एकदिवसीय मुख्य जन स्वास्थ्य ग्राम प्रहरियों के कार्यशाला का हुआ आयोजन
सहजनवां,गोरखपुर। गोरखपुर के विजेता होटल में मार्ग संस्था के पारिजात प्रोजेक्ट की ओर से एकदिवसीय मुख्य जन स्वास्थ्य ग्राम प्रहरियों का कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें सभी ब्लॉक के ग्राम पंचायत से 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
गोरखपुर के 10 ब्लॉक के समूह सखी महिलाओं को स्वच्छता साफ, सफाई, दूषित, पानी, स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किया सभी महिलाओं को अपने अधिकार के बारे में जानकारी होने की बात मार्ग संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रमोद पाल ने बताया और मार्ग संस्था के प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटर सजय राय ने महिलाओं के स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा की मार्ग संस्था के वीरेंद्र कुमार ने महिलाओं को मार्ग संस्था का परिचय देते हुए कानूनी मुद्दों के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि मार्ग संस्था दिल्ली में स्थित है जो 1985 से महिलाओं के अधिकार दिलाने के मुद्दों पर काम कर रही है महिलाओं को अपने अधिकारों को पाने के बारे में बताती है यह संस्था भारत के कई राज्यों में काम कर रही है संस्था का उद्देश्य है की सभी महिलाओं को जागरूक किया जाय।
इस एकदिवसीय कार्यशाला में सभी महिलाओं ने अपने गांव की समस्याओं को बताया जिसको मार्ग संस्था ने इसको नोट किया है ।
आने वाले दिनों में इस समस्या के बारे में मार्ग संस्था की तरफ से कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के इस दौरान, स्वास्थ्य ग्राम प्रहरीयों की शांति देवी (दरघाट ), पुष्पा (ब्रशीहा ), मधु (रघुनाथपुर ), पूनम (कुंवावाल कला ), सरिता (बुदहट ), पूनम (कटाई टिकर), सत्यभमा (पाली ), नीलम (चाँदबारी ), पुष्पा श्रीवास्तव (बेलघाट ), सुनीता (गोला ), नर्मदा (खजनी ), पूनम (पिपरौली ), अनीता (कौड़ी राम ) सहित आदि लोग उपस्थित थे।
Dec 23 2023, 18:48