सतहरा गांव पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा, केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से ग्रामीणों को कराया रूबरू
केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार और ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक कराने के लिए निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के सतहरा गांव पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा मैं ग्राम में विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक गणेश चंद चौहान मुख्य विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में गांव पहुंच कर टीम ने चौपाल लगाया। ग्राम प्रधान संतोष कुमार तथा प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव तथा पंचायत सचिव निधि मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया।
ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना सहित तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की बदौलत गरीबों का जीवन स्तर लगातार ऊपर उठ रहा है। विधायक गणेश चंद चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित और शमृद्धिशाली बनाने का संकल्प लिया है। ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि देश के सर्वांगीण विकास में मोदी जी का साथ दें।
ब्लॉक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने लोगों का केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया यात्रा में शामिल टीम के सदस्यों ने सभी ग्रामीणों को देश की मजबूती के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहने का संकल्प दिलाया। ग्रामीणों से केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का फीड बैक भी लिया गया। टीम ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और पंचायत सचिव का शानदार इंतजाम के लिए बधाई भी दिया। इस दौरान रजनी पांडेय, राम आशीष, उमेश यादव संतोष कुमार रत्नेश मिश्रा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Dec 23 2023, 17:37