विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ

पिपरौली। क्षेत्र के बासपार गांव में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संकल्प यात्रा में ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों को भारत सरकार से चलाई सभी योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने तरह- तरह के स्टाल भी लगाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, पशु विभाग, व सभी विभागों द्वारा ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री आर डी सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामभुजारत पासी, हरिगोविंद चौबे, गंगा पांडेय, कौशल पांडेय, घनश्याम पांडेय, सूर्यनारायण गिरी, संतोष चौबे, मंटू सचिव प्रतिमा सिंह, सचिन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

बैडमिंटन में सहजनवा ने एस आर क्लब को हराया

सहजनवां।जैतपुर क्षेत्र के नंदापार में बैडमिंटन युगल स्पर्धा रात्रि कालीन प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता में दूसरे दिन चार मैच खेले गए। पहला मैच यंग इंडिया सहजनवा एस आर टीम के बीच हुआ। इसमें से एस आर टीम ने मैच में जीत दर्ज की।

दूसरा मैच बंगाल टाइगर व तूफानी के बीच हुए मुकाबले में तूफानी टीम ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच गोलू रेटिश और आर्यन मैन के बीच हुआ। इसमें गोलू रेटिश विजेता हुआ।

सेमीफाइनल चौथा मैच एस आर और चिरई क्लब के बीच हुआ इसमें चिरई क्लब सहजनवा ने जीत दर्ज की। सहजनवा की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम है।इस दौरान मुख्य अतिथि नागेंद्र राम त्रिपाठी जी रहे ।

कार्यक्रम में नंदन सिंह, अनिल यादव प्रधान, राणा प्रताप तिवारी, चंदन सिंह, सूरज सिंह,मनीष मर्दा,पवन सिंह,देवेंद्र वर्मा,पिंटू यादव,जय सिंह,वरुण गुप्ता,आर बी सिंह,प्रदीप गुप्ता,मनोज त्रिपाठी,सुनील, अंबिका गौड़ ,सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

टैबलेट और मोबाइल पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे

सहजनवां गोरखपुर। गायत्री देवी डिग्री कालेज में शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को निःशुल्क मोबाइल वितरित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक विपीन सिंह जी रहे।

उन्होंने खुशी सिंह, करिश्मा निषाद, खुशबुलता, धर्मवीर, अभिमन्यु पांडे सहित 79 छात्र छात्राओं को मोबाइल वितरित किया। इस अवसर ग्रामीण विधायक ने कहा कि स्मार्ट एजुकेशन के लिए मोबाइल की आवश्यकता बढ़ी है।

इससे विद्यार्थी पाठ्यक्रम तथा शिक्षण विधि के बारे में अपडेट रहेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक गायत्री देवी मिश्रा, रमेश प्रसाद मिश्रा, हरि प्रसाद शुक्ला,जीतेंद्र कुमार, विशाल श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा, सभी अध्यापक उपस्थित थे।

स्वास्थ्य और पोषण के संदेश के साथ सेवा पहुंचाने का मंच है ट्रिपल सी

गोरखपुर। शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति (सीसीसी) एक ऐसा मंच है जो महानगर में रहने वाले प्रत्येक शहरी तक स्वास्थ्य और पोषण का संदेश पहुंचाने के साथ साथ सेवा भी पहुंचाने में मददगार है ।

इससे जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स स्वास्थ्य विभाग के नियमित कार्यक्रमों और अभियानों में अपेक्षित सहयोग दे सकते हैं । यह बातें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने सीएमओ कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में शुक्रवार की शाम को कहीं। वह बतौर अध्यक्ष सीसीसी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रिनिंग, लेप्रोसी स्क्रिनिंग, परिवार नियोजन, प्रसव पूर्व जांच, गर्भावस्था के दौरान पोषण सेवाएं और प्रसव पश्चात सेवाएं सभी 23 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की मदद से दी जा रही हैं। नगर निगम, डूडा, आईसीडीएस और बेसिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधिगण लोगों को इन सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर उनकी मदद कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सेवाओं से संबंधित अभियान भी समय समय पर चलाए जाते हैं जिनसे समुदाय को जोड़ने की आवश्यकता है ।

डॉ चौधरी ने बताया कि इन सभी सेवाओं को विभिन्न विभागों में समन्वय के साथ समुदाय तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक तीन माह पर सीसीसी की बैठक होती है । इस बैठक के आयोजन में स्वयंसेवी संस्था पीएसआई इंडिया सहयोग कर रही है ।

बैठक के दौरान सभी से अपेक्षा की गई कि वह समुदाय तक संदेश पहुंचाएं कि गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व कम से कम चार जांचें आवश्यक हैं । गर्भवती को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए 102 नंबर एम्बुलेंस की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं । प्रसव के पश्चात प्रसूता को शीघ्र स्तनपान और छह माह तक सिर्फ स्तनपान का संदेश देना है। प्रसूता को परिवार नियोजन के बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में बता कर कम से कम एक साधन को तुरंत अपनाने के लिए प्रेरित करना है । सही पोषण के लिए गर्भावस्था और धात्री की अवस्था में पोषक आहार लेने के लिए प्रेरित करें ।

आशा के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी गृह भ्रमण के मातृ शिशु स्वास्थ्य की निगरानी करें। बच्चे को निकटतम सत्र स्थल की जानकारी देकर नियमित टीकाकरण करवाना है । साथ ही छह माह से दो वर्ष तक स्तनपान के साथ पूरक आहार लेने के बारे में जानकारी देना है ।

इस मौके पर मंडलीय शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डॉ प्रीति सिंह, डीपीएम पंकज आनंद, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सुरेश सिंह चौहान नगर निगम के प्रतिनिधि सुनील मणि त्रिपाठी, आईसीडीएस प्रतिनिधि मोहित सक्सेना, डूडा के प्रबन्धक निसार अहमद खां, पीएसआई इंडिया संस्था की प्रतिनिधि कृति पाठक, प्रियंका सिंह, फैजान और आदिल समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

सेवा की उपलब्धता के बारे में मिली जानकारी

आईसीडीएस की मुख्य सेविका मोहित सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2018 से प्रत्येक तीन माह पर यह बैठक होती है । इसमें हमे स्वास्थ्य विभाग के सेवा की उपलब्धता और आईसीडीएस समेत विभिन्न विभागों की भूमिका की जानकारी दी जा रही है। इस बार कुष्ठ रोग खोजी अभियान और पोषण संबंधी जानकारी विशेष तौर पर दी गयी ।

विश्वविद्यालय जल्द खोलने जा रहा डिस्टेंस लर्निंग सेन्टर: कुलपति

गोरखपुर: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता सुनस्चयन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा मुक्त शैक्षिक संसाधनों (ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज) नामक विषय पर एक दिनी कार्यशाला कमेटी हाल में आयोजित किया गया।

प्रशासनिक भवन के कमेटी हाल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में विश्विद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग तीस शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यशाला का उद्घाटन विश्विद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन जी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने प्रतिभागियों को OER, ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज की आज के समय में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका है। यदि आप सभी आज की इस कार्यशाला का भरपूर उपयोग करेंगे तो आने वाले समय में विश्विद्यालय अपना डिस्टेंस लर्निंग सेंटर खोल सकेगा।

IQAC के संयोजक प्रो सुधीर श्रीवास्तव, कार्यक्रम के संयोजक प्रो गौरहरि बेहरा ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यशाला पांच सत्रों में विभाजित की गई थी। पहले दो सत्रों में बाहर के विशेषज्ञ प्रो सच्ची शाह, निदेशक सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन, इग्नू नई दिल्ली और डा पेमा ईडेन संदूप, वरिष्ठ प्रमर्शदात्री, कॉमनवेल्थ एजुकेशन मीडिया सेंटर फॉर एशिया ने ऑनलाइन सहभाग किया और बड़े विस्तार से OER के सारे महत्वपूर्ण घटकों पर प्रकाश डाला।

बाद के तीन सत्रों को क्रमशः डा विस्मिता पालीवाल, डा तूलिका मिश्रा और डा निखिल श्रीवास्तव ने अट्रिब्यूशन, citation, और अपने विषय सामग्री के लिए ऑनलाइन लाइसेंस कैसे तैयार किया जाए पर प्रकाश डाला। ये तीनों प्राध्यापक इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण लेने मानेसर स्थित CEMCA नामक संस्थान गए थे। बाद के इन सत्रों में प्रत्येक प्रतिभागी को व्यक्तिगत रूप से लाइसेंस बनाना सिखाया गया। सबसे अंत में प्रो सुधीर श्रीवास्तव जी ने SWAYAM पोर्टल के चारों भागों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को e कंटेंट तैयार करने के लिए कहा।

अंत में शोध विभाग के अध्यक्ष प्रो दिनेश यादव जी ने कार्यशाला की सफलता पर आयोजकों को बधाई दी। आभार ज्ञापन डा आमोद कुमार राय ने किया।

विकसित भारत संकल्प अभियान में स्वास्थ्य जांच और आंखों का इलाज

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के गोपालपुर गांव में आज हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के तहत भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम चौहान ने उपस्थित जनसमूह को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि देश के विकास के इस अभियान में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है।

उन्होंने सभी के साथ विकसित भारत संकल्प के लिए सामूहिक शपथ ली। इस दौरान उन्होंने केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनहित की योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा खजनी मंडल उपाध्यक्ष रामवृक्ष सिंह ने तथा अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय ने की।

एडीओ कृषि कमलेश सिंह तकनीकी सहायक रणधीर राय किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी,ग्राम पंचायत सचिव रामपाल ने सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की जानकारी दी।

एनआरएलएम के बीएमएम अवनीश कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत संचालित योजनाओं और लाभान्वित होने वाले समूहों की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के बीसीपीएम खुश मुहम्मद अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संबंध में बताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों बृजमोहन जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, शेषमणि सिंह, नर्वदेश्वर सिंह को और टूवर तथा रंभा देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया। साथ ही सुरेश, जनार्दन, दुर्विजय आदि को आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया गया।

इस अवसर पर गोरखपुर राज आई हाॅस्पीटल द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच और आंखों के मुफ्त जांच के शिविर में दयाराम,शनिचरा देवी,विमला देवी, रामप्रीत,कलावती देवी, भरत,बसंत आदि मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को मुफ्त आपरेशन के लिए जिले पर बुलाया गया।

तथा शिविर में जांच के लिए पहुंचे दर्जनों ग्रामवासियों की मुफ्त जांच इलाज और दवाएं दी गई।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष एड.धरणीधर राम त्रिपाठी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री लालजी यादव आदि ने संबोधित किया। इस दौरान मंडल महामंत्री बृजेंद्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी,अश्वनी सिंह,सोनू पांडेय,श्रीभागवत सिंह,चंद्रकुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

मनरेगाकर्मियों ने बैठक में बनाई रणनीति और एडीओ को सौंपा ज्ञापन

गोलाबाजार गोरखपुर।गोला ब्लाक के सभागार में रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया।और 27 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग करने की रणनीति बनाई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक कोआर्डिनेटर वीरेन्द्र पांडेय ने कहा कि 18 वर्षों की लंबी सेवा के बाद भी सरकार मनरेगाकर्मियों को स्थाई करने के लिए गंभीर नहीं दिख रही है न ही कोई नीति बना पाई है।ऐसे में सभी का भविष्य अंधाकरमय हो गया है।

इसलिए हम सभी मनरेगाकर्मियों ने निर्णय लिया है कि अपने हक हकूक के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं।ब्लाक अध्यक्ष आशीत मिश्रा ने कहा कि अक्टूबर 2019 में लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने मनरेगा कर्मियों के लिए एचआर पालिसी जाब चार्ट में अन्य कार्य जोड़ने सहित तमाम घोषणा किया था।लेकिन 2 वर्ष बीतने के बाद भी उनकी घोषणाओं पर अमल नहीं हो सका।इससे हम रोजगार सेवकों व मनरेगाकर्मियों में भारी रोष व्याप्त है।

इसलिए उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक मनरेगा कर्मचारी एकता संघर्ष समिति के अह्वान पर आगामी 27 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग कर अपने हक हकूक के लिए संघर्ष करेंगे।कार्यक्रम के अंत में ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम अधिकारी/खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीओ रामभरोस को सौंपकर अपनी निर्णयों से अवगत कराया।

इस अवसर पर तकनीकी सहायक हरिकेश यादव हूबलाल लेखाकार कमलेश यादव रोजगार सेवक भानु प्रताप सिंह सदानंद शिवकुमार शैलेंद्र मौर्या कालीचरन राकेश कुमार राजेश्वरी सिंह सोनिया छाया शकुंतला सहित आदि लोग शामिल रहे।

नहीं रहे सेवानिवृत्ति सचिव रामदरश शर्मा

गोरखपुर। गोला ब्लॉक के ग्रामसभा पकड़ी के टोला कास्त मिश्रोली निवासी गोला ब्लॉक से सेवानिवृत्ति सचिव व ग्रा प ए के पत्रकार अरुण कुमार शर्मा के बड़े पिता आर डी शर्मा का शुक्रवार की सुबह वी एस ए वी इंटर कॉलेज के पीछे बने उनके आवास पर हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गयी।

उनके पार्थिव शरीर को परिजनों द्वारा पैतृक गांव काश्त मिश्रोली लाया गया।उनकेनिधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके घर शुभ चिंतकों का तांता लग गया। उनकेपार्थिव शरीर की अंत्येष्ठीय शनिवार को गोला उपनगर के मुक्तिधाम पर बिधि बिधान के साथ सम्पन्न होगा।

उनके निधन पर ग्रा पए के तहसील अध्यक्ष बृजनाथतिवारी की अध्यक्षता में एक शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर पत्रकार अखिलेश दुबे रमाशंकर यादव पदमाकर मिश्रा आकाश सिंह शैलेन्द्र दुबे अजीत सिंह मनोज मिश्रा आनंद मौर्य गंगाशरण जायसवाल राजेश शर्मा राजेश दीक्षित प्रदीप मिश्र राजनारायण ओझा नौशाद दिलदार महताब सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

कुष्ठ रोगियों की पहचान और उसे जड़ से मिटाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

खजनी गोरखपुर।केंद्र तथा प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए अभियान चलाया गया है। जिसमें आशाओं को कुष्ठ रोगियों की पहचान करने और उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की जिमेदारी सौंपी गई है।

खजनी पीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमरती अहमद ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोग्राम मैनेजर खुश मोहम्मद अंसारी डीएन सिंह और सीपी राय ने आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए खजनी ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में पहुंच कर कुष्ठ रोगियों की पहचान करने के लिए 200 टीमें बनाई गई हैं।

पीएचसी के एमओईसी डाक्टर प्रदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में गिने चुने कुष्ठ रोगी हैं। तथा और नए रोगियों की पहचान और उनके इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी।

स्कूल जाते वक्त यूएस सेंट्रल एकेडमी की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

गोरखपुर। सिकरीगंज क्षेत्र की यूएस सेंट्रल एकेडमी प्राइवेट स्कूल की बस आज तड़के बच्चों को लेकर स्कूल जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दर्जनों बच्चे हताहत हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में कुहराम मच गया और आधा दर्जन से अधिक ऐंबूलेंस और पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी घायल बच्चों को उपचार के लिए उरूवां पीएचसी/सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाया गया है।

मृत बच्चों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। वहीं सामान्य रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया गया है।

सबेरे स्कूल की ओर जा रही बच्चों से भरी अनियंत्रित बस के पेड़ से टकरा कर गड्ढे में गिरने की सूचना मिलते ही लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और राहत बचाव में लग गए। पुलिस टीम के पहुंचते ही स्थानीय लोगों की भीड़ को हटाया गया।

गोरखपुर सिकरीगंज मुख्यमार्ग पर ढेबरा बाजार के समीप आज सबेरे लगभग 8.15 बजे हादसा हुआ।बस में अधिक बच्चों के होने तथा सामने से आ रहे वाहन और बस ड्राइवर के नशे में होने के कारण बस पलटने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई है।

एसपी साउथ ने दो बच्चों प्रतिभा और साक्षी की मौत होने की अधिकृत जानकारी दी है।