*हल्का लेखपाल ने पांच नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज*
गोरखपुर- गोला तहसील पर कार्यरत हल्का नम्बर 114 के लेखपाल राजकरन पुत्र नंदराम द्वारा बड़हलगंज कोतवाली में दी गयी लिखित तहरीर पल धारा 147 323 504 506 353 452 364 आई पी सी व 3/1/द व 3/1/ध एस सी एस टी में पांच नामजद व आधा दर्जन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना सीओ गोला रत्नेश्वर सिंह द्वारा होना है।
प्राप्त विवरण के अनुसार गोला तहसील के लेखपाल राजकरन ने बड़हलगंज कोतवाली में शुक्रवार को पहुंच कर लिखित तहरीर दिया कि वह अपने आवास कल्याणपुर में शुक्रवार की सुबह बैठकर सरकारी कार्य निपटा रहे थे कि समय लगभग सवा दस बजे खैरवा निवासी अंगद निषाद वाल्मीकि निषाद पुत्र हरिश्चंद्र चुल्हाई पुत्र बलिकरन शिवमंगल पुत्र इंद्रभूषण सजीवन पुत्र रामानंद अपने साथ पांच से छह अज्ञात लोगों के साथ आकर मारपीट करते हुए गली गलौज व जाती शुचक शब्द गाली देते हुए सरकारी अभिलेख नष्ट कर दिए।
उसके बाद मुझे जबरदस्ती अपने स्कॉर्पियो वाहन में बैठा कर अम्बेडकर चौक की तरफ अपहरण की नियत से ले जाने लगे। मेरे द्वारा विरोध करने पर चौतीसा बाई पास पर उतार दिए। मेरा मोबाइल और सोने की चैन व नगद रुपये ले लिए। हम प्रार्थी अनुसूचित जाति पासी का व्यक्ति है। घटना से काफी भयभीत व आहत है। प्रार्थी व परिवार को जान माल का खतरा है। उपरोक्त लोंगो के विरुद्धलेखपाल की लिखित तहरीर पर बड़हलगंज कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। जिसकी बिबेचना क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंह द्वारा जारी है।
सनद रहे कि गोला तहसील के लेखपाल संघ के लोग लेखपालों के साथ मुकदमा दर्ज होने तक बड़हलगंज कोतवाली पर अपने सारे सरकारी कार्य छोड़ कर जमे रहे।
Dec 23 2023, 18:37