*स्कूल बस हादसे में मृत छात्राओं का अंतिम संस्कार, स्कूल प्रबंधक ने की सहयोग की घोषणा*
खजनी गोरखपुर।22 दिसंबर को सिकरीगंज में मुख्य मार्ग पर स्कूल बस दुर्घटना में दो छात्राओं की मौत हो गई। दोनों मृत छात्राओं प्रतिभा राज और साक्षी विश्वकर्मा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आज दूसरे दिन भी मृत छात्राओं के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी घायल बच्चों तथा मृत छात्राओं के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। जो कि इस प्रकार है।
सेवा में,
समस्त अभिवावक, यू०एस सेन्ट्रल एकेडमी सिकरीगंज
जनपद गोरखपुर
विषय- दिनांक 22/12/2023 को विद्यालय के बस न0 17 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विद्यालय के दो अनमोल छात्राओं की मृत्यू हो गयी तथा कुछ छात्र/छात्राए चोटिल हो गये जिसको लेकर विद्यालय प्रशासन व अध्यापक अत्यन्त दुःखी है तथा इस दुःख के समय में विद्यालय प्रशासन द्वारा मृतक छात्राओं के परिजन तथा चोटिल छात्र छात्राओं के हित में निम्नलिखित सहयोग कर रहा है..
(1) मृतक छात्राओं (प्रतिभा राज, साक्षी विश्वकर्मा) के परिजनों को दो-दो लाख रूपया नगद सहयोग करेगा।
(2) मृतक छात्राओं (प्रतिभा राज, साक्षी विश्वकर्मा) के भाई बहन को निः शुल्क शिक्षा कापी किताब के साथ कक्षा 12वीं तक।
(3) चोटिल छात्र/छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा कक्षा 12वीं तक तथा इनके परिजनों को दवा इलाज हेतु 25-25 हजार रूपये नगद दिया जायेगा।
(4) विद्यालय के सभी ड्राइवरों का पुलिस वरिफिकेशन कराते हुए 60 वर्ष तक उम्र सीमा निर्धारित किया गया है तथा सभी बसों को पुनः फिटनेश आदि चेक कराया जायेगा।
(5) किसी भी अभिवावक को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डायरेक्ट विद्यालय प्रबन्धन से मिलने की व्यवस्था किया जायेगा जिससे छोटी से छोटी बात भी विद्यालय प्रबन्धन को जानकारी हो जिससे त्वरित निस्तारण किया जा सके।
(6) विद्यालय के छात्रा छात्राओं के भविष्य को देखते हुए दिनांक 26/12/2023 से नियमित कक्षा शुरू की जायेगी।
Dec 24 2023, 11:40