विकसित भारत संकल्प अभियान में स्वास्थ्य जांच और आंखों का इलाज
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के गोपालपुर गांव में आज हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के तहत भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम चौहान ने उपस्थित जनसमूह को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि देश के विकास के इस अभियान में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है।
उन्होंने सभी के साथ विकसित भारत संकल्प के लिए सामूहिक शपथ ली। इस दौरान उन्होंने केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनहित की योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा खजनी मंडल उपाध्यक्ष रामवृक्ष सिंह ने तथा अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय ने की।
एडीओ कृषि कमलेश सिंह तकनीकी सहायक रणधीर राय किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी,ग्राम पंचायत सचिव रामपाल ने सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की जानकारी दी।
एनआरएलएम के बीएमएम अवनीश कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत संचालित योजनाओं और लाभान्वित होने वाले समूहों की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के बीसीपीएम खुश मुहम्मद अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संबंध में बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों बृजमोहन जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, शेषमणि सिंह, नर्वदेश्वर सिंह को और टूवर तथा रंभा देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया। साथ ही सुरेश, जनार्दन, दुर्विजय आदि को आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया गया।
इस अवसर पर गोरखपुर राज आई हाॅस्पीटल द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच और आंखों के मुफ्त जांच के शिविर में दयाराम,शनिचरा देवी,विमला देवी, रामप्रीत,कलावती देवी, भरत,बसंत आदि मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को मुफ्त आपरेशन के लिए जिले पर बुलाया गया।
तथा शिविर में जांच के लिए पहुंचे दर्जनों ग्रामवासियों की मुफ्त जांच इलाज और दवाएं दी गई।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष एड.धरणीधर राम त्रिपाठी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री लालजी यादव आदि ने संबोधित किया। इस दौरान मंडल महामंत्री बृजेंद्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी,अश्वनी सिंह,सोनू पांडेय,श्रीभागवत सिंह,चंद्रकुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Dec 22 2023, 19:16