आजमगढ़:-दीदारगंज के सुरहन में शबनम के साथ ही मोहब्बत का हुआ कत्ल, भागकर शादी करने से मना करना युवती को पड़ा महंगा
फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन में दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या में नया मोड़ आ गया है। एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार नवनीत के दोस्त शुभम के बयान पर गौर करें तो शबनम की हत्या के साथ ही मोहब्बत की भी हत्या हुई है। बहरहाल नवनीत सिंह उर्फ गांगुली पर कप्तान ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरकडीह में रविवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट ग्रामीणों को सुनाई दी। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक शनिवार को सुरहन में शबनम की हत्या में शामिल शुभम गौतम पुत्र जित्तू घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा था।
शनिवार को सुरहन गांव की सिवान में शुभम अपने दोस्त नवनीत सिंह उर्फ गांगुली के साथ शबनम की हत्या में शामिल था। दूसरे दिन भी नवनीत सिंह पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि एसपी ने प्रदेश की टॉप 5 टीमों का गठन गिरफ्तारी के लिए किया है।
मार्टीनगंज चौकी से लेकर सुरहन गांव तक चार थानों की पुलिस तैनात की गई है। बहरहाल शबनम की मौत के साथ ही मोहब्बत का भी कत्ल हो चुका है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शुभम गौतम पुत्र जित्तू की रविवार सुबह 11:30 बजे दीदारगंज थाने की पुलिस टीम द्वारा एनकाउंटर किया गया है। दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है।
नवनीत सिंह उर्फ गांगुली। शुभम ने बताया कि नवनीत सिंह की शबनम से काफी दिनों से बातचीत होती थी। दोनों ने अपने परिवार से शादी की बात भी की थी। लेकिन बात नहीं बनी । वह शबनम को भगाकर शादी करना चाहता था। लेकिन इसके लिए शबनम तैयार नहीं थी।
जल्दी ही दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी। दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। नवनीत के खिलाफ मेरे द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
Dec 24 2023, 18:31