Purnea

Dec 25 2023, 16:37

अज्ञात कार ने बाइक सवार को मरी टक्कर, घटनास्थल पर हुई बाइक सवार मौत

पूर्णिया के जलालगढ़ थाना के बैसा सीमा के पास आज एनएच 57 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। 

जहां एक अज्ञात कार ने बाइक सवार मेडिकल दुकानदार की ठोकर मार दी ।जिस कारण घटनास्थल पर ही अजीत सिंहा की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

 घटना के बाबत मृतक के बड़े भाई संजय सिंहा ने कहा कि अजीत जलालगढ़ से पूर्णिया आ रहा था। उनका अपना मेडिकल एजेंसी है। पूर्णिया आने के दौरान बैसा के पास एक अज्ञात कार ने पीछे से उसे ठोकर मार दिया और भाग गया। 

जिस कारण उनका हेलमेट चिटककर दूर गिर गया और मौके पर ही अजीत की मौत हो गई ।उन्होंने कहा कि 1 साल पहले ही अजीत की शादी हुई थी । उसे एक छोटा बच्चा भी है। अजीत की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है । वहीं सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया ।

Purnea

Dec 25 2023, 16:31

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पूजित अक्षत वितरण हेतु गुलबबाग शिवमन्दिर में बैठक आयोजित।

रविवार को गुलाबबाग मेला ग्राउंड स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद् गुलाबबाग अध्यक्ष श्री रामप्रवेश पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

अयोध्या द्वारा पूजित अक्षत जो रामलला के नव निर्मित मंदिर के 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन का निमंत्रण स्वरूप प्रत्येक सनातनी परिवार तक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पहुंचाने हेतु तथा 22 जनवरी के दिन प्रत्येक मंदिर में सामुहिक रूप से लाईभ टेलिकास्ट देखने एवं धार्मिक अनुष्ठान करने, दीपोत्सव मनाने पर व्यापक चर्चा उपरांत प्रत्येक वार्ड स्तर पर अक्षत वितरण टोली

गठन के लिए बुलाया गया।

1 से 15 जनवरी तक निमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, राममंदिर की तस्वीर और आमंत्रण पत्रक भेंट प्रत्येक सनातनी के घरों तक पहुंचाया जाएगा। आज की बैठक में उपस्थित विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, जिला संघचालक डाक्टर हरिनंदन राय, बनवासी कल्याण आश्रम के श्याम तपाड़िया एवं कई गणमान्य लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए सामुहिक

निर्णय लिया और वुधवार को इसी मंदिर परिसर में गुलाबबाग के सभी वार्डों के लोगों को बुलाकर अक्षत वितरण टोली गठित की जाएगी और सभी बड़े मंदिरों में 22जनवरी को मनायें जाने वाले आयोजन के निमित्त समिति और प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। 22 जनवरी को गुलाबबाग,राममय और अयोध्या स्वरूप नजर आएगा। इस भव्य और बड़े आयोजन में

सभी धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक संगठन के साथ साथ राम को मानने वाले सभी लोगों को शामिल कर भागीदारी सुनिश्चित की जाएगा।बैठक में विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, नगर अध्यक्ष वैभव सिंह, उपाध्यक्ष चंदन राज, नगर सह संयोजक राहुल राज, बजरंगदल जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल, जिला समरसता प्रमुख अमित कुमार साह, नगर समरसता प्रमुख गौरव कुमार गुलाबबाग अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान जिला संघचालक डाक्टर हरिनंदन राय, बनवासी कल्याण आश्रम के श्याम तपाड़िया एवं दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Purnea

Dec 25 2023, 16:15

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती के मौके पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मेडिकल कॉलेज में किया गया फल वितरण

पूर्णिया : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती के मौके पर पूर्णिया में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मेडिकल कॉलेज में फल वितरण किया गया । 

इस मौके पर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरिता राय, प्रदेश उपाध्यक्ष गुंजा बेगानी समेत कई कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड ,महिला वार्ड और पुरुष वार्ड में घूम-घूम कर लोगों के बीच फल और बिस्कुट का वितरण किया। 

जिला अध्यक्ष सरिता राय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के मौके पर आज के दिन हम लोग सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस मौके पर मरीज के बीच फल का वितरण किया गया है। इसके अलावा भी कई तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

  

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 23 2023, 21:34

केंद्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने पूर्णिया में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया ।

केंद्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने पूर्णिया में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया । उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष या तो कुछ समझता नहीं है या कुछ करना नहीं चाहता । विपक्ष की भाषा हमारे विरोधी राष्ट्र की भाषा की तरह होती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी के बारे में कहा कि विदेश जाकर देश के एक बड़े नेता कहते हैं कि मोदी जी ने देश में प्रजातंत्र खत्म कर दिया विपक्ष कुछ भी अनाप-शनाप बोलता रहता है । जो प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है ।

 

Purnea

Dec 23 2023, 21:16

पूर्णिया साइकलिंग की टीम कल 1800 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर पूर्णिया पहुंचेगी


पूर्णिया : साइकलिंग एसोसिएशन (पीडीसीए) की टीम रविवार को देवघर जाने के दौरान पूर्णिया पहुंचेगी। यह चारों साइकिल यात्री गंगोत्री से देवघर के लिए चले है।

इन लोगों ने गंगोत्री से जल लेकर देवघर बाबा बैजनाथ धाम में विश्व शांति का उद्देश्य लेकर जल चढ़ाने के लिए यह यात्रा प्रारंभ की थी। यह यात्रा विश्व शांति का संदेश देने के लिए पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा प्रारंभ किया गया है। गंगोत्री से 12 दिसंबर को प्रारंभ हुई यह यात्रा 25 दिसंबर को बाबा बैजनाथ धाम में समाप्त होगी। इसी क्रम में रास्ते में 24 दिसंबर को पूर्णिया में पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन तथा समाज के अन्य लोग इनका भव्य स्वागत करेंगे । पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी की है ।

रविवार को लगभग 12:00 बजे पूर्णिया जलालगढ़ काली मंदिर पहुंचेंगे वहां से साइकलिंग एसोसिएशन की टीम तथा अन्य सामाजिक लोग उनका वेलकम करते हुए पूर्णिया जेल चौक तक लायेंगे। वहां इन लोगों को सम्मानित किया जाएगा। रात्रि विश्राम (होटल क्रिस्टल ब्लू) करने के बाद 25 तारीख की सुबह देवघर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। पूर्णिया पहुंचने तक उनकी 1800 किलोमीटर की यात्रा पूरी हो जाएगी।

संरक्षक नंदकिशोर सिंह तथा अध्यक्ष आलोक कुमार एवं उपसचिव राणा प्रताप सिंह ने सामूहिक रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया के लिए यह गर्व का विषय है। इससे पहले इन लोगों ने हरिद्वार से देवघर की यात्रा की थी जो सफल रही थी। पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने उनके स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है।

पूर्णिया से इन साइकिलिस्टो के साथ पूर्णिया के तीन साइकिलिस्ट और साथ हो जाएंगे जिन में नवीन सिंह, राजीव कुमार उर्फ विकी एवं निशित कुमार होंगे। यह सभी साइकिल से देवघर तक साथ जाएंगे। पूर्णिया से और भी ग्रुप मेंबर इस ग्रुप में शामिल होंगे। रास्ते में यात्रा के दौरान गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा इत्यादि जगहों पर वहां के प्रबुद्ध जनों, समाजसेवियों एवं कलाकारों ने इन लोगों का भाव स्वागत किया।

Purnea

Dec 23 2023, 18:13

जन समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया

औरंगाबाद: आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को नबीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत - तोल में उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगी के खेल का मैदान में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 10:30 बजे से जन समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

नबीनगर प्रखंड के तोल पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांगी के मैदान में विशेष शिविर का उद्घाटन डीएम श्री शास्त्री के आगमन के उपरांत उनके द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस विशेष शिविर में आगंतुक अतिथियों का स्वागत विद्यालय के बच्चो ने स्वागत गान के साथ किया। कई विद्यालय के बच्चो ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति भी दी।

  

शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास,राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायत राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना इत्यादि), कृषि, पशुपालन, बैंक, मत्स्य, कबीर अंत्येष्ठि योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त, उद्योग, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति ,आवासीय, आय), मेडिकल कैंप, बाल संरक्षण, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग इत्यादि का स्टॉल लगाया गया था। साथ ही संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

   

जिला पदाधिकारी ने शिविर में लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण/भ्रमण किया। मौके पर डीएम के द्वारा मेडिकल कैंप में दवाइयों का वितरण, राशन कार्ड निबंधन, ऋण वितरण, कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण की जानकारी, मनरेगा जॉब कार्ड वितरण, पोषण कार्यक्रम अंतर्गत जानकारी, आधार केन्द्र इत्यादि का निरीक्षण किया गया। 

  

इस विशेष शिविर मे जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया। तदनुसार ऑन स्पॉट समस्या का समाधान किया गया है।। 

  

जन समाधान कार्यक्रम के शिविर में माननीय विधान सभा सदस्य विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, स्थानीय जन प्रतिनिधि यथा माननीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य , तोल पंचायत और आसपास के मुखिया व अन्य ने उपस्थित होकर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। 

  

इस विशेष शिविर में राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सेवा प्रदान करने के अतिरिक्त नबीनगर की जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को डीएम श्री शास्त्री द्वारा सुना गया। डीएम के द्वारा ऑन स्पॉट समस्या का समाधान भी किया गया है।

 आवश्यकतानुसार विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगो के द्वारा स्थानीय समस्याओं के निराकरण का मामला लाया गया। डीएम ने ठोस कार्रवाई कर निराकरण की बता कही।

  

औरंगाबाद जिला मुख्यालय से दूरस्थ प्रखंड नबीनगर में आयोजित विशेष शिविर में हजारो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। अभूतपूर्व व अप्रत्याशित ग्रामीणों की उपस्थिति विशेष शिविर के आयोजन की सफलता को संपुष्ट कर रही थी। वास्तविकता में पूरा समाहरणालय औरंगाबाद तोल पंचायत में कार्यरत रहा। जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी नबीनगर प्रखंड की जनता के दरबार में उपस्थित होकर राज्य /केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ उनतक पहुंचाने के लिए तत्पर रहे। 

   

डीएम श्री शास्त्री के उच्च विद्यालय आगमन पर माननीय मुखिया, तोल पंचायत ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। बिहार गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।

   

विशेष शिविर में डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगो को डीएम समेत जिला के वरीय पदाधिकारी से रू ब रू होकर अपनी बात/समस्या को रखने हेतु जिला मुख्यालय जाने में कई कठिनाई हो सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन ही आपके समक्ष उपस्थित है। इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

 बताते चले कि विशेष शिविर समाहरणालय की तरह कार्य कर रहा था। डीएम के साथ जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी एडीएम, डीपीआरओ, एसडीपीओ, निदेशक डीआरडीए, एएसडीएम के अतिरिक्त प्रखंड के पदाधिकारी बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, पीओ व अन्य मौजूद रहे। साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि के द्वारा भी शिविर का भ्रमण किया गया।

 

  इस दौरान कई ग्रामीण के द्वारा अपना हेल्थ चेक अप कराते हुए दवाइया भी ली गई। काफी संख्या में नए और पुराने राशन कार्ड तथा आवास एवं जॉब कार्ड निर्माण के आवेदन भी प्राप्त हुए है। कृषि परामर्श, चिकित्सा ओपीडी, पशु चिकित्सक का संचालन स्टॉल पर किया गया था। साथ ही आवास, शौचालय, हर घर नल जल योजना, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन कार्ड से संबधित शिकायतें भी प्राप्त हुए। 

 जन समाधान कार्यक्रम में तोल पंचायत एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों से जिलाधिकारी रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को उन्होंने पूरी गंभीरता से सुना और उनसे आवेदन भी लिए गए। तदनुसार जन समस्याओं के निराकरण के मद्देनजर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया गया। दर्जनों मामलों का जिलाधिकारी द्वारा ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। 

   

 तत्पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया। विशेष शिविर का स्थानीय ग्रामीण में काफी चर्चा रहा और काफी लोग लाभान्वित भी हुए।

 स्वास्थ्य शिविर से लगभग 1005 लोग लाभान्वित हुए।

 आयुष्मान कार्ड हेतु 53 आवेदन, 60 नेत्र जांच, मोतियाबिंद के लिए 24 लोगों का निबंधन किया गया। राजस्व शिविर में 31 लोग ने आवदेन दिए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 175 एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु 03 आवेदन प्राप्त किए गए। मनरेगा के तहत 84 आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में कुल 67 परिवारों को परिवार नियोजन का परामर्श दिया गया। खाद्य एवम आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन कार्ड के कुल 121 आवेदन लिए गए है। पंचायती राज विभाग द्वारा 22 आवेदन प्राप्त किए गए।

 डीआरसीसी औरंगाबाद द्वारा कुल 89 आवेदन प्राप्त किए गए। बिजली संबंधित 17 आवेदन प्राप्त किए गए। पशु चिकित्सा के 699 लाभार्थी ने पशु औषधि प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कल्याण विभाग द्वारा 50 आवेदन एवं कृषि विभाग के तहत 09 आवेदन प्राप्त किए गए।

  

इस कार्यक्रम में माननीय विधानसभा सदस्य श्री विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस गौरव कुमार, एएसडीएम मालती कुमारी, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, डीएसपी लाइन आकाश कुमार, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, माननीय प्रखंड प्रमुख, माननीय मुखिया, सरपंच एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Purnea

Dec 23 2023, 17:58

सांसद कार्यालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती

   

पूर्णिया: देश के अब तक हुए प्रधानमंत्रियों में चौधरी चरण सिंह ही ऐसे प्रधानमंत्री हुए जो सच्चे मायने में किसानों के हितैषी थे।उन्होंने हमेशा किसानों के हक और सम्मान की चिंता की और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए प्रयास किया। उनका मानना था कि देश की खुशहाली के लिए किसानों का खुशहाल होना आवश्यक है।क्योंकि देश की समृद्धि का रास्ता गांव की पगडंडियों से होकर ही गुजरता है।उक्त बातें जेडीयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर मेहता ने शनिवार को रामबाग स्थित सांसद कार्यालय में पूर्व प्रधनमन्त्री चौधरी चरण सिंह के जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उपस्थित प्रकोष्ठ और युवा जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने स्व चरण सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

   

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा कि चौधरी साहब किसानों के मसीहा थे और मानते थे कि जब तक देश का अन्नदाता पिछड़ा रहेगा देश विकसित नही हो सकता है।वहीं युवा जेडीयू के जिलाध्यक्ष राजू मण्डल ने कहा कि आज किसानों की चिंता करने वाला कोई नही है जो चिंता का विषय है।वही पूर्व जिला पार्षद सुनील मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित की बात नही कर अडानी-अम्बानी के हित की बात करती है ।यही कारण है कि देश की अर्थव्यवस्था आज खास्ता हाल है।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जी ,सुनील मेहता ,प्रखंड अध्यक्ष सुबोध मेहता, संजय मेहता, जदयू के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार मेहता, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राजू मंडल, मणि शंकर कुमार, मोहम्मद शाकिर ,अशोक मेहता, विनोद कुमार ,रंजीत कुमार, रामचंद्र राम, सोनू कुमार, अब्दुल बसीर ,राजेश राय ,ओमप्रकाश मेहता ,सुभाष महतो ,पवन यादव, राजेंद्र मेहता, दीपक मंडल, प्रभात यादव, गुलाम नबी ,उमाशंकर मेहता, रंजन कुमार, विमल मेहता, मिथिलेश मेहता, सदानंद सुमन इत्यादि उपस्थित थे।

Purnea

Dec 21 2023, 19:24

विवाहिता की हत्या के मामले में पति के साथ-साथ सास-ससुर को आजीवन कारावास एवं आर्थिक दंड की सजा

पूर्णिया - पत्नी की हत्या के मामले में दोषी पाए गए पति एवम सास-ससुर को आजीवन कारावास एवं प्रत्येक को विभिन्न धाराओं में मिलाकर 8-8 हजार रुपए आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार को निर्देश दिया गया है की मृतिका हीरा देवी के 12 वर्षीय नाबालिक पुत्र सागर कुमार को उचित मुआवजा दिलाई जाए। 

सजा पाने वाले अभियुक्त हैं, पति संजय मंडल उम्र 40 वर्ष, ससुर चंद्र देव मंडल उम्र 75 वर्ष एवं सास शिखा देवी उम्र 65 वर्ष, सभी ग्राम बीड़ी, उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा। यह सजा पूर्णिया के पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन सहाय के न्यायालय में सुनाई गई है। 

मामला सत्रवाद संख्या 145/2020 का है, जो भवानीपुर थाना कांड संख्या 103/2020 पर आधारित था। मृतिका के भाई चंदन कुमार के द्वारा थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार 1 जून को उसके बहनोई ने फोन कर कहा कि उसकी बहन कहीं भाग गई है। तब गांव में खोजबीन के बाद 2 जून को वह अपने बहन के गांव पहुंचा तो उसे ग्रामीणों ने बतलाया कि 31 मई की रात्रि उसकी बहन को ससुराल वालों ने मिलकर मार-पीट कर बिजली का करंट लगा कर मार दिया कर कहीं छिपा दिया है। शाम 5:00 बजे सूचना मिली कि उसकी बहन की लाश भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलिया ओ०पी० अंतर्गत चंदेली करमनचक चांप टोला के एक मकई खेत में है। 

इस मुकदमे में अभीयोजन पक्ष की ओर से कुल 9 गवाहों को प्रस्तुत किया गया। गवाहों की गवाही एवं अभिलेख पर उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को उपरोक्त सजा सुनाई गई। इस मुकदमे को अभियोजन पक्ष की ओर से संचालित कर रहे थे, अपर लोक अभियोजक मो० अताऊर रहमान।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 21 2023, 18:32

कोविड-19 संक्रमण को लेकर लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत, कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार : सिविल सर्जन

पूर्णिया - कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर से अपना पैर फैला रहा है। देश के कुछ हिस्सों में कोविड केस देखे जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को फिर से कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सुविधाओं का ध्यान रखने की जरूरत है। लोगों की एक गलती से ही वे कोविड संक्रमित हो सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के कोविड संक्रमित होने की स्थिति में उनके परिवार के साथ साथ आसपास के लोगों को भी कोविड ग्रसित होने की संभावना रहती है। ऐसे में लोगों को फिर से कोविड-19 से सुरक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की जरूरत है। जिससे लोग कोविड होने से सुरक्षित रह सकते हैं। 

कोविड केस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार 

कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि पिछले एक साल से जिले में कहीं भी कोविड के केस नहीं देखे गए हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में भी जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित कोविड-19 जांच जारी है। सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में आरटीपीसीआर किट्स उपलब्ध हैं। वहां किसी भी संक्रमण से ग्रसित मरीजों की पहचान होने पर उनकी कोविड जांच भी करायी जाती है। कोविड नहीं होने की स्थिति में भी हर दिन जिले में दो सौ से तीन सौ कोविड जांच नियमित हो रही है। 

कहा कि देश में कोविड की संभावना को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आरटीपीसीआर जांच की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। साथ- साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सुविधा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिससे मरीज के उपस्थित होने पर उनका इलाज आसानी से किया जा सकता है। 

भीड़भाड़ वाली जगह में लोगों का सुरक्षित रहना जरूरी 

सिविल सर्जन ने बताया कि अभी क्रिसमस और नए साल की छुट्टी होने वाली है। ऐसे समय में लोग सैर-सपाटे के लिए परिवार के साथ बाहर निकलते हैं। बढ़ रहे कोविड केस को देखते हुए लोगों को इसके लिए भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। भीड़भाड़ वाले जगह में अगर कोई एक व्यक्ति भी कोविड संक्रमित रहा तो उससे बहुत से लोग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। उसके साथ उनके आसपास के लोग भी संक्रमित होंगे। इसलिए लोगों को छुट्टी के समय में कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए। बाहर निकलते समय पूरी तरह से मास्क का उपयोग करने के साथ लोगों से हाथ मिलाने से बचना चाहिए। इसके अलावा किसी भी बाहरी चीज को छूने से परहेज करते हुए हाथों में नियमित रूप से सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए। इससे लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम हो जाती और वे कोविड-19 से सुरक्षित रह सकते हैं। 

सभी अस्पतालों में है ऑक्सीजन की व्यवस्था 

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था है। कोविड संक्रमित होने पर किसी भी व्यक्ति को पहले घर में आइसोलेट किया जाएगा। ज्यादा संक्रमित होने पर ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती करते हुए उनका इलाज किया जाएगा। अस्पताल में सभी डॉक्टर्स और स्टाफ द्वारा पहले से कोविड मरीजों का इलाज किया जा चुका है। जिससे कि उन्हें मरीजों की स्थिति के अनुसार तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी है। ऐसे में मरीजों को अस्पताल में कोविड का इलाज आसानी से किया जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि कोविड के साथ साथ पूर्णिया जिला प्रदूषण से भी ग्रसित हो रहा है। ऐसे में सभी लोगों को नियमित रूप से मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इससे वे कोविड के साथ प्रदूषण से होने वाली बहुत से बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।

Purnea

Dec 21 2023, 18:20

अब नए अवतार में दिख रही प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या : विजय खेमका

पूर्णिया : भाजपा प्रदेश नेता एवं सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या अब नए अवतार में दिख रही है | बुनियादी सुविधाओं से लेकर आधुनिक सुविधाओं से लैस अयोध्या अब पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है | 

श्री खेमका ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मोदी के नेतृत्व में अयोध्या का कायाकल्प हो चूका है | उन्होने कहा कि अयोध्या न केवल संतो, साधुओं और भक्तों के लिए, बल्कि इन्स्टाग्राम प्रेमी जेन जेड के लिए भी भारत का सबसे नया तीर्थ स्थान बनने की ओर अग्रसर है| आज प्रभु राम की नगरी युवाओं को लोकाचार, कर्म, शिक्षा और सच्चरित्रता के मार्ग पर भी चलने के लिए प्रेरित कर रही है| 

विधायक ने कहा कि अयोध्या 21 वीं सदी का परम तीर्थ शहर बनने की ओर अग्रसर है| एक जैसी दिवारें, चौड़ी सड़कें, अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा इसकी खूबसूरती को चार चाँद लगा रहे है| यहाँ का रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट देश विदेशी मेहमान को वैश्विक मेहमानवाजी का एहसास कराएँगे| 

श्री खेमका ने कहा देश विदेश के हरेक सनातनी हिन्दू अपने आराध्य का दर्शन अयोध्या मंदिर के गर्भगृह में करने के लिए लालयित है | हर घर से एक ही उद्घोष है राम लाला हम आयेंगे दर्शन करके जायेंगे| अयोध्या भगवान् राम की जन्मभूमि पर निर्मित भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा करेंगे| देश के साधू संत सनातनी इस पूजा में शरिक होंगे| इस एतिहासिक पुनीत कार्य के दिन बिहार सहित सम्पूर्ण देशवासी घर घर दीप जलाएंगे तथा श्री राम जन्मभूमि तीर्थस्थल से पूजित अक्षत कलश की हर गांव में रामभक्त अपने आराध्य की पूजा अर्चना करेंगे|