आजमगढ़:-क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों की हुई समीक्षा, मांगे गए नए प्रस्ताव
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर (आज़मगढ़)। शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रमुख अर्चना यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पिछले वित्तीय वर्ष के विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही नए प्रस्ताव भी मांगे गए।
ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत असविन्द यादव ने पिछली कार्यवाही, कार्ययोजना, धन ब्यय, विकास कार्य पूर्ण एवं अपूर्ण के सम्बंध में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी।
इसके बाद सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से बताया। जिसमे पीएम आवास, सीएम आवास, मनरेगा योजना, मॉडल गाँव, राज्य वित्त, पन्द्रहवा वित्त आयोग, ब्यक्तिगत शौचालय, पंचायत भवन, पंचायत कल्याण कोष, आयुष्मान कार्ड, मातृ भूमि योजना, जन्म, मृत्यु परिवार रजिस्टर अपडेट, पंचायतों में ई गवर्नेस, ग्राम पंचायत बिकास योजना के सम्बंध में सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधानों को बताया गया।
ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि किसी भी सदस्य को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो मंच के माध्यम से अवगत कराएं। ग्राम प्रधान अमरेथु उमाशंकर यादव ने सदन को बताया कि निआश्रित पशुओ के की समस्या बताया की निआश्रित पशुओं को पकड़ने की ब्यवस्था में लगे कर्मचारी एक गाँव से दूसरे गांव चले जाते है।
इसके लिए समुचित ब्यवस्था की जाय। इसके लिए निगरानी टीम बनाया जाय। जिस पर खण्ड बिकास अधिकारी विमला चौधरी ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा बिचार कर कार्यवाही की जाएगी। उपस्थित सदस्यों की समस्या के बाद गाव के विकास के लिए माननीय सदस्यों से प्रस्ताब मागे गए सदस्यों ने जरूरी कार्यो को कराने का प्रस्ताव दिया।
तद्पश्चात ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने समस्त सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तैयार हैं। आप सब भी लिखित मौखिक मिलकर समस्या के सम्बंध में सुझाव प्रस्ताव रख सकते है ।जरूरी सुझाव पर अमल कराया जाएगा इस अवसर पर खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव राजकुमार लेखाकार मृगांग यादव टाइगर पवन जायसवाल संजय यादव मंगला यादव दिनेश चौरसिया अरविंद राजभर जिलापंचायत सदस्य रिजवान अहमद अमित यादव अध्यक्ष प्रधान संघ सहित समस्त प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
Dec 25 2023, 15:56