आधा दर्जन से अधिक ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्रवाई
![]()
जहानाबाद फतेहपुर। भोर पहर राजस्व टीम ए आरटीओ तथा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान आधा दर्जन से अधिक ओवरलोड मौरम ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही हुई नेशनल हाईवे मार्ग नंबर 46 पर विगत काफी दिनों से ओवरलोड मौरम तथा गिट्टी से लदे वाहनों की गुजरने की सूचना पर उपजिला अधिकारी बिंदकी अनिल कुमार, परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार दुबे की टीम का काफिला जैसे ही हाईवे मार्ग पर पहुंच ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की ।
इस दौरान लगभग आधा दर्जन ओवरलोड मौरम से लगे वाहनों को धरदबोचा प्रशासन की कार्यवाही से कुछ घंटे के लिए मार्ग पर सन्नाटा पसर गया फर्राटा भरते वाहनों की संख्या शून्य नजर आने लगी। विगत काफी दिनों से मौरम तथा गिट्टी से ओवरलोड वाहनों का संचालन घाटमपुर से चौडगरा मार्ग पर हो रहा था जिस जिस खबर को समय-समय से इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया प्रमुखता से खबर चल रही थीं।
जिसपर प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की इस दौरान दर्जन ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रशासन ने करवाई किया। थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया उपरोक्त वाहनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है, तथा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाएगी।प्रशासन के कार्यवाही से मौरम तथा गिट्टी से लगे वाहनों स्वामियों में हड़कंप मचा देखा गया।
Dec 25 2023, 15:55