कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर। राजकीय कृषि विद्यालय के विभिन्न कार्यालय व क्षेत्र वासियों के निवास के बीचो-बीच कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जाने से यहां के स्थानीय लोगों में काफी रोज व्याप्त है। बता दें कि राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा, क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, ब्लॉक एवं सेमरा नंबर एक के समस्त निवासियों के रहने वाले स्थान के बीचो-बीच कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जाने का कार्य शुरू हो गया है।
यह कूड़ा निस्तारण केंद्र घनी आबादी के बीच होने से आने वाले समय मे यहां के लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसमें स्थानीय लोगों को अभी से विभिन्न प्रकार की बीमारियों व दुर्गंध आदि का डर सताने लगा है।
जिसको लेकर शुक्रवार को स्थानी लोगों ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे को ज्ञापन सौंपकर कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण राजकीय कृषि विद्यालय चारगांव की भूमि से हटकर कहीं और निर्माण करने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी बताया है कि एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार आबादी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण केंद्र नहीं होना चाहिए।
इस मौके पर अमित श्रीवास्तव सोनू पांडे राजेश श्रीवास्तव रमन दुबे रंजय राय विनय यादव गौरव मिश्रा अनिल जनार्दन प्रजापति सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Dec 22 2023, 17:35