कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने प्रदर्शन कर 146 सांसदों के निलंबन को वापस लिए जाने की की मांग
गोरखपुर। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में 146 सांसदों को मोदी सरकार द्वारा निलम्बित किये गये सभी सांसदों का पुनः निलम्बन वापस लेने सम्बन्धी ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
इस दौरान नेतागणों ने बिस्मिल पार्क के रास्ते नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहाँ जिलाधिकारी गेट के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किये एवं सरकार विरोधी नारे भी लगायें। इस दौरान इंडिया गठबंधन दल के सी.पी.आई., सी.पी.एम.एल. सी.पी.एम के नेता व पदाधिकारी भी धरने का समर्थन करते हुए धरने में शामिल हुए।
कार्यक्रम में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से उपस्थित रहेें।जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमला करते हुए दोनों सदनों से 146 सांसदों को निलम्बित करना लोकतांत्रिक सिद्धान्तों की हत्या है।
कांग्रेस पार्टी ऐसे कृत्य की पूरी तरह भत्र्सना करती है। सरकार का यह कदम निन्दनीय है जिसकी जितनी निन्दा की जाये कम है।महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि सरकार पूरी तरह तानाशाह हो चुकी है।
आम जन की बात रखने वाले 146 सांसदों को सरकार निलम्बित कर रही है जो अशोभनीय है। लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है।कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, पूर्व महापौर प्रत्याशी नवीन सिन्हा, डा0 भानु प्रताप सिंह, राकेश यादव, प्रेमलता चतुर्वेदी, देवेन्द्र निषाद धनुष, प्रो0 रामनरेश चैधरी, अशोक निषाद, प्रभात चतुर्वेदी, अशोक कश्यप, सुशान्त शर्मा, विख्यात भट्ट, नरसिंह नरायण त्रिपाठी, आदिअंश गांधी, रामसमुझ सांवरा, कात्यायनी चन्दा मिश्रा, सतीश चन्द पाण्डेय, सच्चिदानन्द तिवारी, ऋषिचन्द गुप्ता, विजय राव, डा0 आशीष सिंह, गोपाल पाण्डेय, राजीव कुमार पाण्डेय, संतोष, मुन्ना तिवारी, राजेश सहानी, चन्द्रिका, अमीन उर्फ गुड्डू, राकेश सिंह, मनोरमा चैहान, हरिद्वार प्रसाद, रामनयन, अनिरुद्ध यादव, रमाशंकर, नूरेशा खातून, एहेतसामुल, पंकज पासवान, शंकर यादव, राधा गौड़ आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Dec 22 2023, 19:12