मनरेगाकर्मियों ने बैठक में बनाई रणनीति और एडीओ को सौंपा ज्ञापन
गोलाबाजार गोरखपुर।गोला ब्लाक के सभागार में रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया।और 27 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग करने की रणनीति बनाई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक कोआर्डिनेटर वीरेन्द्र पांडेय ने कहा कि 18 वर्षों की लंबी सेवा के बाद भी सरकार मनरेगाकर्मियों को स्थाई करने के लिए गंभीर नहीं दिख रही है न ही कोई नीति बना पाई है।ऐसे में सभी का भविष्य अंधाकरमय हो गया है।
इसलिए हम सभी मनरेगाकर्मियों ने निर्णय लिया है कि अपने हक हकूक के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं।ब्लाक अध्यक्ष आशीत मिश्रा ने कहा कि अक्टूबर 2019 में लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने मनरेगा कर्मियों के लिए एचआर पालिसी जाब चार्ट में अन्य कार्य जोड़ने सहित तमाम घोषणा किया था।लेकिन 2 वर्ष बीतने के बाद भी उनकी घोषणाओं पर अमल नहीं हो सका।इससे हम रोजगार सेवकों व मनरेगाकर्मियों में भारी रोष व्याप्त है।
इसलिए उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक मनरेगा कर्मचारी एकता संघर्ष समिति के अह्वान पर आगामी 27 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग कर अपने हक हकूक के लिए संघर्ष करेंगे।कार्यक्रम के अंत में ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम अधिकारी/खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीओ रामभरोस को सौंपकर अपनी निर्णयों से अवगत कराया।
इस अवसर पर तकनीकी सहायक हरिकेश यादव हूबलाल लेखाकार कमलेश यादव रोजगार सेवक भानु प्रताप सिंह सदानंद शिवकुमार शैलेंद्र मौर्या कालीचरन राकेश कुमार राजेश्वरी सिंह सोनिया छाया शकुंतला सहित आदि लोग शामिल रहे।
Dec 22 2023, 19:15