नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा जागृति
कानपुर।प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र हमराज कॉम्प्लेक्स नयागंज, कानपुर में नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा जागृति हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें थाना कलक्टर गंज, कानपुर की ओर से महिलाओं से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं, सुविधाओं और सुरक्षा सहायता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई ।
साथ ही साथ महिलाओं में आत्म विश्वास और मनोबल बढ़ाने के लिये राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया । अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी रेखा बहन ने आशीर्वचन देते हुए महिलाओं से आह्वान किया कि वे परमात्मा की श्रीमत पर उनसे शक्ति प्राप्त कर, अपने दिव्य गुणों के बल पर अपना प्राचीन दैवी गौरव और गरिमा को पुनः प्राप्त करें और भारतवर्ष का स्वर्णिम भविष्य सजायें ।
कलक्टर गंज कानपुर पुलिस थाने से सब इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र व फैज़न ख़ान, कॉन्स्टेबल रानी गुप्ता, रमाकांति, अमित तिवारी व सचिन गुप्ता उपस्थित रहे । उन्होंने प्रमुख जानकारियों के तौर पर कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी, शक्ति मोबाइल, महिला हेल्पडेस्क, महिला साइबर सेल, महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी परामर्श केंद्र, शक्ति कक्ष, इत्यादि के विषय में चर्चा हुई।
कार्यक्रम में 150 से भी अधिक महिलाओं की उपस्थिति रही।
Dec 22 2023, 18:37