शोध संस्थान द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
गोरखपुर। ग्रामीण आंचल में आम जनता एवं खासकर निम्न आर्थिक स्थिति के लोग जो वित्तीय अपर्याप्तता के कारण नियमित स्वास्थ्य जांच कराकर अपने शरीर में कैंसर की शंका को दूर करना और यदि कैंसर हो तो उचित दवाई कर अपने शरीर को कैंसर मुक्त करने में विफल रहते हैं।
इसलिए मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, डोहरिया में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें शिविर में आए 95 लोगों ने कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव को अपनी समस्याएं दिखाई जिसमें हरेक का उचित मूल्यांकन, सलाह और परामर्श दिया गया। उनमें कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की गई तथा उन्हें निशुल्क दवा दी भी गई।
शिविर में हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में पुरुष मुंह में दर्द की समस्या लेकर आए थे। महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा और स्तन में परेशानी वाले लोग आए। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र एवं नि:शुल्क कैंसर शिविर में दिखाने आए लोगों को कैंसर के लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इन्हें बताया गया की इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि सामान्य अच्छे स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार, पोषण, गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर, भारत में दो सबसे आम कैंसर, के बारे में जागरूकता में सुधार करना है।
महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना और परिवार में अन्य महिलाओं को भी पढ़ाना और उनकी बेटियों की जाँच करना है। लोगों को तंबाकू, गुटका, ध्रुमपान इत्यादि छोड़ दें से बचें ताकि मुंह में परेशानीन हो।
सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर उचित मदद कर सकें।
शिविर में अजय श्रीवास्तव, गुंजन पांडेय, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, सविता, नारद, संजय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य बहुत सराहनीय रहा।
Dec 22 2023, 17:44