना को अंजाम दिए।

पुलिस प्रशासन को इस कृत्य पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।इस कृत्य का विरोध होना अक्रवाही होना अति आवश्यक है।वरना ये कृत्य करने वाला बार बार दोहराया जाता रहेगा।वहां के स्थानीय निवासी सूरज जयसवाल ने गौ वंश के इलाज कराने का प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी।तब उन्होंने मातृ आंचल सेवा संस्थान गोरखपुर को मदद हेतु संपर्क किया। आज डा वहां पहुंचे पर इलाज संभव नही हो पाया।

डा के अनुसार उन्हें आश्रम ले जाना पड़ेगा तभी इलाज संभव है।पर उन्हे हॉस्पिटल ले जाए कौन।

*सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग में तुलसी पूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न*

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में तुलसी पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह ने कहा कि तुलसी पौधा मां के समान है, जिस प्रकार से हम अपनी मां की इज्जत करते हैं ,उसी प्रकार से तुलसी के पौधे की इज्जत करनी चाहिए इस पौधा में बहुत सारे औषधि गुण निहित है यह कई प्रकार की बीमारियों के लिए फायदेमंद है।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक गुरु शाला आनंद मिश्रा, मास्टर ट्रेनर विशाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र सेवा शिक्षा संयोजक योगेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र गतिविधि प्रमुख शिवाजी राय सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

इससे पूर्व विद्यालय में दो दिवसीय गौशाला प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। जिसमें जूनियर कक्षा के बच्चों को विज्ञान से संबंधित नई-नई तकनीकी से संबंधित विषयों पर चर्चा एवं प्रयोग प्रशिक्षण दिया गया तथा महत्व बताया गया।

*धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का पर्व*

गोरखपुर।जिले भर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार की रात जैसे ही घड़ी की तीनों सुइयां 12 पर पहुंची,गिरिजाघरों में विशेष पूजा प्रार्थनाएं शुरू हो गई।शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों व अन्य संस्थाओं में विविध कार्यक्रम हुए।

जिसमें सांता क्लाज तथा क्रिसमस ट्री आकर्षण का केंद्र रहे।गोरखपुर स्थित बशारतपुर के सेंट जॉन'स चर्च में प्रभु यीशु का जन्मदिवस क्रिसमस डे के रूप में मनाया गया।इसी क्रम में चर्च और घरों को रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया है।रविवार को चर्च में बड़ी तादात में लोग एकत्र हुए।केक काटकर प्रभु यीशु को याद किया और एक दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाइयां दीं। गिरिजाघर व अन्य स्थानों पर प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती झांकियां भी सजाई गई थीं।बच्चों सहित महिलाओं और बड़े बुजुर्गो का उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

रंगबिरंगे कपड़ों में लोगों ने प्रभु क्रिसमस का जश्न मनाया।वहीं शास्त्री चौक स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च में सैकड़ों लोग प्रार्थना सभा में शामिल हुए।चर्च में क्रिसमस का जश्न मनाने के व्यापक तैयारी की गई थी।

रंग बिरंगी रोशनी,झडे,चरनी और क्रिसमस ट्री को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।चर्च में कैरोल गीत गूंजे।पूरे दिन लोगों को क्रिसमस की बधाइयां देते देखा गया। यही नहीं ईसाई समुदाय के लोगों ने अपने संबंधियों व मित्रों को फोन पर भी क्रिसमस की बधाई दी।वहीं त्योहार को लेकर चर्च में सजी लाइटें मनमोह रही थीं। देर शाम तक चर्च परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर बच्चों व युवतियों ने कैंडिल जलाई।वहीं स्कूलों में भी क्रिसमस डे पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।वही ईसाई समुदाय के आए हुए विश्वजीत सिंह ने कहा कि क्रिसमस प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन आज फिर हमें याद दिलाने आया है कि वह गरीबों, दलितों, बेसहारा लोगों को सहारा देने को आया। हमें कभी दुखी नहीं होना है। हम एक-दूसरे को प्रेम, आदर और सम्मान देना है। हम सबको मिलकर इस संसार के हर जन जो सुखी बनाना है।

प्रभु यीशु मसीह सदा हमारे सहयोग के लिए साथ हैं।वहीँ स्कूलों में सजे क्रिसमस ट्री और सांता क्लाज के वेश में बच्चों ने सभी का मन मोहा।

*मां भारती के सच्चे सपूत थे स्वर्गीय अटल-श्रीराम चौहान*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के घईसरा गांव में आयोजित हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान और सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने कहा कि आज हम भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनाने,कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की सेना को लाहौर तक खदेड़ने, देश में अन्त्योदय योजना का शुभारंभ करने वाले और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत देश में चौड़ी अत्याधुनिक सड़कों के निर्माण की नींव रखने वाले, राष्ट्र के गौरव राष्ट्रभक्त, कुशल वक्ता, कविहृदय,भारत रत्न से सम्मानित, मां भारती के सच्चे सपूत,भारत रत्न पुर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जयंती मना रहे हैं।

देश के गौरव और सम्मान स्वाभिमान को बढ़ाने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले ऐसे व्यक्तित्व को शत् शत् नमन है। इस अवसर पर उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन और दीप जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए सभी को विकसित भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हुए पंच प्रण की सामूहिक शपथ दिलाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट धरणीधर राम त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया मंडल उपाध्यक्ष रामवृक्ष सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

इस दौरान एडीओ कृषि कमलेश सिंह ग्राम पंचायत सचिव रामपाल ने गांव के लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि के द्वारा गांव के निवासी पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया तथा नए आयुष्मान हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया।

इस अवसर पर ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह,श्रीभगवान सिंह,गिरजेश पांडेय, ऋषि सिंह,समर सिंह नर्वदेश्वर सिंह,राधेश्याम सिंह, रामवृक्ष सिंह,वकील सिंह,चंद्र कुमार सिंह सोनू,अनिल राजभर, आकाश,करोणा देवी, बेचनी,किरन देवी,शीला,मीरा देवी परमजोता, अरून्धती समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

25 दिसंबर को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव का समापन

गोरखपुर।विगत 05 से 25 दिसंबर तक चलने वाले बीस दिवसीय पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव आयोजन 2023 का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 25 दिसंबर 2023 दिन सोमवार को दिन में 12 बजे राजकीय बौद्ध संग्रहालय के सभागार में होगा।

महान देश भक्त, गोरखपुर चौरीचौरा का प्रतिकार करने पर ब्रितानी हुकूमत द्वारा जेल में निरुद्ध आंदोलनकारियों के मुकदमे का निःशुल्क पैरवी करके फांसी से बचाने वाले, बीएचयू जैसी विश्व प्रसिद्ध शैक्षणिक एवं तकनीकी संस्थान स्थापित करने वाले शिक्षाविद, भारत रत्न, महामना की उपाधि से विभूषित, पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वीं जयंती को समर्पित है बलिदानी मेला 2023 का समस्त आयोजन।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए बलिदानी मेला के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश राम त्रिपाठी ने दी।

अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में संपन्न,गोरक्ष प्रांत से 190 छात्र-छात्राओं ने अधिवेशन में लिया हिस्सा

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का अमृत महोत्सव वर्ष में 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन 07 दिसंबर से 10 दिसंबर तक दिल्ली के बुराड़ी मैदान में आयोजित किया गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिवेशन में "गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं जीवंत परिसर हेतु उठाए जाएं ठोस कदम", "वैश्विक कल्याणकारी भारतीय कूटनीति", "स्वस्थ जीवनशैली अपनाये युवा" एवं "विवेकशील विकास पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक" जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया। 

अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक रूप से अत्यधिक महत्वपूर्ण था दिल्ली में बुराड़ी के "डीडीए ग्राउंड" में टेंट सिटी को "इंद्रप्रस्थ नगर" के रूप में विकसित कर 10 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों की आवासीय व्यवस्था की गई। अभाविप का 69वां राष्ट्रीय कई ऐतिहासिक अनुभवों का गवाह बना 52 एकड़ के बुराड़ी मैदान में लघु भारत, अनेकता में एकता, तथा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन करने के अवसर मिले। 

75वें वर्ष में आयोजित अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक मायनों में काफी विशिष्ट रहा, अधिवेशन के पहले दिन अभाविप द्वारा शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर आयोजित की गई "हिंदवी स्वराज यात्रा" का स्वागत एवं अभाविप के संस्थापक सदस्य "दत्ताजी डिडोलकर प्रदर्शनी" का उद्घाटन किया तथा 8500 विद्यार्थियों के समूह द्वारा सामूहिक वंदे मातरम् का गान किया गया। 

दूसरे दिन अभाविप के दिल्ली अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया, अधिवेशन के तीसरे दिन अभाविप कार्यकताओं द्वारा 4.5 किलोमीटर की एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें लघु भारत का दर्शन हुआ। अधिवेशन के अंतिम दिन वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा द्वारा प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार से शरद विवेक सागर, लहरीबाई पडिया एवं डॉ. वैभव भण्डारी को सम्मानित किया गया।

अभाविप गोरक्ष प्रांत में इस वर्ष आयोजित होने वाला जिला सम्मेलन विकासार्थ विद्यार्थी, सेवार्थ विद्यार्थी, राष्ट्रीय कला मंच जैसे आयामो और तथा गतिविधियों के थीम पर आधारित होगा, गोरक्ष प्रांत मे इस वर्ष छात्रनेता सम्मेलन भी आयोजित होंगे जिसमें छात्र राजनीति से अपने सामाजिक जीवन की शुरूआत करने वाले लोगों की सहभागिता रहेगी, आगामी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा पखवाड़े के अंतर्गत अभाविप गोरक्ष प्रांत द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।  

अभाविप गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमेशा ही आनंदमय सार्थक छात्र जीवन दर्शन पर विशेष जोर देने का कार्य किया है, अभाविप ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई प्रयास किये तथा अभाविप द्वारा किये इन प्रयासों के बदौलत सार्थक परिणाम भी देखने को मिला है। अभाविप द्वारा इस वर्ष चलाये जाने वाला परिसर चलो देशव्यापी अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों से दूर हो रहे छात्रों की दिशा को पुनः कॉलेज कैंपसों की ओर करने के लिए प्रयास किया जायेगा। 

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक मायनों में काफी महत्वपूर्ण रहा, अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत से 190 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अभाविप ने छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से देश की युवाशक्ति को नेतृत्व प्रदान करने का कार्य किया है देश के कई राज्यों के शैक्षिक संस्थानों में छात्रसंघ के चुनाव प्रतिबंधित है अभाविप छात्रसंघ चुनाव की बहाली के लिए पूरे देशभर में आंदोलन करेगी। अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित किए गए प्रस्ताव पर अभाविप साल भर काम करेगी, जिससे संबंधित विषयों पर भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य शक्ति सिंह व सौम्या गुप्ता, राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य अनुराग मिश्र उपस्थित रहे।

गोरखपुर परीक्षेत्र में सड़कों पर जल्द ही दौड़ेगी रोडवेज की नई बसें

गोरखपुर।उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम रोडवेज में जल्द ही बीएस 6 मॉडल की 1350 नई डीजल बसें शामिल होंगी।

राज्य परिवहन निगम ने निविदा (टेंडर) के माध्यम से टाटा मोटर्स का चयन किया है। टाटा मोटर्स से खरीदी जा रही इन सभी 1350 बी एस 6 मॉडल बसों की चेचिस क्रय करने में परिवहन निगम का कुल 274 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

राज्य के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शनिवार को बताया कि राज्य परिवहन निगम द्वारा खरीदी जा रही ये सभी बसें उच्च गुणवत्ता से लैस होंगी। ऐ बसें आधुनिक तकनीक से बनी होने के कारण प्रदूषण उत्सर्जन बहुत ही कम करती हैं। इन बसों के आने से राज्य के विभिन्न शहरों की एयर क्वालिटी में सुधार आएगा और आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाला नकारात्मक प्रभाव भी कम होगा।

परिवहन मंत्री ने बताया कि निविदा अर्थात टेंडर के माध्यम से क्रय की जा रही हैं। इन बसों का रेट पुराने रेट की तुलना में एक लाख तीन हजार रुपए प्रति बस कम है। इस प्रकार परिवहन निगम को लगभग 14 करोड़ रुपए की बचत भी होगी। उन्होंने बसों के खरीदे जाने की कोई नियत तिथि तो नहीं बताई लेकिन इतना जरूर कहा है कि जल्दी ही बसों को खरीदने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी और ऐ अत्याधुनिक बसें राज्य के विभिन्न शहरों में सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।

राज्य में कुल 75 जिले हैं यदि सभी जिलों को बराबर बसें दी जाती हैं तो प्रत्येक जिले को 18 बसें मिलेंगी। इस प्रकार गोरखपुर देवरिया महाराजगंज कुशीनगर बस्ती संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर आजमगढ़ आंबेडकर मऊं इन 10 जिलों को कुल 750 बसें मिलेंगी।

खड़े ट्रक पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचा चालक

गोला गोरखपुरI गोला कस्बा विजय आईटीआई के सामने खड़ी टेलर के ऊपर रविवार सुबह राम जानकी मार्ग एनएच सड़क पर खड़े ट्रक के ऊपर एक पेड़ गिर गया।

इस हादसे में ट्रक में बैठा चालक बाल-बाल बच गया, जानकारी के मुताबिक खड़ी टेलर के ऊपर भारी पेड़ गिर गया I उस दौरान ट्रक चालक अपनी गाड़ी स्टार्ट कर रहा था, जो बाल-बाल बच गया। इससे ट्रक को नुक्सान पहुंचा है। इसके साथ ही यहां एक और गाड़ी भी खड़ी थी जोकि क्षतिग्रस्त होने से बच गई I

सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद, पीड़ित परिवार को दी जा रही जान से मारने की धमकी

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गो में 9 दिसम्बर को घर में युवती को अकेला पाकर गांव के ही दरिंदों द्वारा घर में घुसकर असला के बल पर बारी-बारी से रेप किया गया था।

किसी तरह से जान बचाकर भागी पीड़ित युवती ने इसकी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप,बलवा,तथा घर में घुसकर मारने-पीटने सहित अन्य धाराओं में सात नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

लेकिन घटना के दो सप्ताह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित परिवार में खौफ का माहौल है क्योंकि आरोपियों द्वारा

युवती के नंबर पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। युवती ने बताया कि आज 24 दिसम्बर को भी आरोपितो द्वारा पीड़ित परिवार के घर चढ़कर परिजनों को मारने पीटने तथा धमकी देने का मामला हुआ है।

पीड़ित परिजनों का कहना है की स्थानीय पुलिस आरोपियों से मोटी रकम लेकर उन पर मेहरबानी कर रही है जिस कारण हम पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है। और आरोपी खुलेआम घूम कर हमारी इज्जत से खेल रहे हैं तथा हमें धमकी दे रहे हैं।