*निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को विजय प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित*
गोला बाजार गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के तत्वाधान में प्रदेश के समस्त ब्लॉकों में पिछले कुछ दिनों पूर्व ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी के चयन हेतु चयन पूर्व कराये गये चुनावी प्रक्रिया की कड़ी में गोरखपुर जिले के विकास खण्ड गगहा में भी विभिन्न पांच पदों पर पांच लोगों को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था।
जिस हेतु विजयी प्रत्याशियों को विजय प्रमाण पत्र देने के वास्ते 23 दिसम्बर शनिवार की देर शाम प्रमाण पत्र वितरण सम्मान समारोह का आयोजन जिला कार्यकारणी द्वारा नामित चुनाव अधिकारी बलराम गौतम एवं अरुण कन्नौजिया की देखरेख तथा ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत वरुण शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास खण्ड के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार भारती व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक विकास अधिकारी पंचायत वरुण शंकर पाण्डेय व सचिव अशोक सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विजयी प्रत्याशियों जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार को तथा महामंत्री पद पर अजय कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती सरोज देवी और ब्लॉक संगठन मंत्री पद पर अरविंद कुमार एवं ब्लॉक संप्रेक्षक पद पर श्रवण कुमार आदि को विजय प्रमाण पत्र देकर तथा माला पहनाकर समान्नित किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि रमेश कुमार भारती ने कहा कि आशा है कि ब्लॉक संघ की नई कार्यकारणी संघ के हितों और मुद्दों पर चलकर संघ को मजबूती प्रदान करेगी।
विशिष्ठ अतिथि सचिव अशोक सिंह ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान सर्वोपरि है। इस लिये सम्मान पाने के लिये कर्तव्यों को उत्कृष्ठ करना होगा।
प्रमाण पत्र पाकर गदगद
निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिस आशा,विश्वास और अपेक्षा के साथ लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है उस कसौटी पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूँगा।
अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों सरोज,श्रवण,अरविंद,अजय ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत होकर उससे निजात दिलाना हम सबकी पहली प्राथमिकता होगी।
अध्यक्षता कर रहे मृदुल,मृदुभाषी,ऊर्जावान,शुभचिंतक सहायक विकास अधिकारी पंचायत वरुण शंकर पाण्डेय ने कहा कि ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक समन्वय बनाकर दायित्वों का निर्वहन करने पर ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।इस लिये आप सभी को हर वक्त चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार रहना चाहिये।
संचालन बलराम गौतम ने किया।
अंत मे महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह और संघ की ही प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा गौतम ने सभी के प्रति आभार जताते हुये विजयी प्रत्याशियों को जीत की मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर खण्ड प्रेरक अनिल गुप्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रभुनाथ चौरसिया,ब्रजेश गुप्ता,विवेक कुमार, कार्यालय सहायक अमरजीत, सुरेश कुमार,गुड्डू,रामसुमेर राना,सुभाष कुमार गौंड,राजू,रामदुलारे गुप्ता, सोमनाथ,दयाशंकर,अनिल कुमार,मनोज कुमार,सुरेंद्र कुमार,हरेंद्र कुमार,बाबूराम यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
Dec 24 2023, 18:27