*भारत रत्न अटलविहारी बाजपेई की जयंती को भाजपाइयों ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया*
![]()
नरेश ओमर
फतेहपुर जनपद के अंतर्गत कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला कटरा चुनपुज के सामुदायिक मिलन केंद्र में जहानाबाद विधानसभा विस्तारक विमल सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
भारतीय राजनीति के युग पुरुष मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रेद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उसके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको शत-शत नमन कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया वक्ताओं ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्गदर्शन में चलने का आह्वान किया ,संकल्प लिया की 2024 में पुन: मोदी सरकार बनाने के लिए भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचा कर पात्रों को इसका लाभ दिलाना है।
इस अवसर पर सभासद महेश कुमार चौरसिया, पूर्व सभासद राजेश बाजपेई, राम सजीवन गौड़, जय सिंह, सतीश चंद गुप्ता, अभय सिंह पटेल, अरविंद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अनिल शर्मा,सुभाष शुक्ला,चंद्रशेखर निषाद अध्यक्ष भायुमो,राकेश कुमार,रामबली निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।
Dec 25 2023, 17:53