*राष्ट्रपति के उद्घाटन से हुई थी वेदांता के सफर की शुरुवात, CM भी कर चुके है सम्मानित*
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ:: जिले के लछिरामपुर स्थित वेदांता परिवार द्वारा शनिवार को 8वां वेदांता महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने भी बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईजी रेंज अखिलेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख पति रमेश यादव, डा. शिशिर जायसवाल, डा. सुशील जायसवाल, विशाल जायसवाल, आलोक जायसवाल व समाजसेवी ऋतिक जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं ने समां बांध दिया। वही गायक कलाकार दुष्यंत शुक्ला के गानों से श्रोता झूम उठे तो मंच संचालन कर रहे अभय तिवारी ने अपनी वाणी से मौजूद लोगो के दिलो को छू लिया।मुख्य अतिथि आईजी रेंज अखिलेश कुमार ने कहा कि नर्सिंग की पढ़ाई का आयाम बहुत बड़ा होता है। इसे सिर्फ सेवा के लिए जाना जाता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में छिपी मेधा उभरकर सामने आती है। वेदांता पैरामेडिकल के प्रयासों की प्रशंसा करते सभी को शुभकामनाएं दी।
चिलकहर ब्लाक अध्यक्ष महात्मा सिंह व सेना के भूतपूर्व सैनिक अखिलेश्वर सिंह, तेज बहादुर सिंह और राजकुमार सिंह ने कहा कि सैनिक और भगवान को लोग तभी याद करते हैं जब परेशानी में रहते हैं। कहा की आज जो सम्मान हम लोगों को वेदांता परिवार की तरफ से मिला उसके हम सदा आभारी रहेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ठ अतिथि IPS शुभम अग्रवाल, ADM राहुल विश्वकर्मा, ADM आजाद भगत सिंह, SDM ज्ञानचंद गुप्ता, SDM संत रंजन, ऑर्थो सर्जन मनीष त्रिपाठी, पंकज यादव, मनोज यादव, अरविंद जायसवाल सहित आए हुए सभी अतिथियों का वेदांता परिवार की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। डायरेक्टर विशाल जायसवाल का कहना था पूर्व राष्ट्रपति स्व: एपीजे अब्दुल कलाम के कर कमलों द्वारा चिकित्सा सेवा देकर 2012 में इस सफर की शुरुवात वेदांता परिवार ने किया था। जिसके बाद 2016 में वेदांता नर्शिंग कॉलेज की शुरुवात की गई। हाल ही में प्रदेश के आजमगढ़ जिले के इस वेदांता नर्शिंग कॉलेज को सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने इस महोत्सव के लिए अपने सारे टीचर डॉक्टर्स और स्टाफ के योगदान को अतुलनीय बताया है।
Dec 25 2023, 17:48