IAS ट्रांसफर: तीन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, देखिये लिस्ट
रायपुर- नयी सरकार में अब ट्रांसफर का सिलसिला शुरू हो गया है। कैबिनेट के विस्तार के साथ ही कुछ अधिकारियों का तबादला किया है। 2021 बैच के तीन IAS को तबादला किया गया है।
IAS मनोज पिंगुआ को मिला माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार, साथ ही तीन परिवीक्षाधीन अधिकारियों को मिली नवीन पदस्थापना…
रायपुर- राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज पिंगुआ को माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इसके अलावा वर्ष 2021 बैच के तीन परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों को राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में फेस दो प्रशिक्षण के बाद राज्य संवर्ग में कार्यभार ग्रहण करने के नवीन पदस्थापना दी गई है.
मनोज पिंगुआ पहले ही वन विभाग के प्रमुख सचिव और गृह एवं जेल विभाग के प्रमुख सचिव के अलावा नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के प्रमुख आवासीय आयुक्त का दायित्व संभाल रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष का पद आलोक शुक्ला के जाने के बाद से रिक्त था.
इसके साथ ही जिन तीन वर्ष 2021 बैच के तीन परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है. सहायक कलेक्टर, रायपुर जयंत नाहटा को एसडीएम (राजस्व), दंतेवाड़ा, सहायक कलेक्टर, दुर्ग लक्ष्मण तिवारी को एसडीएम (राजस्व). सूरजपुर और सहायक कलेक्टर, बिलासपुर वासु जैन को एसडीएम (राजस्व), सारंगढ़ में नवीन पदस्थापना दी गई है.
सीएम साय का कलेक्टर और एसपी को निर्देश, CG में कानून व्यवस्था का राज दिखना चाहिए
रायपुर- सीएम साय ने कलेक्टर और एसपी की बैठक ली. कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने अफसरों से कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज दिखना चाहिए. जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करें. वही राजस्व मामलों के निराकरण की देरी पर कहा, राजस्व प्रकरण निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ‘राज्य में कहीं से भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए’. राजस्व से जुड़े सभी काम तत्काल होने चाहिए.
बता दें कि सीएम साय ने आज वीसी के माध्यम से कलेक्टर और एसपी की बैठक ली है. कैबिनेट विस्तार के बाद यह बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई. अफसरों को सख्त चेतावनी दी गई है. शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक 9 नए मंत्रियो को ही विभागों का बंटवारा किया जाएगा. DGP भी बदले जा सकते है. किसी तेज तर्रार अफसर को DGP नियुक्त किया जाएगा.
नवनियुक्त मंत्रियों को मंत्रालय में कमरे का आबंटन, बृजमोहन, रामविचार और ओपी को मिला यह कमरा…
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के साथ ही मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष का आबंटन किया गया है.
बृजमोहन अग्रवाल को एम 4-13, 14 रामविचार नेताम एम 3-01, 02, दयालदास बघेल एम 3-08, 09, केदार कश्यप एम 3-13, 14, लखन देवांगन एम 2-01, 02, श्याम बिहारी जायसवाल एम 2-08, 09, ओपी चौधरी एम 2-13, 14, लक्ष्मी राजवाड़े एम 1-13, 14, टंकराम वर्मा एम 1- 17, 18 आबंटित किया गया है.
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत पर CM साय ने जताया शोक, दिवंगतों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के दिए निर्देश
रायपुर- बालोद में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताया है. इतना ही नहीं घायलों के बेहतर इलाज के साथ दिवंगतों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के भी निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, बालोद के मरकाटोला घाट में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां पहले से एक्सीडेंट हुए खड़े ट्रक से एक यात्री बस टकरा गई. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
राज्य सरकार ने सैकड़ों एल्डरमैन की सेवाएं समाप्त की
रायपुर- नगरीय निकायों के 12 सौ से अधिक एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया है। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बताया गया कि नगर पालिका निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में कांग्रेस सरकार ने पार्टी के नेताओं को एल्डरमैन नियुक्त किया था। करीब दो साल पहले ये नियुक्तियां हुई थी। अब इन नियुक्तियों को खत्म कर दिया गया है।
कहा जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव होने के बाद भाजपा सरकार नए सिरे से नियुक्तियां करेगी।
यात्री बस की ट्रक से टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत,12 घायल.. मची चीखपुकार..
बालोद- बालोद जिले के मरकाटोला घाट के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए…जानकारी के मुताबिक चारामा, धमतरी मार्ग पर नेशनल हाईवे में मरकाटोला घाट के पास महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस ट्रक से जा टकराई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए… वहीं हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई थी,इस हादसे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए जिन्हें चारामा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है..वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुरूर पुलीस मौके पर पहुंचकर अंदर फंसे शवों को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
सांसदों के निलंबन के विरोध में राजधानी में कांग्रेसियों ने दिया धरना, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई आला नेता हुए शामिल
रायपुर- संसद में सांसदों पर निलंबन की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ के 33 जिला मुख्यालयों में भी प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक सुभाष स्टेडियम के सामने भी कांग्रेसी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ दीपक बैज, रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. कुछ देर में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगी.
गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ने सदन की अवमानना को लेकर कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया. इसी के साथ निलंबित सांसदों की संख्या 146 हो गई है. इनमें कुल 100 सांसद लोकसभा के हैं.
शोध पत्रिका 'कला-वैभव' कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर के हाथों विमोचित, कला-साधकों के लिए महत्वपूर्ण है यह किताब
खैरागढ़- इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा शोध पत्रिका कला-वैभव का कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के कर कमलों से विमोचन किया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. चंद्राकर ने कला-वैभव के संपादक-मंडल और लेखकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कुलसचिव प्रो. (डॉ.) नीता गहरवार, अधिष्ठाता प्रो.(डॉ.) काशीनाथ तिवारी की विशेष उपस्थिति में संपन्न इस विमोचन कार्यक्रम में पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. मंगलानंद झा ने कला-वैभव शोध पत्रिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कुलपति पद्मश्री डॉ. चंद्राकर ने कहा कि किताबें पहले भी प्रकाशित होती रही है और आमतौर पर किताबें हमेशा अच्छी ही होती हैं, लेकिन इस पत्रिका में कलात्मकता की भी झलक इसे विशिष्ट बना रही है, इसके लिए शोध पत्रिका कला वैभव से संबद्ध सभी विद्वानों को बधाइयां और शुभकामनाएं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह शोध पत्रिका जन-जन तक पहुंचेगी तथा अध्ययन-अध्यापन में संलग्न विद्वानों के लिए बौद्धिक मार्ग प्रशस्त करेगी।
प्रधान संपादक डॉ. झा ने बताया कि यह पत्रिका नैक की केयर लिस्ट में सूचीबद्ध है। इसके लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से प्राप्त शोध लेखों का परीक्षण किया जाता है। परीक्षण के बाद चयनित शोध आलेखों को इस महत्वपूर्ण पत्रिका में स्थान दिया जाता है. डॉ. झा ने कुलपति, कुलसचिव, संपादक मंडल, लेखकों समेत इस पत्रिका के प्रकाशन में सहयोगी सभी के प्रति आभार प्रकट किया है। विमोचन के अवसर पर चैन सिंह नागवंशी, मुकेश भट्ट समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Dec 22 2023, 20:43