विश्वविद्यालय जल्द खोलने जा रहा डिस्टेंस लर्निंग सेन्टर: कुलपति
गोरखपुर: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता सुनस्चयन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा मुक्त शैक्षिक संसाधनों (ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज) नामक विषय पर एक दिनी कार्यशाला कमेटी हाल में आयोजित किया गया।
प्रशासनिक भवन के कमेटी हाल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में विश्विद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग तीस शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन विश्विद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन जी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने प्रतिभागियों को OER, ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज की आज के समय में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका है। यदि आप सभी आज की इस कार्यशाला का भरपूर उपयोग करेंगे तो आने वाले समय में विश्विद्यालय अपना डिस्टेंस लर्निंग सेंटर खोल सकेगा।
IQAC के संयोजक प्रो सुधीर श्रीवास्तव, कार्यक्रम के संयोजक प्रो गौरहरि बेहरा ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यशाला पांच सत्रों में विभाजित की गई थी। पहले दो सत्रों में बाहर के विशेषज्ञ प्रो सच्ची शाह, निदेशक सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन, इग्नू नई दिल्ली और डा पेमा ईडेन संदूप, वरिष्ठ प्रमर्शदात्री, कॉमनवेल्थ एजुकेशन मीडिया सेंटर फॉर एशिया ने ऑनलाइन सहभाग किया और बड़े विस्तार से OER के सारे महत्वपूर्ण घटकों पर प्रकाश डाला।
बाद के तीन सत्रों को क्रमशः डा विस्मिता पालीवाल, डा तूलिका मिश्रा और डा निखिल श्रीवास्तव ने अट्रिब्यूशन, citation, और अपने विषय सामग्री के लिए ऑनलाइन लाइसेंस कैसे तैयार किया जाए पर प्रकाश डाला। ये तीनों प्राध्यापक इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण लेने मानेसर स्थित CEMCA नामक संस्थान गए थे। बाद के इन सत्रों में प्रत्येक प्रतिभागी को व्यक्तिगत रूप से लाइसेंस बनाना सिखाया गया। सबसे अंत में प्रो सुधीर श्रीवास्तव जी ने SWAYAM पोर्टल के चारों भागों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को e कंटेंट तैयार करने के लिए कहा।
अंत में शोध विभाग के अध्यक्ष प्रो दिनेश यादव जी ने कार्यशाला की सफलता पर आयोजकों को बधाई दी। आभार ज्ञापन डा आमोद कुमार राय ने किया।
Dec 22 2023, 19:17